ETV Bharat / bharat

Ration in Punjab: भगवंत मान का ऐलान, पंजाब में घर-घर पहुंचेगा राशन

author img

By

Published : Mar 28, 2022, 3:08 PM IST

पंजाब की भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann Govt of Punjab) ने घर-घर राशन (Ration Door Step Delivery) पहुंचाने का ऐलान किया है. अब पंजाब की जनता को राशन के लिए दुकानों पर लाइन नहीं लगाना पड़ेगा

BHAGWANT MANN
भगवंत मान

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Mann) ने राशन को लेकर बड़ा ऐलान किया है, जिससे आम लोगों को फायदा होगा. पंजाब में भी अब दिल्ली मॉडल की तर्ज पर घर-घर राशन (Ration Door Step Delivery) पहुंचाने का कार्य किया जाएगा.

राशन की डोर स्टेप डिलीवरी को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में घर-घर राशन उपलब्ध कराया जाएगा. सीएम भगवंत मान ने आगे कहा कि कुछ दिनों में यह सुविधा शुरू की जाएगी. सभी को स्वच्छ व सही राशन मिलेगा. इसके अलावा डिपो से भी राशन लेने की सुविधा जारी रहेगी. पंजाब सरकार की ओर से जानकारी दी गई है कि नई योजना इसलिए बनाई गई है ताकि सस्ती कीमतों पर गुणवत्ता वाले खाद्यान्न का वितरण लाभार्थी के दरवाजे तक पहुंचाया जा सके.

दिल्ली में कैसे बांटता है राशन: बता दें कि सीएम मान ने इसका ऐलान दिल्ली मॉडल पर किया है. दिल्ली की बात करें तो आम आदमी पार्टी लोगों को राशन के तौर पर गेहूं, चावल, चीनी आदि मुहैया करा रही है जबकि पंजाब में ऐसा नहीं है. पंजाब में रु. 2 प्रति किलो राशन लोगों को पहले से ही दिया जा रहा है. बताया जा रहा है सरकार गेहूं को मिलों में पिसवाने का काम करेगी. फिर उसे अलग-अलग वजन के पैकेट में पैक किया जाएगा. इतना करने के बाद जनता के दरवाजे तक इसे पहुंचाया जाएगा.

यह भी पढ़ें- साहूकार के गुंडो ने कर्जदार को नंगा कर पीटा, फिर गाड़ी से रौंदने की कोशिश, वीडियो वायरल

डिपो होल्डर क्या चाहते हैं: पंजाब में 40 लाख कार्डधारकों को गेहूं की आपूर्ति करने वाले 18344 डिपो नहीं चाहते कि सरकार पंजाब में लोगों को घर-घर राशन उपलब्ध कराए. इन डिपो के मालिकों को सीधा नुकसान यह होगा कि उन्हें इस काम के लिए मिलने वाला कमीशन बंद कर दिया जाएगा. डिपो धारकों का यह भी कहना है कि पिछले डेढ़ साल से सरकार द्वारा भेजा गया गेहूं लोगों तक पहुंच रहा है लेकिन बदले में उन्हें उचित कमीशन नहीं मिल रहा है.

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Mann) ने राशन को लेकर बड़ा ऐलान किया है, जिससे आम लोगों को फायदा होगा. पंजाब में भी अब दिल्ली मॉडल की तर्ज पर घर-घर राशन (Ration Door Step Delivery) पहुंचाने का कार्य किया जाएगा.

राशन की डोर स्टेप डिलीवरी को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में घर-घर राशन उपलब्ध कराया जाएगा. सीएम भगवंत मान ने आगे कहा कि कुछ दिनों में यह सुविधा शुरू की जाएगी. सभी को स्वच्छ व सही राशन मिलेगा. इसके अलावा डिपो से भी राशन लेने की सुविधा जारी रहेगी. पंजाब सरकार की ओर से जानकारी दी गई है कि नई योजना इसलिए बनाई गई है ताकि सस्ती कीमतों पर गुणवत्ता वाले खाद्यान्न का वितरण लाभार्थी के दरवाजे तक पहुंचाया जा सके.

दिल्ली में कैसे बांटता है राशन: बता दें कि सीएम मान ने इसका ऐलान दिल्ली मॉडल पर किया है. दिल्ली की बात करें तो आम आदमी पार्टी लोगों को राशन के तौर पर गेहूं, चावल, चीनी आदि मुहैया करा रही है जबकि पंजाब में ऐसा नहीं है. पंजाब में रु. 2 प्रति किलो राशन लोगों को पहले से ही दिया जा रहा है. बताया जा रहा है सरकार गेहूं को मिलों में पिसवाने का काम करेगी. फिर उसे अलग-अलग वजन के पैकेट में पैक किया जाएगा. इतना करने के बाद जनता के दरवाजे तक इसे पहुंचाया जाएगा.

यह भी पढ़ें- साहूकार के गुंडो ने कर्जदार को नंगा कर पीटा, फिर गाड़ी से रौंदने की कोशिश, वीडियो वायरल

डिपो होल्डर क्या चाहते हैं: पंजाब में 40 लाख कार्डधारकों को गेहूं की आपूर्ति करने वाले 18344 डिपो नहीं चाहते कि सरकार पंजाब में लोगों को घर-घर राशन उपलब्ध कराए. इन डिपो के मालिकों को सीधा नुकसान यह होगा कि उन्हें इस काम के लिए मिलने वाला कमीशन बंद कर दिया जाएगा. डिपो धारकों का यह भी कहना है कि पिछले डेढ़ साल से सरकार द्वारा भेजा गया गेहूं लोगों तक पहुंच रहा है लेकिन बदले में उन्हें उचित कमीशन नहीं मिल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.