कोलकाता : भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी को सीबीआई का नोटिस दिए जाने पर ममता भड़क गईं. उन्होंने कहा कि उनकी रीढ़ तोड़ना आसान नहीं है. वे नहीं जानते हैं कि बंगाल क्या चीज है. हम धमकियों से डरने वाले नहीं.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस समारोह के दौरान कहा कि 'दिल्ली में बैठे कुछ नेताओं को बंगाल के बारे में कुछ पता नहीं है. वे कहते हैं कि बंगाल की रीढ़ तोड़ देंगे लेकिन यह आसान नहीं है. वे न तो हमारी आंखें निकाल नहीं सकते हैं, न ही हमारी रीढ़ तोड़ सकते हैं.'
ममता ने किसी का नाम लिए बिना भाजपा और मोदी सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा कि 'सलाखों के पीछे डालने की धमकी मत दो, मैं डरने वाली नहीं हूं. हमारी रीढ़ तोड़ना आसान नहीं है.'
ममता बनर्जी ने कहा कि ये कहा जा रहा है कि बंगाल की हालत सबसे खराब है. बंगाल की पहचान गरीब (कांगल) के रूप में की जा रही है. ये बंगालियों की रीढ़ तोड़ने की साजिश है.
ममता ने चेतावनी दी कि 'मैं देखूंगी कि कोई बंगालियों की रीढ़ कैसे तोड़ सकता है?'
पढ़ें- कोयला तस्करी : सीबीआई ने सीएम ममता के भतीजे अभिषेक की पत्नी को भेजा समन
ममता ने कहा कि 'मैं आप सबसे अपील करती हूं कि जय बांग्ला बोलिए. जब भी आपलोगों को कोई फोन करे, तो हैलो के बजाए, जय बांग्ला कहिए.'