ETV Bharat / bharat

इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल नहीं होंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनके प्रतिनिधि जाएंगे दिल्ली

CM Hemant Soren will not attend meeting. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली में होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल नहीं होंगे. बैठक में उनके प्रतिनिधि दिल्ली जाएंगे.

CM Hemant Soren will not attend meeting
CM Hemant Soren will not attend meeting
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 18, 2023, 6:26 PM IST

Updated : Dec 19, 2023, 9:01 AM IST

रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल नहीं होंगे. सीएम के बदले उनका कोई प्रतिनिधि दिल्ली जाएगा. 19 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली इंडिया गठबंधन के बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नहीं जाएंगे. जानकारी के अनुसार झामुमो की तरफ से तीन प्रतिनिधि दिल्ली जाएंगे. वो तीन प्रतिनिधि हैं राज्यसभा सांसद महुआ माजी, सांसद विजय हांसदा और सुप्रियो भट्टाचार्य.

नहीं जाएंगे दिल्लीः सीएम हेमंत सोरेन के नहीं जाने को लेकर स्थिति साफ है. 19 दिसंबर को सीएम हेमंत सोरेन का गुमला में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम तय है. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुमला में पहले से ही कार्यक्रम तय है. वहां पर बड़े स्तर पर तैयारी हुई है, ऐसे में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली में होने वाली बैठक में नहीं जाएंगे. उनके स्थान पर तीन प्रतिनिधि राज्यसभा सांसद महुआ माजी, सांसद विजय हांसदा और सुप्रियो भट्टाचार्य दिल्ली में होने वाली बैठक में शामिल होंगे.

दिसंबर में दूसरी बार बुलाई गई है बैठकः दिसंबर महीने में इंडिया गठबंधन की बैठक की यह दूसरी तारीख तय की गई है. पहली तारीख 6 दिसंबर तय की गई थी. कई नेताओं के नहीं जाने के कारण बैठक को स्थगित कर दिया गया था. 6 दिसंबर की बैठक में भी हेमंत सोरेन नहीं गए थे और कार्यक्रम में व्यस्त होने की जानकारी दी गई थी. आप को बता दें कि इंडिया गठबंधन में हेमंत सोरेन को समन्वयक की जिम्मेदारी दी गई है. बता दें कि 6 दिसंबर को बुलाई गई बैठक को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी अनभिज्ञता जाहिर की थी, उनके अलावा और भी कई नेताओं ने बैठक में शामिल होने में असमर्थता जाहिर की थी. जिसके बाद बैठक को टाल दिया गया था. हालांकि इस बार की बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव शामिल हो रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः

रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल नहीं होंगे. सीएम के बदले उनका कोई प्रतिनिधि दिल्ली जाएगा. 19 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली इंडिया गठबंधन के बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नहीं जाएंगे. जानकारी के अनुसार झामुमो की तरफ से तीन प्रतिनिधि दिल्ली जाएंगे. वो तीन प्रतिनिधि हैं राज्यसभा सांसद महुआ माजी, सांसद विजय हांसदा और सुप्रियो भट्टाचार्य.

नहीं जाएंगे दिल्लीः सीएम हेमंत सोरेन के नहीं जाने को लेकर स्थिति साफ है. 19 दिसंबर को सीएम हेमंत सोरेन का गुमला में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम तय है. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुमला में पहले से ही कार्यक्रम तय है. वहां पर बड़े स्तर पर तैयारी हुई है, ऐसे में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली में होने वाली बैठक में नहीं जाएंगे. उनके स्थान पर तीन प्रतिनिधि राज्यसभा सांसद महुआ माजी, सांसद विजय हांसदा और सुप्रियो भट्टाचार्य दिल्ली में होने वाली बैठक में शामिल होंगे.

दिसंबर में दूसरी बार बुलाई गई है बैठकः दिसंबर महीने में इंडिया गठबंधन की बैठक की यह दूसरी तारीख तय की गई है. पहली तारीख 6 दिसंबर तय की गई थी. कई नेताओं के नहीं जाने के कारण बैठक को स्थगित कर दिया गया था. 6 दिसंबर की बैठक में भी हेमंत सोरेन नहीं गए थे और कार्यक्रम में व्यस्त होने की जानकारी दी गई थी. आप को बता दें कि इंडिया गठबंधन में हेमंत सोरेन को समन्वयक की जिम्मेदारी दी गई है. बता दें कि 6 दिसंबर को बुलाई गई बैठक को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी अनभिज्ञता जाहिर की थी, उनके अलावा और भी कई नेताओं ने बैठक में शामिल होने में असमर्थता जाहिर की थी. जिसके बाद बैठक को टाल दिया गया था. हालांकि इस बार की बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव शामिल हो रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः

माननीयों के वेतन में होगा 50 प्रतिशत तक का इजाफा, भत्ता और सुविधा खर्च में होगी बढ़ोतरी, आईएएस की तरह मिलेगा चिकित्सा भत्ता

हेमंत सोरेन ने माना मजबूत है बीजेपी, कहा- मेरी हर प्लानिंग कर देते हैं फेल

चाईबासा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम हेमंत ने कहा- झारखंड के 80 फीसदी लोगों का विकास है हमारा लक्ष्य

Last Updated : Dec 19, 2023, 9:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.