कोलकाता : विदेश मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को रोम का दौरा करने के लिए इजाजत देने से इनकार कर दिया है. इसके बाद वे रोम में आयोजित होने वाली पीस कांफ्रेंस में हिस्सा नहीं ले पाएंगी.
विदेश मंत्रालय के मुताबिक, राजनीतिक नजरिये से मंजूरी अस्वीकार की गई है. साथ ही कहा गया है कि यहां किसी राज्य के मुख्यमंत्री की भागीदारी स्थिति के अनुरूप नहीं है.
पढ़ें :- बीजेपी बेहद हिंसक, क्रूर और जानलेवा है : ममता
इस पर ममता बनर्जी ने कहा, आप मुझे रोक नहीं पाओगे. मैं विदेशों में जाने के लिए उत्सुक नहीं हूं, लेकिन यह राष्ट्र के सम्मान के बारे में था. आप (पीएम मोदी) हिंदुओं की बात करते रहे, मैं भी एक हिंदू महिला हूं, आपने मुझे अनुमति क्यों नहीं दी? आपको ईर्ष्या हो रही है.
उन्होंने कहा, हमें अपनी स्वतंत्रता की रक्षा करनी है. भारत में 'तालिबानी' बीजेपी नहीं चल सकती. बीजेपी को हराने के लिए टीएमसी ही काफी है. 'खेला' भबनीपुर से शुरू होगा और पूरे देश में हमारी जीत के बाद खत्म होगा.