भोपाल : मध्य प्रदेश के उपचुनाव में अब महंगाई के साथ पुराने वीडियों को मोर्फ करके वायरल किया जा रहा है. वीडियो में सीएम शिवराज और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा महंगाई डायन खाय जात है को गाते और झूमते नजर आ रहे हैं. इसे कांग्रेस के कद्दावर नेता अपने सोशल वीडियो प्लेटफॉर्म पर शेयर करके सरकार पर निशाना साध रहे हैं. मगर क्या वाकई शिवराज और उनके साथ के नेताओं ने महंगाई को लेकर ऐसा कोई गाना गाया है? हम आपको इसका सच बता रहे हैं.
आखिर क्यों किया कांग्रेस ने वीडियो वायरल
मध्य प्रदेश के 4 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में CM शिवराज सिंह चौहान, वीडी शर्मा और मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह का झाल, मंजीरा और ढोलक बजाते वीडियो वायरल हुआ है. लोग इस पर कमेंट भी कर रहे हैं. इस वीडियो में फिल्म पीपली लाइव के गाने पर सीएम और उनकी मंडली खूब झूम रही है. सखी सैयां तोह खूब ही कमात है....महंगाई डायन खाए जात है. कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर इसे वायरल कर रहे है. दिग्विजय सिंह के पुत्र और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह भी इसे ट्वीटर पर डाल चुके हैं और इसे खूब शेयर किया जा रहा है. मगर इस वीडियो को लेकर अब बीजेपी भी मोर्चे पर आ गई है और इसे फर्जी बताते हुए मोर्फ का कमाल बताया है.
-
ये किसने किया...😂😂😂 pic.twitter.com/SzFAwqOPtg
— Jaivardhan Singh (@JVSinghINC) October 22, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">ये किसने किया...😂😂😂 pic.twitter.com/SzFAwqOPtg
— Jaivardhan Singh (@JVSinghINC) October 22, 2021ये किसने किया...😂😂😂 pic.twitter.com/SzFAwqOPtg
— Jaivardhan Singh (@JVSinghINC) October 22, 2021
यह भी पढ़ें- यूपी चुनाव : बाराबंकी में कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा को आज हरी झंडी दिखायेंगी प्रियंका
असल में यह वीडियो पन्ना का है. 20 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा के महोत्सव पर सीएम शिवराज सिंह चौहान, उनकी पत्नी साधना सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह आए थे. इस दौरान सभी ने जुगुल किशोर मंदिर में भजन गाया. भजन में 'जय जय राधा रमण हरी बोल.... पर सीएम और और उनकी मंडली गायन वादन में जुटे थे. वीडी शर्मा झांल-मंजीरा बजाने में जुटे थे और इसे शेयर भी उन्ही की टीम ने किया था. मगर अब इसके बोल पीपली लाइव के गीत ...सखी सैयां तोह खूब ही कमात है....महंगाई डायन खाए जात है... से बदल दिया गया. इसे लेकर उपचुनाव में अब कॉन्ट्रोवर्सी शुरु है.
-
जुगलकिशोर मंदिर, #Panna में पूजन। #MadhyaPradesh #SharadPurnima https://t.co/ogzUuDSpqE
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) October 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">जुगलकिशोर मंदिर, #Panna में पूजन। #MadhyaPradesh #SharadPurnima https://t.co/ogzUuDSpqE
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) October 20, 2021जुगलकिशोर मंदिर, #Panna में पूजन। #MadhyaPradesh #SharadPurnima https://t.co/ogzUuDSpqE
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) October 20, 2021
वायरल वीडियो का सच
सीएम ने बुधवार को इसे खुद ही अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया था. 'पन्ना आकर इस तीर्थ स्थल के दर्शन और श्री प्राणनाथजी के आध्यात्मिक जीवन और उनके कार्यों को जानने का अवसर मिला है. यह मेरे लिए सौभाग्य का विषय है. संपूर्ण दुनिया एक परिवार है, प्राणनाथ जी की हम सभी पर कृपा है. कहा भी गया है सियाराम मय सब जग जानी.