पटना: देश की राजनीति में सीएम नीतीश कुमार दस्तक देना चाहते हैं लेकिन बिना विपक्ष के सपोर्ट के यह मुमकिन नहीं हो पाएगा. ऐसे में सीएम लगातार विपक्षी एकजुटता में लगे हैं. बुधवार को सीएम नीतीश कुमार ने झारखंड के रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. हेमंत सोरेन झारखंड में यूपीए का चेहरा हैं. मीडिया से बात करते हुए सीएम नीतीश ने एक बार फिर से केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई की कोई बात करता है क्या? 75वां साल मना रहे हैं पहले साल थे क्या? ये लोग देश के इतिहास को बदल देंगे इसलिए हम सबको मिलकर इसे बचाना है.
नीतीश कुमार और हेमंत सोरेन की मुलाकात: सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि इधर-उधर कोई ना कोई विवाद पैदा करते हैं. सारी चीजों को ध्यान में रखते हुए, बढ़िया से काम हो, कोई विवाद आपस में ना हो इसलिए साथ आना होगा. यहां (झारखंड) भी कितना अच्छा काम हो रहा है. इस दौरान नीतीश ने शिबू सोरेन के साथ अपनी पुरानी यादों का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा कि इनके (हेमंत सोरेन) पिताजी हमें कितना मानते हैं सबको पता है. हमको इनके पिता जी ने ही कुछ ही दिन के लिए पर सीएम बनाए थे. हमारी देशहित और राज्यहित में बात हुई है. सकारात्मक बात हुई है.
"हम सब एकजुट होकर काम करेंगे. झारखंड और देश के विकास के लिए काम करेंगे. सबके लिए काम करेंगे. सकारात्मक बात हुई है. हम सभी एकजुट हैं. साथ मिलकर चलेंगे. अगला लोकसभा चुनाव का रिजल्ट देखिएगा कैसा रहता है."- नीतीश कुमार, सीएम, बिहार
बोले सीएम नीतीश- 'झारखंड और बिहार का रिश्ता है गहरा': नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और मंत्री संजय झा भी मौजूद रहे. इस दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोगों का रिश्ता जानते ही हैं. 2000 में बिहार और झारखंड अलग हुआ लेकिन उसके पहले और बाद में भी हमारे बीच अच्छे रिश्ते रहे हैं. हमेशा रिश्ता रहेगा. तीन साढ़े तीन साल से कोरोना के कारण मिलना-जुलना कम हुआ था. लेकिन फिर उसी तरह से एक दूसरे के सहयोग के लिए और आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करेंगे.
विपक्ष के पीएम उम्मीदवार पर नीतीश की चुप्पी: हालांकि विपक्ष में पीएम उम्मीदवार को लेकर सीएम नीतीश ने मीडिया के सवालों पर चुप्पी साध ली. जब उनसे पूछा गया कि विपक्ष में पीएम का चेहरा कौन होगा? तो सीएम ने कहा कि यहां तो हमारा एक दूसरे से प्रेम है, क्या जरूरत है इन सबका. हालांकि मीडिया का सवाल जारी रहा जिसके बाद हेमंत सोरेन को सीएम नीतीश ने माइक पकड़ा दी. हेमंत सोरेने ने बहुत ही कम शब्दों में जवाब देते हुए प्रेस कांफ्रेंस समाप्त कर दिया.
"कहां क्या बात हो रही है, क्या हो रहा है, इसकी जानकारी नहीं दी जा रही है. आप लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं, आपको भी सूचना है. सीएम नीतीश ने विस्तार से सारी जानकारी आपको दे दी है."- हेमंत सोरेन, सीएम, झारखंड
कल उद्धव ठाकरे से होगी सीएम नीतीश की मुलाकात: वहीं सीएम नीतीश कुमार की 11 मई को मुंबई में पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे से भी मुलाकात होनी है. वहीं एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार से भी उनकी मुलाकात होनी है. सीएम नीतीश लगातार पूरे देश में घूम घूमकर विपक्ष को एकजट करने में लगे हैं. मंगलवार को उन्होंने उड़ीसा के सीएम नवीन पटनायक से मुलाकात की थी. हालांकि इस भेंट के बाद नवीन पटनायक ने ये नहीं कहा कि विपक्षी एकता को लेकर बात हुई. वहीं नीतीश कुमार ने कहा था कि सकारात्मक बात हुई है.
मिशन 2024 में जुटे नीतीश कुमार: बिहार के सीएम नीतीश कुमार अबतक कई नेताओं से मिल चुके हैं. विपक्षी एकजुटता की कड़ी में नीतीश ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, यूपी के पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी. नीतीश की कोशिशों से बीजेपी की बेचैनी भी बढ़ती जा रही है. हालांकि विपक्ष का पीएम चेहरा कौन होगा इसपर सहमति नहीं बन सकी है. यह मुद्दा बीजेपी के लिए बड़ा हथियार है.