ETV Bharat / bharat

Anil Jaisinghani Case : सट्टेबाज जयसिंघानी और महाविकास अघाड़ी के नेताओं के संबंधों की होगी जांच- सीएम शिंदे - RELATIONSHIP ANIL JAISINGHANI AND MVA leaders

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) ने सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी और महाविकास अघाड़ी के नेताओं के संबंधों की जांच की बात कही है. बता दें कि सट्टेबाज की बेटी अनीक्षा को डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी की एफआईआर पर गिरफ्तार किया गया था.

Bookie Anil Jaisinghani and CM Eknath Shinde
सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी और सीएम एकनाथ शिंदे
author img

By

Published : Mar 19, 2023, 7:36 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) ने कहा है कि सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी और महाविकास अघाड़ी के नेताओं के बीच के संबंधों की जांच की जाएगी. बताया जा रहा है कि पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के साथ सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी की एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. इसी के चलते जांच कराई जाएगी.

वहीं सीएम एकनाथ शिंदे ने वायरल फोटो को गंभीरता से लिया है. इसी क्रम में सीएम शिंदे ने बताया कि अनिल जयसिंघानी के साथ उद्धव ठाकरे और महाविकास अघाड़ी के नेताओं के बीच में वास्तव में क्या संबंध हैं, इसकी गहन जांच की जाएगी. बता दें कि जयसिंघानी के खिलाफ कुल 17 मामले दर्ज हैं. इनमें तीन बार जुआ और सट्टेबाजी के आरोप में उसे गिरफ्तार भी किया गया था. फरार चल रहे अनिल जयसिंघानी एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं, क्योंकि उनकी 25 वर्षीय बेटी डिजाइनर अनीक्षा को पुलिस ने गुरुवार को उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस के द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद गिरफ्तार कर लिया था.

अमृता फडणवीस ने मालाबार हिल पुलिस स्टेशन में अनिल जयसिंघानी की बेटी अनीक्षा के खिलाफ कथित रूप से उसके पिता के विरुद्ध दर्ज कई मामलों को रद्द करवाने के लिए एक करोड़ रुपये की रिश्वत देने का प्रयास करने के आरोप में एक एफआईआर दर्ज कराई थी. वहीं महाराष्ट्र विधानसभा में उनके पति और राज्य के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आरोप लगाया कि यह सब उन्हें फंसाने की साजिश है. इतना ही नहीं अनिल जयसिंघानी के खिलाफ महाराष्ट्र और गुजरात सहित विभिन्न राज्यों में गैर-जमानती वारंट भी जारी किए गए हैं और कई अदालतों द्वारा उसे भगोड़ा अपराधी भी घोषित किया है .

ये भी पढ़ें - देवेंद्र फडणवीस की पत्नी ने दर्ज कराई FIR, डिजाइनर गिरफ्तार

मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) ने कहा है कि सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी और महाविकास अघाड़ी के नेताओं के बीच के संबंधों की जांच की जाएगी. बताया जा रहा है कि पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के साथ सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी की एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. इसी के चलते जांच कराई जाएगी.

वहीं सीएम एकनाथ शिंदे ने वायरल फोटो को गंभीरता से लिया है. इसी क्रम में सीएम शिंदे ने बताया कि अनिल जयसिंघानी के साथ उद्धव ठाकरे और महाविकास अघाड़ी के नेताओं के बीच में वास्तव में क्या संबंध हैं, इसकी गहन जांच की जाएगी. बता दें कि जयसिंघानी के खिलाफ कुल 17 मामले दर्ज हैं. इनमें तीन बार जुआ और सट्टेबाजी के आरोप में उसे गिरफ्तार भी किया गया था. फरार चल रहे अनिल जयसिंघानी एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं, क्योंकि उनकी 25 वर्षीय बेटी डिजाइनर अनीक्षा को पुलिस ने गुरुवार को उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस के द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद गिरफ्तार कर लिया था.

अमृता फडणवीस ने मालाबार हिल पुलिस स्टेशन में अनिल जयसिंघानी की बेटी अनीक्षा के खिलाफ कथित रूप से उसके पिता के विरुद्ध दर्ज कई मामलों को रद्द करवाने के लिए एक करोड़ रुपये की रिश्वत देने का प्रयास करने के आरोप में एक एफआईआर दर्ज कराई थी. वहीं महाराष्ट्र विधानसभा में उनके पति और राज्य के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आरोप लगाया कि यह सब उन्हें फंसाने की साजिश है. इतना ही नहीं अनिल जयसिंघानी के खिलाफ महाराष्ट्र और गुजरात सहित विभिन्न राज्यों में गैर-जमानती वारंट भी जारी किए गए हैं और कई अदालतों द्वारा उसे भगोड़ा अपराधी भी घोषित किया है .

ये भी पढ़ें - देवेंद्र फडणवीस की पत्नी ने दर्ज कराई FIR, डिजाइनर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.