ETV Bharat / bharat

Jhiram Martyrdom Day : सीएम भूपेश ने झीरम के शहीदों को दी श्रद्धांजलि - शहीद मेमोरियल

झीरम घाटी शहादत दिवस के मौके पर सीएम भूपेश बघेल ने जगदलपुर के शहीद मेमोरियल पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी है.

Jagdalpur CM In Bastar
झीरम घाटी शहादत दिवस
author img

By

Published : May 25, 2023, 2:14 PM IST

Updated : May 25, 2023, 4:52 PM IST

झीरम के शहीदों को श्रद्धांजलि

जगदलपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जगदलपुर के ऐतिहासिक लालबाग मैदान में शहीद मेमोरियल जाकर झीरम नक्सली हमले में शहीद हुए नेताओं और जवानों को श्रद्धांजलि दी है. शहीदों की याद में बने शहीद स्मारक में दरभा के झीरम घाटी में 25 मई 2013 को नक्सली हमले में शहीदों की यादें संजोकर रखी गईं हैं. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने शहीदों के परिजनों को श्रीफल देकर सम्मानित किया. सीएम भूपेश बघेल के साथ स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए.इसके बाद सीएम भूपेश बघेल ने सभी शहीदों के परिजनों को शपथ दिलवाई. जिसमें झीरम के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. शपथ में नक्सलवाद और हिंसा का विरोध करने और प्रदेश में शांति कायम करने की बात कही गई.

कांग्रेस की शीर्ष नेताओं की हुई थी हत्या : आपको बता दें कि झीरम घाटी में 25 मई 2013 के दिन कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर नक्सलियों ने धावा बोला था.करीब डेढ़ किलोमीटर तक नक्सलियों ने एंबुश लगाकर कांग्रेसी नेताओं के काफिले को रोका.इसके बाद एक-एक करके सभी नेताओं को गाड़ियों से बाहर निकालकर पहचान जानने के बाद हत्या की गई थी.इस दौरान दोपहर दो बजे से लेकर शाम तक नक्सलियों ने खूनी खेल खेला था. बैकअप टीम आते तक नक्सली अपने नापाक मंसूबों में कामयाब हो चुके थे.

  • कोटि-कोटि नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि.🙏🏻

    झीरम घाटी में 25 मई 2013 को हुए नक्सल हमले में शहीद हमारे नेताओं और जवानों की शहादत को हम सबका प्रणाम।

    आज पूरा प्रदेश जब #झीरम_श्रद्धांजलि_दिवस मना रहा है, तब सब अनसुलझे सवाल आज भी जिंदा हैं..

    हम सब राज्य को शांति का टापू बनाने की अपनी… pic.twitter.com/RnvrZFk91o

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • LIVE: झीरम श्रद्धांजलि दिवस, जगदलपुर https://t.co/600N9SzaV5

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
1-Jhiram attack anniversary : दस साल बाद भी झीरम हमले की यादें हैं ताजा, दहशत की साए में जीते हैं ग्रामीण

2-जशपुर में लाइनमैन की मौत से भड़के ग्रामीण शव लेकर धरने पर बैठे

3-Narayanpur News: जानिए अबूझमाड़ में विकास की सच्ची कहानी !

किन नेताओं की हुई थी हत्या : झीरम घाटी नक्सल हमले में छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेता विद्याचरण शुक्ल, नंदकुमार पटेल,महेन्द्र कर्मा सहित कई नेता और सुरक्षाबल के जवान शहीद हो गए थे.शहीद नेताओं और जवानों की याद में पहले सुकमा जिले के दरभा घाटी में शहीद स्थल बनाने का संकल्प लिया गया था.लेकिन लोगों की पहुंच और नक्सल क्षेत्र के कारण सुरक्षा की दृष्टि से जगदलपुर में कांग्रेस सरकार ने शहीद स्मारक बनाकर झीरम के शहीदों को श्रद्धांजलि दी है.

झीरम के शहीदों को श्रद्धांजलि

जगदलपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जगदलपुर के ऐतिहासिक लालबाग मैदान में शहीद मेमोरियल जाकर झीरम नक्सली हमले में शहीद हुए नेताओं और जवानों को श्रद्धांजलि दी है. शहीदों की याद में बने शहीद स्मारक में दरभा के झीरम घाटी में 25 मई 2013 को नक्सली हमले में शहीदों की यादें संजोकर रखी गईं हैं. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने शहीदों के परिजनों को श्रीफल देकर सम्मानित किया. सीएम भूपेश बघेल के साथ स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए.इसके बाद सीएम भूपेश बघेल ने सभी शहीदों के परिजनों को शपथ दिलवाई. जिसमें झीरम के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. शपथ में नक्सलवाद और हिंसा का विरोध करने और प्रदेश में शांति कायम करने की बात कही गई.

कांग्रेस की शीर्ष नेताओं की हुई थी हत्या : आपको बता दें कि झीरम घाटी में 25 मई 2013 के दिन कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर नक्सलियों ने धावा बोला था.करीब डेढ़ किलोमीटर तक नक्सलियों ने एंबुश लगाकर कांग्रेसी नेताओं के काफिले को रोका.इसके बाद एक-एक करके सभी नेताओं को गाड़ियों से बाहर निकालकर पहचान जानने के बाद हत्या की गई थी.इस दौरान दोपहर दो बजे से लेकर शाम तक नक्सलियों ने खूनी खेल खेला था. बैकअप टीम आते तक नक्सली अपने नापाक मंसूबों में कामयाब हो चुके थे.

  • कोटि-कोटि नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि.🙏🏻

    झीरम घाटी में 25 मई 2013 को हुए नक्सल हमले में शहीद हमारे नेताओं और जवानों की शहादत को हम सबका प्रणाम।

    आज पूरा प्रदेश जब #झीरम_श्रद्धांजलि_दिवस मना रहा है, तब सब अनसुलझे सवाल आज भी जिंदा हैं..

    हम सब राज्य को शांति का टापू बनाने की अपनी… pic.twitter.com/RnvrZFk91o

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • LIVE: झीरम श्रद्धांजलि दिवस, जगदलपुर https://t.co/600N9SzaV5

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
1-Jhiram attack anniversary : दस साल बाद भी झीरम हमले की यादें हैं ताजा, दहशत की साए में जीते हैं ग्रामीण

2-जशपुर में लाइनमैन की मौत से भड़के ग्रामीण शव लेकर धरने पर बैठे

3-Narayanpur News: जानिए अबूझमाड़ में विकास की सच्ची कहानी !

किन नेताओं की हुई थी हत्या : झीरम घाटी नक्सल हमले में छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेता विद्याचरण शुक्ल, नंदकुमार पटेल,महेन्द्र कर्मा सहित कई नेता और सुरक्षाबल के जवान शहीद हो गए थे.शहीद नेताओं और जवानों की याद में पहले सुकमा जिले के दरभा घाटी में शहीद स्थल बनाने का संकल्प लिया गया था.लेकिन लोगों की पहुंच और नक्सल क्षेत्र के कारण सुरक्षा की दृष्टि से जगदलपुर में कांग्रेस सरकार ने शहीद स्मारक बनाकर झीरम के शहीदों को श्रद्धांजलि दी है.

Last Updated : May 25, 2023, 4:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.