ETV Bharat / bharat

Accident in Sangrur: संगरूर में पिकअप और बस के बीच भिड़ंत, 4 की मौत, 21 गंभीर - PRTC

पंजाब के संगरूर में पिकअप के बस से टकरा जाने से चार लोगों की मौत हो गई और 21 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा कोहरे की वजह से हुआ. पढ़िए पूरी खबर...

Collision between pickup and bus in Sangrur
संगरूर में पिकअप और बस के बीच भिड़ंत
author img

By

Published : Feb 19, 2023, 4:58 PM IST

Updated : Feb 19, 2023, 7:47 PM IST

देखें वीडियो

संगरूर (पंजाब) : पंजाब के संगरूर में रविवार को पिकअप की सरकारी बस से भिड़ंत हो गई. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 21 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा संगरूर-पटियाला नेशनल हाइवे पर सुनाम के कलौदी बस स्टैंड के पास हुआ. मृतकों में एक बच्ची भी शामिल है. मृतक मोगा जिले के बधनी कलां के बताए गए हैं.

बताया जाता है कि घने कोहरे के कारण पीआरटीसी की बस और पिकअप के बीच टक्कर हो गई. पिकअप सवार पटियाला स्थित काली माता मंदिर में पूजा-अर्चना कर वापस लौट रहे थे. हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई. घटना के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस से उन्हें सिविल अस्पताल संगरूर पहुंचाया. घायलों में तीन माह की लड़की शामिल है. वहीं चिकित्सकों ने चार लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए राजिंदरा अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

इस संबंध में सिविल अस्पताल में इलाज करा रहे मुख्तियार सिंह ने बताया कि वह पटियाला के श्री काली देवी मंदिर में पूजा-अर्चना कर पिकअप से घर लौट रहे थे. जब उनकी गाड़ी कलौदी गांव के पास पहुंची तो घने कोहरे की वजह से उसने यात्रियों को लेने के रुकी बस को टक्कर मार दी. उन्होंने कहा कि पिकअप चालक के दोनों पैर टूट गए हैं. वहीं सिविल अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है कि हादसे की सुबह सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई करते हुए घायलों को एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल पहुंचने पर एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी. संगरूर की एसडीएम नवरीत कौर ने सिविल अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल चाल जानने के साथ ही चिकित्सा सुविधाओं के बारे में जानकारी ली.

ये भी पढ़ें - MP: छिंदवाड़ा में श्रद्धालुओं से भरा पिकअप खाई में गिरा, 4 की मौत, कई घायल

देखें वीडियो

संगरूर (पंजाब) : पंजाब के संगरूर में रविवार को पिकअप की सरकारी बस से भिड़ंत हो गई. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 21 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा संगरूर-पटियाला नेशनल हाइवे पर सुनाम के कलौदी बस स्टैंड के पास हुआ. मृतकों में एक बच्ची भी शामिल है. मृतक मोगा जिले के बधनी कलां के बताए गए हैं.

बताया जाता है कि घने कोहरे के कारण पीआरटीसी की बस और पिकअप के बीच टक्कर हो गई. पिकअप सवार पटियाला स्थित काली माता मंदिर में पूजा-अर्चना कर वापस लौट रहे थे. हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई. घटना के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस से उन्हें सिविल अस्पताल संगरूर पहुंचाया. घायलों में तीन माह की लड़की शामिल है. वहीं चिकित्सकों ने चार लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए राजिंदरा अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

इस संबंध में सिविल अस्पताल में इलाज करा रहे मुख्तियार सिंह ने बताया कि वह पटियाला के श्री काली देवी मंदिर में पूजा-अर्चना कर पिकअप से घर लौट रहे थे. जब उनकी गाड़ी कलौदी गांव के पास पहुंची तो घने कोहरे की वजह से उसने यात्रियों को लेने के रुकी बस को टक्कर मार दी. उन्होंने कहा कि पिकअप चालक के दोनों पैर टूट गए हैं. वहीं सिविल अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है कि हादसे की सुबह सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई करते हुए घायलों को एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल पहुंचने पर एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी. संगरूर की एसडीएम नवरीत कौर ने सिविल अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल चाल जानने के साथ ही चिकित्सा सुविधाओं के बारे में जानकारी ली.

ये भी पढ़ें - MP: छिंदवाड़ा में श्रद्धालुओं से भरा पिकअप खाई में गिरा, 4 की मौत, कई घायल

Last Updated : Feb 19, 2023, 7:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.