ETV Bharat / bharat

चारा घोटाला में दोषी लालू का पक्ष ले रहीं प्रियंका गांधी, ये देख आश्चर्य हुआ: नीतीश

सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा लालू यादव को पांचवें चारा घोटाला में दोषी करार दिया जिसके बाद से लालू यादव जेल में हैं. प्रियंका गांधी ने लालू यादव के बहाने बीजेपी पर हमला किया. प्रियंका गांधी के इस बयान पर अब मुख्यमंत्री नीतीश (CM Nitish Kumar) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है-

CM Nitish Kumar
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
author img

By

Published : Feb 18, 2022, 7:57 PM IST

नई दिल्ली/पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 'चारा घोटाला मामला (Lalu Yadav Convicted in Fodder Scam) न्यायालय में है और प्रियंका गांधी उस पर टिप्पणी (Priyanka Gandhi supports Lalu Prasad) कर रही हैं. लालू जी के पक्ष में बोल रही हैं. इससे हम लोगों को बहुत आश्चर्य हो रहा है.'

नीतीश ने कहा कि 'जब कोर्ट में मामला है तो उस पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. लालू यादव को चारा घोटाला के 4 मामलों में सजा हुई थी. पांचवें मामले में भी सजा हुई है. कोर्ट देखेगा की क्या करना है. हम कुछ भी टिप्पणी नहीं करना चाहते.'

सुनिए नीतीश कुमार ने क्या कहा

गौरतलब है कि राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव को एक बार फिर चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में दोषी ठहराया गया है. हालांकि लालू की सजा का एलान 21 फरवरी को होना है. इसी बीच कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने इसको लेकर लालू यादव का बचाव किया है.

  • भाजपा की राजनीति का ये अहम पहलू है कि जो भी उनके सामने झुकता नहीं है, उसको हर तरह से प्रताड़ित किया जाता है।

    लालू प्रसाद यादव जी पर इसी राजनीति के चलते हमला किया जा रहा है। मुझे आशा है कि उन्हें न्याय जरूर मिलेगा।

    — Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 18, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, 'भाजपा की राजनीति का ये अहम पहलू है कि जो भी उनके सामने झुकता नहीं है, उसको हर तरह से प्रताड़ित किया जाता है. लालू प्रसाद यादव जी पर इसी राजनीति के चलते हमला किया जा रहा है. मुझे आशा है कि उन्हें न्याय जरूर मिलेगा.' इससे पहले भी चारा घोटाला के ही चार केसों में सजायाफ्ता हो चुके लालू यादव को डोरंडा ट्रेजरी से जुड़े मामले में भी मंगलवार को आए फैसले में दोषी ठहराया गया.

वहीं, सीएम नीतीश से संवाददाता ने पूछा कि क्या नीतीश यूपी में चुनाव प्रचार करने जाएंगे? तो उन्होंने कहा कि UP में हमारे पार्टी के नेता प्रचार कर रहे हैं. दूसरे राज्यों से भी हमारे पार्टी के नेता वहां जा रहे हैं. वह खुद प्रचार करेंगे या नहीं इसपर उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया.

विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग दोहराई
उधर, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को फिर दोहराया. उन्होंने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार को गरीब, पिछड़ा हुआ दिखाया गया. बिहार का तेजी से विकास हो इसके लिए जरूरी है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा जल्द से जल्द मिले. इस मुद्दे पर हम पहले ही प्रधानमंत्री से बात कर चुके हैं.

बता दें कि सीएम नीतीश इस वक्त दिल्ली दौरे पर हैं. केंद्रीय मंत्री और बिहार बीजेपी के प्रभारी भूपेंद्र यादव की बेटी की शादी और इसके ठीक 1 दिन बाद यानी 19 फरवरी को पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा के सांसद सुशील कुमार मोदी के बेटे की शादी है. जो जानकारी मिल रही है उसके उनुसार दोनों ही शादी में मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे.

ये भी पढ़ें- लालू को मिला प्रियंका का साथ, बोलीं- BJP के सामने नहीं झुकने के कारण हो रहे हैं हमले, जरूर मिलेगा न्याय

नई दिल्ली/पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 'चारा घोटाला मामला (Lalu Yadav Convicted in Fodder Scam) न्यायालय में है और प्रियंका गांधी उस पर टिप्पणी (Priyanka Gandhi supports Lalu Prasad) कर रही हैं. लालू जी के पक्ष में बोल रही हैं. इससे हम लोगों को बहुत आश्चर्य हो रहा है.'

नीतीश ने कहा कि 'जब कोर्ट में मामला है तो उस पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. लालू यादव को चारा घोटाला के 4 मामलों में सजा हुई थी. पांचवें मामले में भी सजा हुई है. कोर्ट देखेगा की क्या करना है. हम कुछ भी टिप्पणी नहीं करना चाहते.'

सुनिए नीतीश कुमार ने क्या कहा

गौरतलब है कि राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव को एक बार फिर चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में दोषी ठहराया गया है. हालांकि लालू की सजा का एलान 21 फरवरी को होना है. इसी बीच कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने इसको लेकर लालू यादव का बचाव किया है.

  • भाजपा की राजनीति का ये अहम पहलू है कि जो भी उनके सामने झुकता नहीं है, उसको हर तरह से प्रताड़ित किया जाता है।

    लालू प्रसाद यादव जी पर इसी राजनीति के चलते हमला किया जा रहा है। मुझे आशा है कि उन्हें न्याय जरूर मिलेगा।

    — Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 18, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, 'भाजपा की राजनीति का ये अहम पहलू है कि जो भी उनके सामने झुकता नहीं है, उसको हर तरह से प्रताड़ित किया जाता है. लालू प्रसाद यादव जी पर इसी राजनीति के चलते हमला किया जा रहा है. मुझे आशा है कि उन्हें न्याय जरूर मिलेगा.' इससे पहले भी चारा घोटाला के ही चार केसों में सजायाफ्ता हो चुके लालू यादव को डोरंडा ट्रेजरी से जुड़े मामले में भी मंगलवार को आए फैसले में दोषी ठहराया गया.

वहीं, सीएम नीतीश से संवाददाता ने पूछा कि क्या नीतीश यूपी में चुनाव प्रचार करने जाएंगे? तो उन्होंने कहा कि UP में हमारे पार्टी के नेता प्रचार कर रहे हैं. दूसरे राज्यों से भी हमारे पार्टी के नेता वहां जा रहे हैं. वह खुद प्रचार करेंगे या नहीं इसपर उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया.

विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग दोहराई
उधर, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को फिर दोहराया. उन्होंने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार को गरीब, पिछड़ा हुआ दिखाया गया. बिहार का तेजी से विकास हो इसके लिए जरूरी है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा जल्द से जल्द मिले. इस मुद्दे पर हम पहले ही प्रधानमंत्री से बात कर चुके हैं.

बता दें कि सीएम नीतीश इस वक्त दिल्ली दौरे पर हैं. केंद्रीय मंत्री और बिहार बीजेपी के प्रभारी भूपेंद्र यादव की बेटी की शादी और इसके ठीक 1 दिन बाद यानी 19 फरवरी को पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा के सांसद सुशील कुमार मोदी के बेटे की शादी है. जो जानकारी मिल रही है उसके उनुसार दोनों ही शादी में मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे.

ये भी पढ़ें- लालू को मिला प्रियंका का साथ, बोलीं- BJP के सामने नहीं झुकने के कारण हो रहे हैं हमले, जरूर मिलेगा न्याय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.