नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कश्मीर की मौजूदा स्थिति को लेकर गृह मंत्री अमित शाह से मिलने का वक्त मांगा है. यह जानकारी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दी. उन्होंने कहा कि मैंने आज सुबह चिट्ठी लिखकर गृहमंत्री अमित शाह से मिलने का वक्त मांगा है. मैं उम्मीद करता हूं कि वो जल्द समय देंगे.
कश्मीर में हो रही टारगेट कश्मीरी पंडितों की किलिंग के खिलाफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. रविवार को जंतर-मंतर पर कश्मीरी पंडितों की टारगेट किलिंग के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन किया था. प्रदर्शन के दौरान मंच से संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि वह घाटी में कश्मीरी पंडितों के सुरक्षा और उनके लिए योजना को जानने के लिए गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे.
ये भी पढ़ें : सत्येंद्र जैन के करीबियों के यहां मिला करोड़ों का कैश, पौने दो किलो सोना भी बरामद
वहीं प्रदर्शन के दौरान उन्होंने केंद्र सरकार से चार मांग रखी थी. जिसमें केंद्र के पास कश्मीरी पंडितों और पुलिस की हत्या को रोकने का क्या प्लान है, बॉन्ड कैंसल हो, इनकी जितनी भी डिमांड है वो पूरी हो और कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा प्रदान की जाए.