ETV Bharat / bharat

kcr new constitution row : राज्य सभा में नए संविधान का मुद्दा गूंजा, खड़गे हुए आक्रामक - राज्य सभा में नए संविधान का मुद्दा

kcr new constitution row : राज्य सभा में गूंजा नए संविधान का मुद्दा, खड़गे हमलावर

kharge-attacks-trs-mp-keshava-rav
मल्लिकार्जुन खड़गे टीआरएस सांसद के केशव राव
author img

By

Published : Feb 3, 2022, 5:22 PM IST

नई दिल्ली : सीएम केसी राव के नए संविधान (kcr new constitution row) वाले बयान की गूंज आज राज्य सभा में भी सुनाई दी. राज्य सभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान टीआरएस सांसद के केशव राव ने नए संविधान को लेकर बयान दिया.

राज्य सभा में गूंजा नए संविधान का मुद्दा, खड़गे हमलावर

नए संविधान वाले बयान पर राज्य सभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने काफी आक्रामक तेवर अपनाए.

बता दें कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा है कि भारत को नए संविधान की जरूरत है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण के बाद एक प्रेस वार्ता के दौरान सीएम राव ने मंगलवार को कहा कि समय आ गया है कि भारत में संविधान को फिर से लिखने की जरूरत (KCR rewrite our Constitution) है.

केसीआर संविधान पर अन्य खबरें-

संविधान पर केसीआर के बयान को लेकर भाजपा ने भी उन्हें आड़े हाथों लिया है. भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सदस्य टीजी वेंकटेश ने कहा है कि संविधान को फिर से लिखने या नए संविधान की मांग करना न केवल गलत है, बल्कि आंबेडकर को मानने वाले लोगों के भी खिलाफ है. बीजेपी सांसद ने कहा, तेलंगाना के मुख्यमंत्री नए संविधान की मांग को लेकर बेवजह हंगामा कर रहे हैं.

नई दिल्ली : सीएम केसी राव के नए संविधान (kcr new constitution row) वाले बयान की गूंज आज राज्य सभा में भी सुनाई दी. राज्य सभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान टीआरएस सांसद के केशव राव ने नए संविधान को लेकर बयान दिया.

राज्य सभा में गूंजा नए संविधान का मुद्दा, खड़गे हमलावर

नए संविधान वाले बयान पर राज्य सभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने काफी आक्रामक तेवर अपनाए.

बता दें कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा है कि भारत को नए संविधान की जरूरत है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण के बाद एक प्रेस वार्ता के दौरान सीएम राव ने मंगलवार को कहा कि समय आ गया है कि भारत में संविधान को फिर से लिखने की जरूरत (KCR rewrite our Constitution) है.

केसीआर संविधान पर अन्य खबरें-

संविधान पर केसीआर के बयान को लेकर भाजपा ने भी उन्हें आड़े हाथों लिया है. भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सदस्य टीजी वेंकटेश ने कहा है कि संविधान को फिर से लिखने या नए संविधान की मांग करना न केवल गलत है, बल्कि आंबेडकर को मानने वाले लोगों के भी खिलाफ है. बीजेपी सांसद ने कहा, तेलंगाना के मुख्यमंत्री नए संविधान की मांग को लेकर बेवजह हंगामा कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.