ETV Bharat / bharat

अब बिजली घर के कबाड़ में मिली CM योगी और PM मोदी की तस्वीर, जांच के आदेश

मथुरा में मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की फोटो कचरे में डालकर ले जाने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक और ऐसा ही मामला सामने आया है. इस बार जिले के एक बिजली घर में सीएम और पीएम की फोटो कबाड़ में फेंकने की बात कही जा रही है.

etv bharat
कबाड़ में मिली CM योगी और PM मोदी की तस्वीर
author img

By

Published : Jul 25, 2022, 3:41 PM IST

मथुरा: हाल ही में कचरे के ठेले में सीएम योगी और पीएम मोदी की फोटो डालकर ले जाने का मामला सामने आया था. इस पर सफाईकर्मी पर कार्रवाई हुई थी. जिले से अब ऐसा ही एक और मामला सामने आया है. कोसीकला बिजली घर के बिजलीकर्मियों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें कबाड़ में फेंकने का आरोप लगा है. एक भाजपा कार्यकर्ता ने इसकी शिकायत ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से की है. फिलहाल बिजली घर के एसई ने मामले का संज्ञान लेकर अधीनस्थ अधिकारियों को फटकार लगाई है. इसके साथ ही उन्होंने दोबारा से नई फोटो लगवाई है.

दरअसल, कोसीकला में नंदगांव रोड स्थित बिजली घर में तैनात जेई और एसडीओ पर सीएस और पीएम की तस्वीरें ऑफिस से हटाकर कबाड़ में फेंकने का आरोप लगा है. यह आरोप भाजपा युवा मोर्चा के नगर उपाध्यक्ष लेखन पंडित ने लगाए हैं. भाजपा कार्यकर्ता लेखन पंडित ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री से की है. उन्होंने इसकी एक तस्वीर ऊर्जा मंत्री ऐके शर्मा को व्हाट्सएप के माध्यम से भेजा है. इस शिकायत के बाद से ही बिजली विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है.

मथुरा के कोसीकला बिजली घर का मामला.

यह भी पढ़ें- यूपी: कचरे में डालकर ले जा रहा था मोदी-योगी की फोटो, बर्खास्त सफाईकर्मी की सेवाएं बहाल

इधर मामले की जानकारी होते ही एसई प्रभाकर पांडेय जांच के लिए कोसीकला बिजली घर पहुंचे. आरोप है कि अधिकारियों को देख कार्यालय में तैनात बाबू ने आनन फानन मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की फोटो कार्यालय में लगवा दी. लेकिन पूर्व ऊर्जा मंत्री की फोटो विद्युत शटडाउन लेने वाले बॉक्स में रखी नजर आई. फिलहाल मौके पर पहुंचे एसई ने इस लापरवाही पर अधीनस्थ अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई. इसके साथ ही उन्होंने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मथुरा: हाल ही में कचरे के ठेले में सीएम योगी और पीएम मोदी की फोटो डालकर ले जाने का मामला सामने आया था. इस पर सफाईकर्मी पर कार्रवाई हुई थी. जिले से अब ऐसा ही एक और मामला सामने आया है. कोसीकला बिजली घर के बिजलीकर्मियों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें कबाड़ में फेंकने का आरोप लगा है. एक भाजपा कार्यकर्ता ने इसकी शिकायत ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से की है. फिलहाल बिजली घर के एसई ने मामले का संज्ञान लेकर अधीनस्थ अधिकारियों को फटकार लगाई है. इसके साथ ही उन्होंने दोबारा से नई फोटो लगवाई है.

दरअसल, कोसीकला में नंदगांव रोड स्थित बिजली घर में तैनात जेई और एसडीओ पर सीएस और पीएम की तस्वीरें ऑफिस से हटाकर कबाड़ में फेंकने का आरोप लगा है. यह आरोप भाजपा युवा मोर्चा के नगर उपाध्यक्ष लेखन पंडित ने लगाए हैं. भाजपा कार्यकर्ता लेखन पंडित ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री से की है. उन्होंने इसकी एक तस्वीर ऊर्जा मंत्री ऐके शर्मा को व्हाट्सएप के माध्यम से भेजा है. इस शिकायत के बाद से ही बिजली विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है.

मथुरा के कोसीकला बिजली घर का मामला.

यह भी पढ़ें- यूपी: कचरे में डालकर ले जा रहा था मोदी-योगी की फोटो, बर्खास्त सफाईकर्मी की सेवाएं बहाल

इधर मामले की जानकारी होते ही एसई प्रभाकर पांडेय जांच के लिए कोसीकला बिजली घर पहुंचे. आरोप है कि अधिकारियों को देख कार्यालय में तैनात बाबू ने आनन फानन मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की फोटो कार्यालय में लगवा दी. लेकिन पूर्व ऊर्जा मंत्री की फोटो विद्युत शटडाउन लेने वाले बॉक्स में रखी नजर आई. फिलहाल मौके पर पहुंचे एसई ने इस लापरवाही पर अधीनस्थ अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई. इसके साथ ही उन्होंने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.