ETV Bharat / bharat

सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- 1947 में मोदी जैसा नेतृत्व होता तो आज भारत विश्व की सबसे बड़ी ताकत होता - 1947 में मोदी जैसा नेतृत्व

सीएम योगी रविवार को सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन में शामिल हुए. सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने विपक्ष पर हमला बोला. योगी ने कहा कि भाजपा ने जो कहा वो करके दिखाया.

yogi
yogi
author img

By

Published : Nov 14, 2021, 3:07 PM IST

Updated : Nov 14, 2021, 3:20 PM IST

लखनऊ : राजधानी में रविवार को अटल बिहारी वाजपेयी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन में सीएम योगी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि सामाजिक जागरूकता जब किसी समाज में आती है और विकास के साथ राष्ट्र की चिंता करता है तो प्रगति करता है, लेकिन उसका दोहन किया तो कभी सफल नहीं हो सकता है. सीएम योगी ने कहा कि यह पहचान जो देश को मिली है इसलिए मिली क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को भारतीय दृष्टि दी. 1947 में भारत के पास इस प्रकार का यशस्वी नेतृत्व होता तो भारत दुनिया का सबसे समृद्ध, बड़ी सामरिक शक्ति और आर्थिक ताक़तवर देश होता.

उन्होंने कहा कि आपने अफगानिस्तान के बामियान में देखा होगा कि 20 वर्ष पहले अफगानिस्तान में तालिबानियों ने बुद्व की प्रतिमा को तोप लगाकर उड़ा दिया था, क्योंकि वो भारत की आत्मा को ठेस पहुंचाना चाहते थे, लेकिन वो भूल गए थे कि क्रिया की प्रतिक्रिया होती है. बाद में उसी तालिबान की कितनी दुर्दशा हुई, जब अमेरिका ने ड्रोन से उन पर हमला किया.

सीएम ने कहा कि देश के साथ कितना धोखा हुआ है कि जो चंद्रगुप्त मौर्य से हारा था, उस सिकंदर को महान बता दिया गया. फिर भी इतिहासकार इस पर मौन साधे हुए हैं. उन्होंने कहा कि 2014 से पहले आवास योजना का लाभ चेहरा देखकर मिलता था. सत्ता से संबंधित हैं, विधायक आपकी जाति का है तो ही उसका लाभ मिलता था, लेकिन आज बड़ी संख्या में गरीबों को बिना भेदभाव के आवास दिया जा रहा है.

सीएम योगी ने कहा कि भाजपा ने जो कहा वो करके दिखाया है. उन्होंने कहा कि कश्मीर से धारा 370 हटाने को कहा था, हटा दिया. अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने की बात कही थी, आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. आज भी हमारे देश में बहुत से लोग हैं जो तालिबान का समर्थन कर रहे हैं. तालिबान का समर्थन करने का मतलब महिलाओं का अपमान है, भगवान बुद्ध का अपमान है. ऐसे लोगों से सतर्क रहने ही जरूरत है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो लोग तालिबान का समर्थन करते हैं, वो मानवता विरोधी शक्तियों को समर्थन करने वाले हैं. हमें इससे सावधान रहना होगा. महात्मा बुद्ध से जुड़े अधिकतर स्थान उत्तर प्रदेश में हैं. कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट भगवान बुद्ध के नाम पर रखा गया. उन्होंने कहा कि अपने आत्मगौरव से हीन समाज कभी प्रगति नहीं कर सकता. हमें इसपर कार्य करना होगा.

उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास मुद्दा नहीं है, वो सरदार पटेल का अपमान करके, जिन्ना का समर्थन करते हैं. सरदार पटेल न होते तो भारत की परिकल्पना क्या होती. सीएम ने कहा कि जूनागढ़ और हैदराबाद रियासत भारत में शामिल नहीं होना चाहते थे. सरदार पटेल ने कहा कि बात मनवाने के लिए उंगली टेढ़ी भी कर सकते हैं और फिट जूनागढ़ का नवाब भाग खड़ा हुआ.

सीएम योगी ने कहा कि सरदार पटेल राष्ट्रनायक हैं, जिन्ना राष्ट्रद्रोही हैं. जो लोग जिन्ना का समर्थन कर रहे हैं, वो तालिबान के समर्थक हैं. मुख्यमंत्री ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर उनपर हमला बोला.

