नई दिल्ली : चुनावों के मुहाने पर खड़े असम के दौरे से एक दिन पहले रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस पूर्वोत्तर राज्य में जाना हमेशा खास होता है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'असम जाना हमेशा खास होता है. एक बार फिर असम के लोगों के साथ मुझे धेमाजी में रूबरू होने का मौका मिल रहा है. इस सार्वजनिक कार्यक्रम में कई विकास कार्यों का शुभारंभ भी किया जाएगा.'
यात्रा के दौरान मोदी सोमवार को तेल और गैस के अहम प्रोजेक्ट देश को समर्पित करेंगे, साथ ही युवाओं को नए मौके देने के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री सुबह 11.30 बजे सिलापथार में आयोजित एक कार्यक्रम में इंडियन ऑयल की बोंगाईगांव रिफाइनरी में इंडमैक्स यूनिट, मधुबन, डिब्रूगढ़ में ऑयल इंडिया लिमिटेड के सेकेंडरी टैंक फार्म और तिनसुकिया के हेबेडा गांव में गैस कंप्रेसर स्टेशन देश को समर्पित करेंगे. साथ ही धेमाजी इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन करेंगे और सुआलूची इंजीनियरिंग कॉलेज की आधारशिला रखेंगे.
-
It is always special to be in Assam. Tomorrow, 22nd February, I will once again have the opportunity to interact with the people of Assam at a public meeting in Dhemaji. At the programme, various development works will be launched. https://t.co/ahylOUPRKD
— Narendra Modi (@narendramodi) February 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">It is always special to be in Assam. Tomorrow, 22nd February, I will once again have the opportunity to interact with the people of Assam at a public meeting in Dhemaji. At the programme, various development works will be launched. https://t.co/ahylOUPRKD
— Narendra Modi (@narendramodi) February 21, 2021It is always special to be in Assam. Tomorrow, 22nd February, I will once again have the opportunity to interact with the people of Assam at a public meeting in Dhemaji. At the programme, various development works will be launched. https://t.co/ahylOUPRKD
— Narendra Modi (@narendramodi) February 21, 2021
पढ़ेंः पीएम मोदी ने भारत को दुनिया के सामने मिसाल के रूप में पेश किया : भाजपा
276 बीघा जमीन पर करीब 45 करोड़ रुपये की लागत से बना धेमाजी इंजीनियरिंग कॉलेज राज्य का सातवां सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज है. यहां सिविल, मैकेनिकल और कंप्यूटर साइंस स्ट्रीम में बी.टेक कोर्स संचालित होंगे.