ETV Bharat / bharat

Central Ordinance: खड़गे से CM केजरीवाल की नहीं हो सकी मुलाकात, कांग्रेस नहीं देगी अध्यादेश पर समर्थन!

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सोमवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ होने वाली मीटिंग नहीं हुई. बताया जा रहा है कि कांग्रेस AAP के समर्थन में नहीं आना चाहती.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 29, 2023, 12:12 PM IST

Updated : May 29, 2023, 8:14 PM IST

नई दिल्ली: केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ विपक्षी दलों से समर्थन हासिल करने का प्रयास कर रहे आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात नहीं हो पाई. सुबह सूचना सामने आई थी कि आज कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और CM केजरीवाल के बीच बातचीत होगी. तीन दिन पहले CM ने मुलाकात का समय मांगा था.

पार्टी सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस आलाकमान अध्यादेश के मुद्दे पर केजरीवाल का समर्थन करने के पक्ष में है. विपक्षी एकता बनाने के लिए कांग्रेस आलाकमान केजरीवाल का समर्थन करना चाहता है. इस बाबत दिल्ली और पंजाब के नेताओं की राय ले ली गई है. वहीं, इसी कड़ी में मंगलवार को अरविंद केजरीवाल कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सीताराम येचुरी से मुलाकात करेंगे.

कांग्रेस का साथ चाहती है AAPः आम आदमी पार्टी अध्यादेश के खिलाफ संसद में कांग्रेस का भी समर्थन चाहती है. केजरीवाल ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मिलने का समय मांगा था. केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ केजरीवाल विपक्षी दलों के नेताओं से मिल रहे हैं.

सबसे पहले आम आदमी पार्टी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से समर्थन मांगा था. उसके बाद केजरीवाल अपने साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, सांसद संजय सिंह, राघव चड्ढा, मंत्री आतिशी के साथ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करने कोलकाता गए थे. उसके बाद महाराष्ट्र के दो दिवसीय दौरे पर उद्धव ठाकरे व अगले दिन शरद पवार से मुलाकात कर समर्थन मांगा था. शरद पवार, ममता बनर्जी और उद्धव ठाकरे से मिलने के बाद मलिकार्जुन खड़गे से मुलाकात कर रहे हैं.

ये भी पढे़ंः Wrestlers Protest: जरूरत हुई तो गोली भी मारेंगे, पहलवानों को लेकर EX-IPS के ट्वीट पर बजरंग पूनिया ने दिया जवाब

कांग्रेस की दिल्ली यूनिट कर रही विरोधः कांग्रेस के कुछ नेता केजरीवाल से इस मुद्दे पर अलग राय रखते हैं. दिल्ली सरकार में मंत्री रहे बाद में केंद्रीय मंत्री रहे अजय माकन और दिल्ली के मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के सुपुत्र व पूर्व सांसद संदीप दीक्षित हैं जो खुलकर कह रहे हैं कि किसी भी सूरत में कांग्रेस को आम आदमी पार्टी का समर्थन नहीं करना चाहिए. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यह तो मानते हैं कि अध्यादेश लाकर संघीय ढांचे को कमजोर करने की कोशिश की गई है. लेकिन वे दिल्ली में आप सरकार को समर्थन देने के खिलाफ हैं. इस संबंध में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन लगातार विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि आम आदमी पार्टी का समर्थन करना ठीक नहीं होगा.

ये भी पढे़ंः मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर आज देशभर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी BJP

नई दिल्ली: केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ विपक्षी दलों से समर्थन हासिल करने का प्रयास कर रहे आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात नहीं हो पाई. सुबह सूचना सामने आई थी कि आज कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और CM केजरीवाल के बीच बातचीत होगी. तीन दिन पहले CM ने मुलाकात का समय मांगा था.

पार्टी सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस आलाकमान अध्यादेश के मुद्दे पर केजरीवाल का समर्थन करने के पक्ष में है. विपक्षी एकता बनाने के लिए कांग्रेस आलाकमान केजरीवाल का समर्थन करना चाहता है. इस बाबत दिल्ली और पंजाब के नेताओं की राय ले ली गई है. वहीं, इसी कड़ी में मंगलवार को अरविंद केजरीवाल कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सीताराम येचुरी से मुलाकात करेंगे.

कांग्रेस का साथ चाहती है AAPः आम आदमी पार्टी अध्यादेश के खिलाफ संसद में कांग्रेस का भी समर्थन चाहती है. केजरीवाल ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मिलने का समय मांगा था. केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ केजरीवाल विपक्षी दलों के नेताओं से मिल रहे हैं.

सबसे पहले आम आदमी पार्टी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से समर्थन मांगा था. उसके बाद केजरीवाल अपने साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, सांसद संजय सिंह, राघव चड्ढा, मंत्री आतिशी के साथ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करने कोलकाता गए थे. उसके बाद महाराष्ट्र के दो दिवसीय दौरे पर उद्धव ठाकरे व अगले दिन शरद पवार से मुलाकात कर समर्थन मांगा था. शरद पवार, ममता बनर्जी और उद्धव ठाकरे से मिलने के बाद मलिकार्जुन खड़गे से मुलाकात कर रहे हैं.

ये भी पढे़ंः Wrestlers Protest: जरूरत हुई तो गोली भी मारेंगे, पहलवानों को लेकर EX-IPS के ट्वीट पर बजरंग पूनिया ने दिया जवाब

कांग्रेस की दिल्ली यूनिट कर रही विरोधः कांग्रेस के कुछ नेता केजरीवाल से इस मुद्दे पर अलग राय रखते हैं. दिल्ली सरकार में मंत्री रहे बाद में केंद्रीय मंत्री रहे अजय माकन और दिल्ली के मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के सुपुत्र व पूर्व सांसद संदीप दीक्षित हैं जो खुलकर कह रहे हैं कि किसी भी सूरत में कांग्रेस को आम आदमी पार्टी का समर्थन नहीं करना चाहिए. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यह तो मानते हैं कि अध्यादेश लाकर संघीय ढांचे को कमजोर करने की कोशिश की गई है. लेकिन वे दिल्ली में आप सरकार को समर्थन देने के खिलाफ हैं. इस संबंध में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन लगातार विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि आम आदमी पार्टी का समर्थन करना ठीक नहीं होगा.

ये भी पढे़ंः मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर आज देशभर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी BJP

Last Updated : May 29, 2023, 8:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.