ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड CM तीरथ रावत को टक्कर देंगे 'आप' के कर्नल कोठियाल, जानें, गंगोत्री सीट का चुनावी समीकरण

author img

By

Published : Jul 1, 2021, 4:55 PM IST

Updated : Jul 1, 2021, 7:27 PM IST

उत्तराखंड की पौड़ी लोकसभा सीट से सांसद और प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) के खिलाफ गंगोत्री सीट पर संभावित उपचुनाव में 'आप' के रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल (Ajay Kothiyal) चुनाव लड़ेंगे. आम आदमी पार्टी (AAP uttarakhand ) इसका ऐलान कर चुकी है.

Uttarakhand by election
उत्तराखंड उपचुनाव

नई दिल्ली/देहरादून। मार्च 2021 में उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री बने तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) को 9 सितम्बर तक राज्य विधानसभा का सदस्य बनना है. इसके लिए राज्य में चुनावी सुगबुगाहट तेज हो गई है. विधानसभा चुनाव 2022 में उत्तराखंड की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस उपचुनाव में सीएम रावत के खिलाफ रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल (Ajay Kothiyal) को चुनाव लड़ाने की घोषणा कर दी है. जानकारी के मुताबिक, सीएम रावत गंगोत्री विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं.

  • सीएम तीरथ का दिल्ली दौरा

विधानसभा उपचुनाव की चर्चाओं के बीच बुधवार को पार्टी हाईकमान ने सीएम तीरथ रावत को दिल्ली तलब किया. यहां सीएम रावत ने गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. इस मुलाकात को लेकर सीएम रावत ने कहा कि वह रामनगर चिंतन शिविर में पार्टी द्वारा तय की गई चुनावी रणनीति पर चर्चा के लिए दिल्ली गए थे. वहीं, उत्तराखंड में बीजेपी-कांग्रेस के साथ 'आप' का चुनावी मैदान में उतरने से यहां त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना हैं. हालांकि राजनीतिक गलियारों में यह भी चर्चा है कि उपचुनाव में अड़चन की स्थिति में राज्य में एक बार फिर नेतृत्व परिवर्तन हो सकता है.

  • आप को अजय कोठियाल से कितनी उम्मीदें

अजय कोठियाल के चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने उन्हें बधाई देते हुए कहा है, "कर्नल साहिब, शुभकामनाएं, आपने फौज में अपनी जान की बाजी लगाकर देश की रक्षा की. अब उत्तराखंड आपकी ओर देख रहा है. यहां की भ्रष्ट राजनीति भी साफ करनी है." 20 अप्रैल को आप में शामिल कोठियाल ने कहा, "पांच वर्षों में बीजेपी ने उत्तराखंड को बर्बाद कर दिया. मैं सौभाग्यशाली हूं कि मेरी पार्टी ने मुझे सीएम तीरथ सिंह रावत के सामने गंगोत्री उपचुनाव लड़ने का मौका दिया है. मैं गंगोत्री के कई गांवों में गया. लोग बहुत दुखी हैं. मुझे विश्वास है कि इस बार जनता की जीत होगी."

  • कर्नल साहिब, शुभकामनाएँ।

    आपने फ़ौज में अपनी जान की बाज़ी लगाकर देश की रक्षा की। अब उत्तराखंड आपकी ओर देख रहा है। यहाँ की भ्रष्ट राजनीति भी साफ़ करनी है। https://t.co/jJr7gn78Iv

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • अपनी दावेदारी पर बोले अजय कोठियाल

अजय कोठियाल ने कहा कि उत्तराखंड नवनिर्माण का आम आदमी पार्टी ने एक संकल्प लिया है. अगर गंगोत्री से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत विधानसभा का चुनाव लड़ते हैं तो अजय कोठियाल उनके खिलाफ इस चुनाव में खड़े होंगे. उन्होंने आगे कहा कि वह पूरे उत्तराखंड को एक संदेश देना चाहते हैं. हम गंगोत्री के इलाकों और अन्य पहाड़ी इलाकों का लगातार दौरा कर रहे हैं, लोग हमें उम्मीदों से देख रहे हैं. हम यकीन दिलाते हैं जो नवनिर्माण का हमने संकल्प लिया है उसे हम पूरा करेंगे.

रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल
  • बीजेपी विधायक ने निधन के बाद खाली है गंगोत्री विधानसभा सीट

गंगोत्री विधानसभा से बीजेपी विधायक गोपाल रावत ने निधन के बाद यह सीट खाली है. अगर राज्य में 2022 विधानसभा चुनाव से पहले उपचुनाव हुए तो सीएम तीरथ रावत यहां चुनाव लड़ सकते हैं.

  • कांग्रेस से पूर्व MLA सजवाण हो सकते हैं संभावित उम्मीदवार

उत्तराखंड में इस वक्त 2 विधानसभा सीटें खाली हैं. गंगोत्री सीट के बाद कांग्रेस नेता इंदिरा हृदयेश (Indira Hridayesh) के निधन होने पर हल्द्वानी विधानसभा सीट भी खाली हो गई है. गंगोत्री सीट पर संभावित उपचुनाव से पहले कांग्रेस के पूर्व विधायक विजय पाल सजवाण ने चारधाम देवस्थानम बार्ड (Uttarakhand Char Dham Devasthanam Management Board) का विरोध कर रहे तीर्थ पुरोहितों को अपना समर्थन देकर सियासी पारा बढ़ा दिया है. जानकारी के मुताबिक, उपचुनाव होने पर इस सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार सजवाण हो सकते हैं.

