भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बड़े हादसे का शिकार होते बाल-बाल बच गए. सीएम चुनावी सभा करने अपने प्राइवेट हेलीकॉप्टर से जा रहे थे. इसी दौरान हेलीकॉप्टर में तकनीकी समस्या आ गई और उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मनावर से धार जा रहे थे. इसके बाद सीएम शिवराज कार में सवार होकर अन्य चुनावी सभाओं को संबोधित करने पहुंचे.
सीएम के हेलीकाप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग: रविवार को मकर संक्रांति के मौके पर सीएम शिवराज मनावर में रोड शो और सभा करने के बाद हेलीकॉप्टर से धार के लिए उड़ान भरी, लेकिन थोड़ी ही देर बाद सीएम शिवराज के हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके बाद हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग मनावर में ही करानी पड़ी. पायलट ने अपनी सूझबूझ से हेलीकॉप्टर की वापस मनावर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई. इस घटना में सीएम शिवराज को कुछ नहीं हुआ है.
सीएम ने खुद दी इसकी जानकारी: सीएम शिवराज ने धार में सभा को संबोधित करते हुए खुद इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मैं देरी से आने के लिए माफी चाहता हूं. मेरी गलती नहीं है, हेलीकॉप्टर ने उड़ने से मना कर दिया. मनावर में हेलीकॉप्टर उड़ा तो पर थोड़ा ऊपर जाकर डगमगाने लगा. पायलट ने कहा कि सर कुछ गड़बड़ है, इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ेगी. उसके बाद मनावर में ही उसे उतार दिया गया, फिर मैं सड़क मार्ग से यहां आया हूं. उन्हें साढ़े चार बजे तक धार पहुंचना था, लेकिन सड़क मार्ग से जाने की वजह से डेढ़ घंटे देरी से पहुंचे.
इंदौर एयरपोर्ट पर विमान की आपात लैंडिंग, यात्री की तबीयत बिगड़ी, इलाज के दौरान मौत
धार में नगर पालिका का है चुनाव: धार जिले में 3 नगर पालिका धार, मनावर, पीथमपुर और 6 नगर परिषद कुक्षी, डही, धरमपुरी, धामनोद, सरदारपुर, राजगढ़ में 20 जनवरी को मतदान है. 23 जनवरी को मतगणना होगी. इन्हीं चुनावों के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को सभा करने पहुंचे थे. इसी क्रम में सीएम ने रविवार को पांच चुनावी सभाओं को संबोधित किया.