कोयंबटूर : तमिलनाडु के कोयंबटूर निगम के द्वारा एक ही कमरे में दो टॉयलेट सीट लगा दिए जाने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि अम्मान कुलम क्षेत्र में कोयंबटूर निगम द्वारा दो टॉयलेट शीट को एक ही कमरे में एक साथ लगा दिया गया है, इससे लोग हैरान हैं.
बता दें कि इससे पहले भी शौचालय में दरवाजा नहीं होता था, इस वजह से जनता के द्वारा उसका उपयोग नहीं किया जाता था. लेकिन अब उसके जीर्णोद्धार का काम चल रहा है. लेकिन दो टॉयलेट सीट के बीच में ना ही दीवार है और ना ही किसी तरह का पार्टीशन किया गया है.
इसको लेकर सामाजिक कार्यकर्ता ने कोयंबटूर निगम प्रशासन की कड़ी आलोचना की है, उनका कहना है कि जनता ऐसे में टॉयलेट का इस्तेमाल कैसे कर सकती है. उनका कहना है कि रखरखाव का काम पूरा होने के बाद भी जनता उनका उपयोग कैसे कर सकती है. इस संबंध में निगम आयुक्त से उचित जांच कराने का अनुरोध किया गया है. वहीं पूछा गया है कि क्या निगम के अन्य हिस्सों में भी इसी तरह के डिजाइन किए गए टॉयलेट बनाए गए हैं.
इस बीच टॉयलेट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. वहीं नागरिकों ने बिना दीवार के टॉयलेट सीट लगाने पर रोष जताते हुए इसकी निंदा की है. उनका कहना है कि निगम प्रशासन के द्वारा रखरखाव कार्यों के लिए टैक्स वसूला जाता है फिर इस तरह का काम किया गया है. हालांकि अभी तक इस मामले में निगम के अधिकारियों ने कोई जवाब नहीं दिया है.
ये भी पढ़ें - राजस्थानः झालावाड़ में बर्थडे के लिए बेची बकरी, मां ने मांगे पैसे तो सिर पर दे मारा हथौड़ा