चेन्नई : तमिलनाडु में ऑनलाइन कक्षाओं के दौरान छात्राओं के यौन उत्पीड़न का मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने बुधवार को अधिकारियों को निर्देश जारी किया कि डिजिटल तरीके से पढ़ाई पर निगरानी रखी जाए.
उन्होंने संबंधित स्कूल प्रबंधन द्वारा ऑनलाइन कक्षाओं की रिकॉर्डिंग का भी निर्देश दिया.
स्टालिन ने यहां एक प्रतिष्ठित सीबीएसई स्कूल की छात्राओं को अभद्र संदेश भेजकर कथित रूप से यौन उत्पीड़न करने के मामले में एक शिक्षक की गिरफ्तारी के मद्देनजर समीक्षा बैठक की.
पढ़ें - IMA ने PM काे लिखा पत्र, बाबा रामदेव के खिलाफ हो देशद्रोह के तहत कार्रवाई