नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में बाढ़ से पैदा हुए हालात के बीच मुख्य सचिव को केंद्र सरकार, सेना और एनडीआरएफ से मदद मांगने का निर्देश दिया है. साथ ही उन्होंने मुख्य सचिव को प्रत्येक घंटे की एक्शन टेकेन रिपोर्ट जमा करने के आदेश दिए हैं. वहीं, सीएम केजरीवाल आईटीओ स्थित विकास भवन में उस स्थान का निरीक्षण करने पहुंचे, जहां का एक ड्रेनेज सिस्टम क्षतिग्रस्त हो गया था. इस दौरान सरकार में मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज भी मौजूद रहे.
राजधानी दिल्ली में यमुना के बढ़ते जलस्तर के बीच दिल्ली में जगह-जगह बाढ़ जैसे हालात देखने को मिल रहा है. हालांकि देर रात के बाद जलस्तर में कुछ कमी आई है लेकिन यमुना का पानी आसपास के इलाकों में बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार सुबह यमुना का पानी आईटीओ तक पहुंच गया है. आईटीओ स्थित दिल्ली परिवहन विभाग के कार्यालय में पानी घुस गया.
-
#WATCH | Delhi CM Arvind Kejriwal inspects the spot at Vikas Bhawan, ITO where a drain regulator is damaged.
— ANI (@ANI) July 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Delhi Ministers Atishi and Saurabh Bharadwaj also present. pic.twitter.com/Qj7YDNEhke
">#WATCH | Delhi CM Arvind Kejriwal inspects the spot at Vikas Bhawan, ITO where a drain regulator is damaged.
— ANI (@ANI) July 14, 2023
Delhi Ministers Atishi and Saurabh Bharadwaj also present. pic.twitter.com/Qj7YDNEhke#WATCH | Delhi CM Arvind Kejriwal inspects the spot at Vikas Bhawan, ITO where a drain regulator is damaged.
— ANI (@ANI) July 14, 2023
Delhi Ministers Atishi and Saurabh Bharadwaj also present. pic.twitter.com/Qj7YDNEhke
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि आईटीओ और आसपास बाढ़ आ रही है. हमारे इंजीनियर पूरी रात काम कर रहे हैं. मैंने मुख्य सचिव को सेना/एनडीआरएफ की मदद लेने का निर्देश दिया है, लेकिन इसे तत्काल ठीक किया जाना चाहिए. बता दें कि ITO स्थित विकास भवन पर ड्रेन रेगुलेटर टूटने के चलते यमुना का पानी ITO में घुसने लगा है. यहां घुटनों तक पानी लग गया है. यहां से गुजरने वाले कई रास्ते बंद कर दिए गए हैं. राजघाट जाने वाली सड़क को भी रोक दिया गया है. रोड बंद होने के कारण लक्ष्मीनगर से ITO जाने वाली सड़क पर भारी ट्रैफिक जाम लग गया है.
गीता कॉलोनी फ्लाईओवर बंदः राजघाट के मुख्य गेट पर बाढ़ का पानी आ जाने की वजह से गीता कॉलोनी फ्लाईओवर को बंद कर दिया गया है. दरअसल, राजघाट के पास कई फुट पानी जमा हो गया है. बुधवार को गीता कॉलोनी फ्लाईओवर से करनाल रोड की तरफ जाने वाले मार्ग को बंद किया गया था. लेकिन देर रात तक राजघाट के मुख्य गेट पर पानी आ जाने के बाद गीता कॉलोनी फ्लाईओवर को पूरी तरीके से बंद कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: Delhi flood Explainer: यमुना के सैलाब में डूूबी दिल्ली, बाढ़ आने की क्या वजह है? समझें पूरी कहानी
मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 11 बजे ITO पर स्थिति का जायजा लेने पहुंचे. वहीं दिल्ली के बाढ़ नियंत्रण मंत्री सौरभ भारद्वाज का कहना है कि रातभर दिल्ली सरकार की टीमों ने WHO की बिल्डिंग के पास 12 नंबर ड्रेन के रेगुलेटर को सही करने की कोशिश की है. फिर भी यमुना का पानी शहर में घुस रहा है. सरकार ने मुख्य सचिव को तुरंत एक्शन लेने के लिए कहा है।
आईटीओ की तरफ बढ़ते पानी को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने राजघाट के सामने महात्मा गांधी रोड को बंद कर दिया है. यहां सड़क के दोनों तरफ पानी भरने लगा है. पुलिस ने एहतियातन दोनों तरफ बैरिकेड्स लगाते हुए सड़क को बंद कर दिया है. ITO से दिल्ली सचिवालय की तरफ जाने वाली सड़क को बंद कर दिया है.
ये भी पढ़ें: Delhi Flood: दिल्लीवासियों के लिए राहत की खबर, घटने लगा है यमुना का जलस्तर; नहीं टला है खतरा