शिमला: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण आई आपदा में फंसे लोगों और पर्यटकों को निकालने का रेस्क्यू अभियान पूरा हो गया है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि प्रसासन ने लगभग 70 हजार पर्यटकों को सुरक्षित निकाल कर उनको अपने घर रवाना कर दिया है. अब लगभग 500 पर्यटक ही हिमाचल प्रदेश में स्वेच्छा से रुके हुए है. उन्हें खाने पीने और अन्य जरूरी चीजों उपलब्ध करवाई जा रही हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा सभी पर्यटकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए बड़े पैमाने पर बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में बचाव कार्य आरंभ किए गए और इनको सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है. उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश से लगभग 15,000 गाड़ियों को सुरक्षित वापस भेजा गया है. 80 प्रतिशत आपदा प्रभावित क्षेत्रों में बिजली, पानी और मोबाइल सेवाओं को आंशिक रूप से बहाल कर दिया गया है.
-
The work of evacuating the stranded people in Himachal Pradesh has been completed. About 70,000 tourists have been safely evacuated and now only about 500 tourists have voluntarily stayed back. About 15,000 vehicles have been pulled out and electricity, water and mobile services…
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) July 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">The work of evacuating the stranded people in Himachal Pradesh has been completed. About 70,000 tourists have been safely evacuated and now only about 500 tourists have voluntarily stayed back. About 15,000 vehicles have been pulled out and electricity, water and mobile services…
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) July 15, 2023The work of evacuating the stranded people in Himachal Pradesh has been completed. About 70,000 tourists have been safely evacuated and now only about 500 tourists have voluntarily stayed back. About 15,000 vehicles have been pulled out and electricity, water and mobile services…
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) July 15, 2023
मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा बचे हुए क्षेत्रों में आवश्यक सेवाओं को जल्द से जल्द बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की विभिन्न एजेंसियों, एनडीआरएफ, सेना आदि द्वारा इस आपदा में राहत एवं बचाव कार्यों को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए उनके प्रयासों की प्रशंसा भी की.
सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा आपदा बहुत बड़ी है और बाढ़ से राज्य में लगभग ₹8000 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है. राज्य के लोग इसका मजबूती के साथ सामना कर रहे हैं. राज्य सरकार पूरी तरह से उनके साथ खड़ी है. उन्होंने आग्रह किया कि केंद्र सरकार को भी राज्य सरकार की उदारता के साथ मदद करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: Himachal Disaster Relief Fund: हिमाचल में आपदा कोष का गठन, सीएम सुक्खू ने की सभी से सहयोग की अपील