नई दिल्ली/देहरादून। मार्च 2021 में उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री बने तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) को 9 सितम्बर तक राज्य विधानसभा का सदस्य बनना है. इसके लिए राज्य में चुनावी सुगबुगाहट तेज हो गई है. विधानसभा चुनाव 2022 में उत्तराखंड की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस उपचुनाव में सीएम रावत के खिलाफ रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल (Ajay Kothiyal) को चुनाव लड़ाने की घोषणा कर दी है. जानकारी के मुताबिक, सीएम रावत गंगोत्री विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं.

  • सीएम तीरथ का दिल्ली दौरा

विधानसभा उपचुनाव की चर्चाओं के बीच बुधवार को पार्टी हाईकमान ने सीएम तीरथ रावत को दिल्ली तलब किया. यहां सीएम रावत ने गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. इस मुलाकात को लेकर सीएम रावत ने कहा कि वह रामनगर चिंतन शिविर में पार्टी द्वारा तय की गई चुनावी रणनीति पर चर्चा के लिए दिल्ली गए थे. वहीं, उत्तराखंड में बीजेपी-कांग्रेस के साथ 'आप' का चुनावी मैदान में उतरने से यहां त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना हैं. हालांकि राजनीतिक गलियारों में यह भी चर्चा है कि उपचुनाव में अड़चन की स्थिति में राज्य में एक बार फिर नेतृत्व परिवर्तन हो सकता है.

  • आप को अजय कोठियाल से कितनी उम्मीदें

अजय कोठियाल के चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने उन्हें बधाई देते हुए कहा है, "कर्नल साहिब, शुभकामनाएं, आपने फौज में अपनी जान की बाजी लगाकर देश की रक्षा की. अब उत्तराखंड आपकी ओर देख रहा है. यहां की भ्रष्ट राजनीति भी साफ करनी है." 20 अप्रैल को आप में शामिल कोठियाल ने कहा, "पांच वर्षों में बीजेपी ने उत्तराखंड को बर्बाद कर दिया. मैं सौभाग्यशाली हूं कि मेरी पार्टी ने मुझे सीएम तीरथ सिंह रावत के सामने गंगोत्री उपचुनाव लड़ने का मौका दिया है. मैं गंगोत्री के कई गांवों में गया. लोग बहुत दुखी हैं. मुझे विश्वास है कि इस बार जनता की जीत होगी."

  • कर्नल साहिब, शुभकामनाएँ।

    आपने फ़ौज में अपनी जान की बाज़ी लगाकर देश की रक्षा की। अब उत्तराखंड आपकी ओर देख रहा है। यहाँ की भ्रष्ट राजनीति भी साफ़ करनी है। https://t.co/jJr7gn78Iv

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • अपनी दावेदारी पर बोले अजय कोठियाल

अजय कोठियाल ने कहा कि उत्तराखंड नवनिर्माण का आम आदमी पार्टी ने एक संकल्प लिया है. अगर गंगोत्री से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत विधानसभा का चुनाव लड़ते हैं तो अजय कोठियाल उनके खिलाफ इस चुनाव में खड़े होंगे. उन्होंने आगे कहा कि वह पूरे उत्तराखंड को एक संदेश देना चाहते हैं. हम गंगोत्री के इलाकों और अन्य पहाड़ी इलाकों का लगातार दौरा कर रहे हैं, लोग हमें उम्मीदों से देख रहे हैं. हम यकीन दिलाते हैं जो नवनिर्माण का हमने संकल्प लिया है उसे हम पूरा करेंगे.

रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल
  • बीजेपी विधायक ने निधन के बाद खाली है गंगोत्री विधानसभा सीट

गंगोत्री विधानसभा से बीजेपी विधायक गोपाल रावत ने निधन के बाद यह सीट खाली है. अगर राज्य में 2022 विधानसभा चुनाव से पहले उपचुनाव हुए तो सीएम तीरथ रावत यहां चुनाव लड़ सकते हैं.

  • कांग्रेस से पूर्व MLA सजवाण हो सकते हैं संभावित उम्मीदवार

उत्तराखंड में इस वक्त 2 विधानसभा सीटें खाली हैं. गंगोत्री सीट के बाद कांग्रेस नेता इंदिरा हृदयेश (Indira Hridayesh) के निधन होने पर हल्द्वानी विधानसभा सीट भी खाली हो गई है. गंगोत्री सीट पर संभावित उपचुनाव से पहले कांग्रेस के पूर्व विधायक विजय पाल सजवाण ने चारधाम देवस्थानम बार्ड (Uttarakhand Char Dham Devasthanam Management Board) का विरोध कर रहे तीर्थ पुरोहितों को अपना समर्थन देकर सियासी पारा बढ़ा दिया है. जानकारी के मुताबिक, उपचुनाव होने पर इस सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार सजवाण हो सकते हैं.

Last Updated : Jul 1, 2021, 7:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.