कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राज्य में तैनात सभी राज्य एवं केंद्रीय कर्मियों के टीकाकरण के लिए कोविड-19 टीके की कम से 20 लाख खुराक मुहैया कराने की मांग की है.
बनर्जी ने पत्र में यह भी कहा कि वायरस के संपर्क में आने का सबसे अधिक खतरे का सामना कर रहे लोगों जैसे बैंककर्मी, रेलवे एवं हवाई अड्डा कर्मी, रक्षा एवं कोयला क्षेत्र में काम करने वाले को केंद्र की नीति में 'शामिल करने की गुजाइश' नहीं है.
![सीएम ममता ने पीएम को लिखा पत्र](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11832549_mamta-1.jpg)
पढ़ें - 22 राज्यों में 15 फीसद से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस : स्वास्थ्य मंत्रालय
मुख्यमंत्री ने कहा, 'बंगाल में हमने अग्रिम मोर्चे पर कार्यरत और चुनावी प्रक्रिया में शामिल कर्मियों के बड़े हिस्से के टीकाकरण के लिए कदम उठाया है. हमें अब भी सभी कर्मचारियों के टीकाकरण के लिए 20 लाख खुराक की जरूरत है.'
उन्होंने मोदी से अनुरोध किया कि वह बिना देरी 'प्राथमिकता वाले क्षेत्रों' में कार्यरत लोगों के टीकाकरण के लिए उचित संख्या में खुराक उपलब्ध कराएं.