पढ़ेंः कुशीनगर में योगी और मोदी पर अखिलेश ने बोला हमला, बताया बीजेपी के लिए 'जेम' का मतलब

लखनऊ : राजधानी में रविवार को अटल बिहारी वाजपेयी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन में सीएम योगी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि सामाजिक जागरूकता जब किसी समाज में आती है और विकास के साथ राष्ट्र की चिंता करता है तो प्रगति करता है, लेकिन उसका दोहन किया तो कभी सफल नहीं हो सकता है. सीएम योगी ने कहा कि यह पहचान जो देश को मिली है इसलिए मिली क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को भारतीय दृष्टि दी. 1947 में भारत के पास इस प्रकार का यशस्वी नेतृत्व होता तो भारत दुनिया का सबसे समृद्ध, बड़ी सामरिक शक्ति और आर्थिक ताक़तवर देश होता.

उन्होंने कहा कि आपने अफगानिस्तान के बामियान में देखा होगा कि 20 वर्ष पहले अफगानिस्तान में तालिबानियों ने बुद्व की प्रतिमा को तोप लगाकर उड़ा दिया था, क्योंकि वो भारत की आत्मा को ठेस पहुंचाना चाहते थे, लेकिन वो भूल गए थे कि क्रिया की प्रतिक्रिया होती है. बाद में उसी तालिबान की कितनी दुर्दशा हुई, जब अमेरिका ने ड्रोन से उन पर हमला किया.

सीएम ने कहा कि देश के साथ कितना धोखा हुआ है कि जो चंद्रगुप्त मौर्य से हारा था, उस सिकंदर को महान बता दिया गया. फिर भी इतिहासकार इस पर मौन साधे हुए हैं. उन्होंने कहा कि 2014 से पहले आवास योजना का लाभ चेहरा देखकर मिलता था. सत्ता से संबंधित हैं, विधायक आपकी जाति का है तो ही उसका लाभ मिलता था, लेकिन आज बड़ी संख्या में गरीबों को बिना भेदभाव के आवास दिया जा रहा है.

सीएम योगी ने कहा कि भाजपा ने जो कहा वो करके दिखाया है. उन्होंने कहा कि कश्मीर से धारा 370 हटाने को कहा था, हटा दिया. अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने की बात कही थी, आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. आज भी हमारे देश में बहुत से लोग हैं जो तालिबान का समर्थन कर रहे हैं. तालिबान का समर्थन करने का मतलब महिलाओं का अपमान है, भगवान बुद्ध का अपमान है. ऐसे लोगों से सतर्क रहने ही जरूरत है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो लोग तालिबान का समर्थन करते हैं, वो मानवता विरोधी शक्तियों को समर्थन करने वाले हैं. हमें इससे सावधान रहना होगा. महात्मा बुद्ध से जुड़े अधिकतर स्थान उत्तर प्रदेश में हैं. कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट भगवान बुद्ध के नाम पर रखा गया. उन्होंने कहा कि अपने आत्मगौरव से हीन समाज कभी प्रगति नहीं कर सकता. हमें इसपर कार्य करना होगा.

उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास मुद्दा नहीं है, वो सरदार पटेल का अपमान करके, जिन्ना का समर्थन करते हैं. सरदार पटेल न होते तो भारत की परिकल्पना क्या होती. सीएम ने कहा कि जूनागढ़ और हैदराबाद रियासत भारत में शामिल नहीं होना चाहते थे. सरदार पटेल ने कहा कि बात मनवाने के लिए उंगली टेढ़ी भी कर सकते हैं और फिट जूनागढ़ का नवाब भाग खड़ा हुआ.

सीएम योगी ने कहा कि सरदार पटेल राष्ट्रनायक हैं, जिन्ना राष्ट्रद्रोही हैं. जो लोग जिन्ना का समर्थन कर रहे हैं, वो तालिबान के समर्थक हैं. मुख्यमंत्री ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर उनपर हमला बोला.

पढ़ेंः कुशीनगर में योगी और मोदी पर अखिलेश ने बोला हमला, बताया बीजेपी के लिए 'जेम' का मतलब

Last Updated : Nov 14, 2021, 3:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.