लखनऊ: स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी पुलिस कंट्रोल रूम 112 के व्हाट्सएप पर दी गयी है. ऑपरेशन कमांडर 112 ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. सुशांत गोल्फ सिटी इंस्पेक्टर के मुताबिक, जिस नम्बर से मैसज भेजा गया है, उसकी डिटेल मंगवाई जा रही है.
प्रभारी निरीक्षक सुशांत गोल्फ सिटी इंस्पेक्टर सिटी शैलेंद्र गिरी के मुताबिक 2 अगस्त की शाम यूपी 112 के सोशल मीडिया के वाट्सएप नंबर पर एक नंबर से शाहिद खान नामक युवक द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 3 दिन के अंदर बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. ऑपरेशन कमांडर सुभाष कुमार ने इसकी जानकारी संप्रेक्षण अधिकारी अंकिता दुबे को दी. इसके बाद उच्चाधिकारियों को जानकारी देकर तहरीर दी गई. सुभाष कुमार ने 2 अगस्त को दी तहरीर में आरोप लगाया कि यूपी 112 मुख्यालय के व्हाट्सएप नंबर पर एक मैसेज आया, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व पीएम मोदी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप