भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुजरात दौरे पर हैं. वे गुजरात चुनावों में BJP प्रत्याशियों के समर्थन में सभाएं कर रहे हैं. सीएम 10 घंटे में चार सभाएं करेंगे और देर रात भोपाल वापस लौटेंगे. भुजपुरा विधानसभा में हुई सभा में मंच से गरजते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी पर जनकर निशाना साधा. उन्होंने पीएम मोदी को गुजरात को नर्मदा का पानी पहुचाने वाला भागीरथ बताया और विरोधियों को गुजरात की जनता को झूठे सपने दिखाने वाला छलिया करार दिया है.उन्होंने केजरीवाल को बबूल का पेड़ और राहुल गांधी को भी खरपतवार बताया है.
शिवराज की शुक्रवार को 4 सभाएं: सीएम शिवराज की शुक्रवार को गुजरात में बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में 4 सभाएं हैं. जिसमें मांडवी, अबडासा जिला कच्छ, मोरबी और भावनगर पश्चिम विधानसभा में हैं. इसके बाद रात 11 बजे वापस भोपाल पहुंचेंगे. सीएम शिवराज सिंह चौहान ही नहीं एमपी के कई मंत्री और नेता गुजरात में डेरा डाले हुए हैं. इन नेताओं को विधानसभाओं के प्रभार के अलावा चुनावी मैनेजमेंट की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है. 'आप' से मिल रही कड़ी चुनौती के चलते बीजेपी ने गुजरात चुनाव में जीत हासिल करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है.
गुजरात दौरे पर CM शिवराज, दांडी यात्रा में होंगे शामिल
भागीरथ हैं नरेंद्र मोदी: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें गुजरात का भागीरथ भी बताया. सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश से बहने वाली नर्मदा नदी का पानी आज कच्छ के गांवों तक पहुंच रहा है. पाइपलाइन के जरिए लोगों को नर्मदा का पानी उपलब्ध करा रहे नरेंद्र भाई मोदी भागीरथ हैं. वे मेहनती और कुशल शासक हैं जिन्होंने अपने श्रम से सूरत शहर में हुए महाविनाश के बाद सूरत की सूरत ही बदल दी है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए शिवराज सिंह ने उन्हें गुजरात के लोगों को झूठे सपने दिखाना वाला छलिया करार दिया.
-
मा.श्री @narendramodi जी कल्प वृक्ष हैं, जो जरूरत है, वही मिलेगा और केजरीवाल बबूल का पेड़ हैं, केवल कांटे ही चुभेंगे। राहुल गांधी खर पतवार हैं, ये फसल ही खराब कर देंगे।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 18, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
गुजरात के मांडवी विधानसभा में आयोजित जनसभा में सहभागिता की। https://t.co/HTgqZPVGRU
#BJP4Gujarat https://t.co/3YeFPvkEUn pic.twitter.com/Pibdp0xmby
">मा.श्री @narendramodi जी कल्प वृक्ष हैं, जो जरूरत है, वही मिलेगा और केजरीवाल बबूल का पेड़ हैं, केवल कांटे ही चुभेंगे। राहुल गांधी खर पतवार हैं, ये फसल ही खराब कर देंगे।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 18, 2022
गुजरात के मांडवी विधानसभा में आयोजित जनसभा में सहभागिता की। https://t.co/HTgqZPVGRU
#BJP4Gujarat https://t.co/3YeFPvkEUn pic.twitter.com/Pibdp0xmbyमा.श्री @narendramodi जी कल्प वृक्ष हैं, जो जरूरत है, वही मिलेगा और केजरीवाल बबूल का पेड़ हैं, केवल कांटे ही चुभेंगे। राहुल गांधी खर पतवार हैं, ये फसल ही खराब कर देंगे।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 18, 2022
गुजरात के मांडवी विधानसभा में आयोजित जनसभा में सहभागिता की। https://t.co/HTgqZPVGRU
#BJP4Gujarat https://t.co/3YeFPvkEUn pic.twitter.com/Pibdp0xmby
तुष्टीकरण की राजनीति कर रही हैं कांग्रेस और 'आप': सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक चुनावी सभा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी को कल्पवृक्ष बताते हुए कहा कि उनसे देशहित में जो मांगो वो मिलेगा, लेकिन बबूल के पेड़ जैसी केजरीवाल में केवल कांटे मिलेंगे. राहुल गांधी को खरपतवार बताते हुए शिवराज ने कहा खरपतवार तो फसल ही खराब कर देते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस और आप दोनों पार्टियां तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है जो देश का अमन छीन रही हैं. गुजरात चुनाव प्रचार अपने अंतिम चरण हैं यहां पहले चरण में 1 दिसंबर को दूसरे चरण के लिए 5 दिसंबर को वोट डाले जाने हैं. इसलिए पार्टी ने बीजेपी के तमाम सीनियर लोकप्रिय नेताओं ने गुजरात में प्रचार का जिम्मा संभाल रखा है.