ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड : शहीद मनदीप सिंह नेगी का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, सीएम ने श्रद्धांजलि - मनदीप सिंह नेगी

उत्तराखंड के पौड़ी जनपद में सतपुली के रहने वाले 23 वर्षीय मनदीप सिंह नेगी जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में बिजली गिरने से शहीद हो गए. मनदीप 11वीं गढ़वाल राइफल में तैनात थे.

शहीद मनदीप सिंह नेगी का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
शहीद मनदीप सिंह नेगी का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
author img

By

Published : Jun 27, 2021, 3:18 PM IST

देहरादून : जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में बिजली गिरने से 23 वर्षीय जवान मनदीप सिंह नेगी शहीद हो गए . वह 11वीं गढ़वाल राइफल में तैनात थे. रविवार को उनका पार्थिव शरीर जैसे ही उनके गांव पहुंचा, पूरा माहौल गमगीन हो गया. इस दौरान शहीद मनदीप के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लिपटा देख हर किसी की आंखें नम हो गईं.

इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. वहीं, तीरथ सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और शासकीय प्रवक्ता मंत्री सुबोध उनियाल ने मनदीप को श्रद्धांजलि दी.

शहीद मनदीप का पैतृक घाट पर सैन्य और राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. वहीं मनदीप की मां को सीएम तीरथ सिंह ढांढस बधाया, लेकिन बेटे को तिरंगे से लिपटा देख वो बदहवास हो गई.

शहीद मनदीप सिंह नेगी का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

मनदीप अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे. मनदीप के घर में उनके शादी की तैयारी चल रही थी, माता, पिता कोई शुभ मुहूर्त देखकर मनदीप की शादी करने वाले थे. बेटे की पार्थिव शरीर को देख मां बदहवास हो गई और पिता सत्यपाल सिंह की आंखें पथरा गई. इस गमगीन महौल में लोग परिवारजनों को ढांढस बधाते दिखे, लेकिन उनकी आंखों से भी अश्रु धारा बह रही थी.

पढ़ें - जम्मू हवाईअड्डे के तकनीकी क्षेत्र में दो विस्फोट, ड्रोन से किया गया था हमला

गौर हो कि, 25 जून को पौड़ी जनपद में सतपुली के रहने वाले 23 वर्षीय मनदीप सिंह नेगी जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में बिजली गिरने से मौत हो गई थी . मनदीप 11वीं गढ़वाल राइफल में तैनात थे.

देहरादून : जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में बिजली गिरने से 23 वर्षीय जवान मनदीप सिंह नेगी शहीद हो गए . वह 11वीं गढ़वाल राइफल में तैनात थे. रविवार को उनका पार्थिव शरीर जैसे ही उनके गांव पहुंचा, पूरा माहौल गमगीन हो गया. इस दौरान शहीद मनदीप के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लिपटा देख हर किसी की आंखें नम हो गईं.

इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. वहीं, तीरथ सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और शासकीय प्रवक्ता मंत्री सुबोध उनियाल ने मनदीप को श्रद्धांजलि दी.

शहीद मनदीप का पैतृक घाट पर सैन्य और राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. वहीं मनदीप की मां को सीएम तीरथ सिंह ढांढस बधाया, लेकिन बेटे को तिरंगे से लिपटा देख वो बदहवास हो गई.

शहीद मनदीप सिंह नेगी का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

मनदीप अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे. मनदीप के घर में उनके शादी की तैयारी चल रही थी, माता, पिता कोई शुभ मुहूर्त देखकर मनदीप की शादी करने वाले थे. बेटे की पार्थिव शरीर को देख मां बदहवास हो गई और पिता सत्यपाल सिंह की आंखें पथरा गई. इस गमगीन महौल में लोग परिवारजनों को ढांढस बधाते दिखे, लेकिन उनकी आंखों से भी अश्रु धारा बह रही थी.

पढ़ें - जम्मू हवाईअड्डे के तकनीकी क्षेत्र में दो विस्फोट, ड्रोन से किया गया था हमला

गौर हो कि, 25 जून को पौड़ी जनपद में सतपुली के रहने वाले 23 वर्षीय मनदीप सिंह नेगी जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में बिजली गिरने से मौत हो गई थी . मनदीप 11वीं गढ़वाल राइफल में तैनात थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.