दुर्ग/रायपुर : छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने पीएम नरेंद्र मोदी के बयान पर पलटवार किया है. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी को मूर्खों का सरदार कहा था. जिस पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कांग्रेस नेता के खिलाफ अपनी टिप्पणी से जनता को गाली दी है. भूपेश बघेल ने कहा, ''उन्होंने जनता को मौखिक रूप से गाली दी है, हमारे नेता को मौखिक रूप से गाली दी है. पीएम मोदी इतने अहंकारी हो गए हैं कि वह किसी को भी अपने से आगे नहीं मानते हैं.ये अहंकार रावण का नहीं रहा तो मोदी का ये अहंकार कहां टिकेगा?''.
केंद्रीय मंत्री के बेटे के वीडियो पर बीजेपी को घेरा : सीएम भूपेश ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर के बेटे को कथित तौर पर कुछ वित्तीय लेनदेन वाले वीडियो पर जांच की मांग की है. सीएम भूपेश ने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर करके कहा कि कनाडा के एक व्यक्ति ने तोमर के बेटे के साथ वित्तीय लेन देन होने का दावा कर रहा है.
-
LIVE: रोड शो, दुर्ग ग्रामीण #छत्तीसगढ़_में_फिर_से_कांग्रेस https://t.co/vpSKl1aDNB
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) November 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">LIVE: रोड शो, दुर्ग ग्रामीण #छत्तीसगढ़_में_फिर_से_कांग्रेस https://t.co/vpSKl1aDNB
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) November 15, 2023LIVE: रोड शो, दुर्ग ग्रामीण #छत्तीसगढ़_में_फिर_से_कांग्रेस https://t.co/vpSKl1aDNB
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) November 15, 2023
-
मैंने 2018 में भूपेश जी से कहा था, आपको किसानों की कर्जमाफी करनी होगी और पहली कैबिनेट मीटिंग में यह हुआ, अब मैं फिर से कह रहा हूं कि कांग्रेस की सरकार बनने पर पुनः पहली कैबिनेट मीटिंग में आपको दोबारा यह करना होगा - श्री @RahulGandhi #छत्तीसगढ़_में_फिर_से_कांग्रेस pic.twitter.com/Q4WaIplDH0
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) November 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मैंने 2018 में भूपेश जी से कहा था, आपको किसानों की कर्जमाफी करनी होगी और पहली कैबिनेट मीटिंग में यह हुआ, अब मैं फिर से कह रहा हूं कि कांग्रेस की सरकार बनने पर पुनः पहली कैबिनेट मीटिंग में आपको दोबारा यह करना होगा - श्री @RahulGandhi #छत्तीसगढ़_में_फिर_से_कांग्रेस pic.twitter.com/Q4WaIplDH0
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) November 15, 2023मैंने 2018 में भूपेश जी से कहा था, आपको किसानों की कर्जमाफी करनी होगी और पहली कैबिनेट मीटिंग में यह हुआ, अब मैं फिर से कह रहा हूं कि कांग्रेस की सरकार बनने पर पुनः पहली कैबिनेट मीटिंग में आपको दोबारा यह करना होगा - श्री @RahulGandhi #छत्तीसगढ़_में_फिर_से_कांग्रेस pic.twitter.com/Q4WaIplDH0
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) November 15, 2023
''एक ड्राइवर के बयान पर मेरे खिलाफ सैंकड़ों करोड़ रुपए के आरोप लगे.वहीं दूसरी ओर एक मंत्री के बेटे का वीडियो सामने आया है.जिसमें 10 हजार करोड़ की बात हो रही है.अब ये भी चेक करो. कौन सी एजेंसी करेगी जांच? कब होगी छापेमारी? बघेल ने पूछा, मीडिया में घंटे भर के कार्यक्रम कब होंगे?'' भूपेश बघेल,सीएम छत्तीसगढ़
क्या कहा था पीएम मोदी ने ? : मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक सभा में कहा था कि वायनाड के सांसद मोबाइल फोन मेकिंग में चाइना का प्रभुत्व बताया था.लेकिन पीएम मोदी ने राहुल गांधी का महाज्ञानी मूर्खों के सरदार कहकर मजाक उड़ाया था. पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस के एक बुद्धिमान नेता ने कहा कि भारत में हर किसी के पास 'मेड इन चाइना' मोबाइल फोन है, अरे मूर्खों के सरदार, तुम कौन सी दुनिया में रहते हो. कांग्रेस के नेताओं को अपने ही देशवासियों की उपलब्धियों को न पहचानने की यह मानसिक बीमारी है. भारत अब दुनिया में मोबाइल फोन का दूसरा अग्रणी निर्माता बन गया है.
क्या था राहुल गांधी का बयान ? : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश में एक रैली की थी.जिसमें उन्होंने कहा था कि ''भारतीय बाजार में चीनी उत्पादों का दबदबा हो रहा है.आज हम शर्ट, कैमरे पर 'मेड इन चाइना' देखते हैं. मोबाइल फोन क्या आपने कभी किसी उत्पाद पर 'मेड इन मध्य प्रदेश' लिखा देखा है? कांग्रेस मध्य प्रदेश में फैक्ट्रियां शुरू करना चाहती है ताकि राज्य के युवाओं को रोजगार के अवसर मिलें. हमें उम्मीद है कि एक दिन ऐसा आएगा जब एक युवा चीन में अपना मोबाइल फोन निकालेगा और वह फोन मध्य प्रदेश में निर्मित होगा.''
सीएम बघेल का हिमंता बिस्वा सरमा पर भी हमला: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि मैं हिमंता बिस्वा सरमा जैसा भगोड़ा नहीं हूं. मैं प्रवर्तन निदेशालय से नहीं डरता हूं क्योंकि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है.क्या वह सारदा चिटफंड घोटाले के डर से हिमंता बिस्वा सरमा भाजपा में शामिल हुए थे. मैं आपकी तरह डरने वाला और भगोड़ा नहीं हूं. मैं पूरी हिम्मत के साथ हर चीज का सामना करूंगा. मैं किसी चीज से नहीं डरता क्योंकि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है"