ETV Bharat / bharat

CCTV cameras in Delhi : केजरीवाल का दावा, हम लंदन-पेरिस से भी आगे, लगेंगे 1.40 लाख और कैमरे - cm kejriwal on cctv camera

दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे लगाने (cctv camera installation in Delhi) को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद से दिल्ली में 2,75,000 CCTV कैमरे (CCTV cameras in Delhi) लगाए जा चुके हैं. केजरीवाल ने कहा है कि उनकी सरकार दिल्ली में 1,40,000 और कैमरे लगाएगी.

kejriwal cctv camera file photo
केजरीवाल दिल्ली सीसीटीवी कैमरे
author img

By

Published : Dec 3, 2021, 1:32 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal CCTV Camera) ने सीसीटीवी कैमरे लगाने के सवाल पर कहा कि दूसरे चरण में दिल्ली सरकार 1.40 लाख कैमरे लगाएगी. केजरीवाल का कहना है कि 1.40 लाख कैमरे लगने के बाद दिल्ली में कुल सीसीटीवी कैमरों (CCTV cameras in Delhi) की संख्या 4.15 लाख हो जाएगी. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में जितने कैमरे लगे हुए हैं, इनकी संख्या दुनिया के किसी भी शहर से ज्यादा है.

शुक्रवार को प्रेसवार्ता में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पिछले 7 साल में 2 लाख 75 हजार सीसीटीवी कैमरे (cctv camera installation in Delhi) लगाए जा चुके हैं. पूरी दुनिया में प्रति स्क्वायर किलोमीटर में लगे कैमरों के पैमाने पर दिल्ली नम्बर एक पर है. उन्होंने कहा कि हम लंदन, न्यूयॉर्क, पेरिस जैसी सभी जगहों से आगे हैं. भारत के शहरों से इसकी तुलना करें तो दिल्ली में सीसीटीवी कैमरों की संख्या चेन्नई से तीन गुना तो मुंबई से 11 गुना ज्यादा है.

केजरीवाल ने कहा की इन कैमरों की वजह से यहां महिलाएं सुरक्षित महसूस करती हैं और पुलिस को मामले सुलझाने में मदद मिलती है. अब दूसरे चरण में सरकार एक लाख 40 हजार कैमरे और लग रहे हैं. इसके बाद दिल्ली में कुल सीसीटीवी कैमरों की संख्या 4 लाख 15 हजार कैमरे हो जाएगी.

यह भी पढ़ें- 'चोरी की गाड़ियां सिग्नल से निकलते ही पुलिस को मिल जाएगी खबर'

उन्होंने कहा कि दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे लगाने में बहुत परेशनियां भी आयीं, हमें धरना तक देना पड़ा. हालांकि, अब ये परेशनियां दूर हो चुकी हैं. मुख्यमंत्री ने बताया कि कैमरे लगाने के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड काम कर रही है और जिन कैमरों का प्रयोग दिल्ली में हो रहा है, इनकी क्वालिटी बहुत शानदार है.

कैमरों की गुणवत्ता पर केजरीवाल के दावे
केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में लगे सीसीटीवी कैमरे अगर खराब होते हैं तो कमांड सेंटर में अलार्म बजता है. जिन लोगों के नम्बर सेव हैं, उनके पास मैसेज पहुंच जाते हैं. 30 दिन की लाइव फीडिंग होती है और अधिकार प्राप्त लोग इसे फोन पर भी देख सकते हैं.

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal CCTV Camera) ने सीसीटीवी कैमरे लगाने के सवाल पर कहा कि दूसरे चरण में दिल्ली सरकार 1.40 लाख कैमरे लगाएगी. केजरीवाल का कहना है कि 1.40 लाख कैमरे लगने के बाद दिल्ली में कुल सीसीटीवी कैमरों (CCTV cameras in Delhi) की संख्या 4.15 लाख हो जाएगी. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में जितने कैमरे लगे हुए हैं, इनकी संख्या दुनिया के किसी भी शहर से ज्यादा है.

शुक्रवार को प्रेसवार्ता में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पिछले 7 साल में 2 लाख 75 हजार सीसीटीवी कैमरे (cctv camera installation in Delhi) लगाए जा चुके हैं. पूरी दुनिया में प्रति स्क्वायर किलोमीटर में लगे कैमरों के पैमाने पर दिल्ली नम्बर एक पर है. उन्होंने कहा कि हम लंदन, न्यूयॉर्क, पेरिस जैसी सभी जगहों से आगे हैं. भारत के शहरों से इसकी तुलना करें तो दिल्ली में सीसीटीवी कैमरों की संख्या चेन्नई से तीन गुना तो मुंबई से 11 गुना ज्यादा है.

केजरीवाल ने कहा की इन कैमरों की वजह से यहां महिलाएं सुरक्षित महसूस करती हैं और पुलिस को मामले सुलझाने में मदद मिलती है. अब दूसरे चरण में सरकार एक लाख 40 हजार कैमरे और लग रहे हैं. इसके बाद दिल्ली में कुल सीसीटीवी कैमरों की संख्या 4 लाख 15 हजार कैमरे हो जाएगी.

यह भी पढ़ें- 'चोरी की गाड़ियां सिग्नल से निकलते ही पुलिस को मिल जाएगी खबर'

उन्होंने कहा कि दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे लगाने में बहुत परेशनियां भी आयीं, हमें धरना तक देना पड़ा. हालांकि, अब ये परेशनियां दूर हो चुकी हैं. मुख्यमंत्री ने बताया कि कैमरे लगाने के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड काम कर रही है और जिन कैमरों का प्रयोग दिल्ली में हो रहा है, इनकी क्वालिटी बहुत शानदार है.

कैमरों की गुणवत्ता पर केजरीवाल के दावे
केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में लगे सीसीटीवी कैमरे अगर खराब होते हैं तो कमांड सेंटर में अलार्म बजता है. जिन लोगों के नम्बर सेव हैं, उनके पास मैसेज पहुंच जाते हैं. 30 दिन की लाइव फीडिंग होती है और अधिकार प्राप्त लोग इसे फोन पर भी देख सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.