कुर्सियांग : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री (West Bengal CM) ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) का उत्तर बंगाल दौरा गुरुवार को संपन्न हुआ. उन्होंने अपने दौरे के आखिरी दिन को एक अलग ही अंदाज से बिताया. उनकी सुबह की शुरुआत बच्चों के साथ हुई. मॉर्निंग वॉक पर निकली ममता ने बच्चों के साथ बेहतरीन पल बिताए.
मुख्यमंत्री ने अपने उत्तर बंगाल दौरे के आखिरी दिन की शुरुआत एक अलग ही अंदाज में की. जब वह मॉर्निंग वॉक के लिए निकली तो उसने स्थानीय बच्चों के साथ कुछ सुखद पल बिताने का फैसला किया. उन्होंने बच्चों के साथ बातचीत की और उनके परिवार और शिक्षा के बारे में जानकारी ली. मुख्यमंत्री के साथ बच्चों ने भी अच्छे पल बिताए. इसके बाद सीएम ममता ने बच्चों के बीच चॉकलेट, मोमो और मिठाइयां बांटी.
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से मुख्यमंत्री अपने दौरे के दौरान सरकारी कामकाजों में अत्यंत व्यस्त रहती थीं. इसलिए उन्होंने अपने दौरे के अंतिम दिन बच्चों के साथ समय बिताने का फैसला किया और उन्हें ये बच्चे एक स्थानीय बुक स्टॉल के सामने मिल गए.
इसके बाद यहां दोबारा लौटने के वादे के साथ उन्होंने कुर्सियांग से गोवा की यात्रा शुरू की.