कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के रावतपुर थाना क्षेत्र के एक कॉलेज से मंगलवार को हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक अपनी पहचान छिपाकर कॉलेज की एक छात्रा से सरेराह छेड़छाड़ कर रहा था. छात्रा द्वारा विरोध करने पर मनचले ने उसका हाथ पकड़ लिया. छात्रा की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने मनचले युवक को दबोच लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी. इसके साथ ही मनचले युवक का सिर मुंडवाकर चौराहा बना दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
रावतपुर थाना क्षेत्र निवासी एक छात्रा एक इंटर कॉलेज की छात्रा है. बीते कई सप्ताह से एक मनचला छात्रा का पीछा कर रहा था. वह छात्रा को लगातार परेशान कर फब्तियां कस रहा था. युवक की इस हरकत से छात्रा परेशान हो गई. वहीं, मंगलवार को एक बार फिर मनचला छात्रा का पीछा कर फब्तियां कसते हुए उसका मोबाइल नंबर मांगने लगा. छात्रा द्वारा विरोध करने पर मनचला युवक उसका हाथ पकड़ कर छेड़छाड़ शुरू कर दी. छात्रा की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया. इसके साथ ही उसकी पिटाई शुरू कर दी. साथ ही आरोपी युवक का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया.
स्थानीय लोगों की पूछताछ में युवक ने अपना नाम राजा बताया. साथ ही पास के एक रेस्टोरेंट में जॉब करने की बात बताई. उसकी तलाशी के दौरान उसकी जेब से मोहम्मद आरिफ नाम की एक आईडी पाई गई. रेस्टोरेंट में स्थानीय लोगों ने बात की. रेस्टोरेंट संचालक ने बताया कि वह राजा नाम बताकर नौकरी कर रहा था. जबकि युवक मूलरूप से औरैया जिले के बिधूना थाना क्षेत्र के डीकनामऊ का रहने वाला है. छात्रा की मां ने आरोपी के खिलाफ रातवपुर थाने में तहरीर दी है. रावतपुर इंस्पेक्टर नीरज ओझा ने बताया कि छात्रा की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें- बरेली में फोन पर बात करते हुए घर से निकले किशोर का गला कटा शव तालाब के किनारे मिला