ETV Bharat / bharat

कश्मीर के हालात पर बघेल ने पीएम मोदी को घेरा, संघ प्रमुख पर भी साधा निशाना - situation in Kashmir,

सीएम भूपेश बघेल ने मोदी सरकार और संघ प्रमुख पर करारा प्रहार किया है. सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के शासन काल में भारत में राज्यों की संख्या घटी है. बघेल ने कश्मीर में फैली हिंसा पर मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया. इतना ही नहीं सीएम ने संघ प्रमुख के जनसंख्या वाले बयान पर उन्हें घेरा. कहा वह पहले तय कर लें उन्हें बोलना क्या है.

सीएम भूपेश बघेल
सीएम भूपेश बघेल
author img

By

Published : Oct 19, 2021, 12:55 AM IST

रायपुर: स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) के दिल्ली दौरे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने बयान जारी किया है. सीएम ने साफ किया कि यहां कुर्सी की कोई लड़ाई नहीं है. लॉकडाउन खत्म हो चुका है. किसी को भी कहीं आने जाने की मनाही नहीं है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) बस्तर दौरे के बाद आज रायपुर पहुंचे. जहां पर उन्होंने हेलीपैड पर पत्रकारों के कई सवालों का जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने सिंहदेव के दिल्ली प्रवास और कुर्सी दौड़ को लेकर भी मुस्कुराते हुए जवाब दिया.

सीएम बघेल ने मोहन भागवत को घेरा

सीएम बघेल ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के जनसंख्या वृद्धि को लेकर दिए बयान पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मोहन भागवत खुद कंफ्यूज हैं. उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि, वह क्या कह रहे हैं वह कभी जनसंख्या को लेकर कुछ बोलते हैं और कभी कुछ और बोलते हैं. कभी वह कहते हैं कि सब का डीएनए एक है. फिर अब इस तरह की बातें करते हैं. पहले उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि आखिर में वह बोलना क्या चाहते हैं.

कश्मीर के हालात पर बघेल ने पीएम मोदी को घेरा

कश्मीर में आतंकवाद पर पीएम को घेरा

सीएम बघेल ने पीएम मोदी को कश्मीर नीति पर भी घेरा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के शासनकाल में राज्यों की संख्या घटी है. जबकि वाजपेयी जी के शासनकाल में राज्यों की संख्या बढ़ी थी. सीएम ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए पूछा कि प्रधानमंत्री ने पहले कहा कि नोटबंदी से आतंकवाद और कालाधन समाप्त हो जाएगा. लेकिन न आतंकवाद समाप्त हुआ और न ब्लैक मनी समाप्त हुई. फिर उन्होंने कहा, अनुच्छेद 370 हटा देंगे तो कश्मीर से आतंकवाद समाप्त हो जाएगा. सीएम बघेल ने मोदी सरकार पर जम्मू कश्मीर राज्य के विघटन का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि केंद्र दावा कर रहा है कि जम्मू कश्मीर में सब ठीक है तो वहां हमारे जवान लगातार शहीद क्यों हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर में बेकसूर लोगों की हत्या पर राहुल ने चिंता जताई

क्रिकेट संबंधों पर मोदी सरकार को घेरा

सीएम बघेल ने कहा कि हम या कोई और कुछ बोले तो हम पाकिस्तानी समर्थक हो जाते हैं. लेकिन पीएम मोदी खुद वहां के पीएम के साथ बिरयानी खाते हैं. उसके बाद सारे खेलकूद भी आप करा रहे हैं. ऐसे में आप लोगों को क्यों गुमराह कर रहे हैं. इस मुद्दे पर मोदी सरकार का दृष्टिकोण समझ से परे हैं. आप आंदोलन करने वाले किसानों को पाकिस्तान समर्थक कहते हैं. यह दोहरा चरित्र नहीं चलेगा.

अंबिकापुर में कार्रवाई हुई-सीएम

अंबिकापुर में नवजात की मौत को लेकर लगातार प्रदेश में सियासत जारी है. ऐसे में मामले पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव सहित मंत्री शिव डहरिया और अमरजीत भगत भी शामिल रहे. इस दौरान मंत्री शिव डहरिया की ओर से तमाशे वाले बयान को लेकर भाजपा लगातार सरकार पर आरोप लगाती नजर आ रही है कि इस सरकार में फैली अव्यवस्था की पुष्टि सरकार के स्वयं के मंत्री ही कर रहे हैं.बीजेपी पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि देखिए जो गलत है, उसे गलत कहने में कोई बुराई नहीं है. कहीं घटना घटती है तो मंत्री जाते हैं. जांच के आदेश देते हैं और उस पर कार्रवाई करके उसे सुधारते हैं.

रायपुर: स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) के दिल्ली दौरे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने बयान जारी किया है. सीएम ने साफ किया कि यहां कुर्सी की कोई लड़ाई नहीं है. लॉकडाउन खत्म हो चुका है. किसी को भी कहीं आने जाने की मनाही नहीं है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) बस्तर दौरे के बाद आज रायपुर पहुंचे. जहां पर उन्होंने हेलीपैड पर पत्रकारों के कई सवालों का जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने सिंहदेव के दिल्ली प्रवास और कुर्सी दौड़ को लेकर भी मुस्कुराते हुए जवाब दिया.

सीएम बघेल ने मोहन भागवत को घेरा

सीएम बघेल ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के जनसंख्या वृद्धि को लेकर दिए बयान पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मोहन भागवत खुद कंफ्यूज हैं. उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि, वह क्या कह रहे हैं वह कभी जनसंख्या को लेकर कुछ बोलते हैं और कभी कुछ और बोलते हैं. कभी वह कहते हैं कि सब का डीएनए एक है. फिर अब इस तरह की बातें करते हैं. पहले उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि आखिर में वह बोलना क्या चाहते हैं.

कश्मीर के हालात पर बघेल ने पीएम मोदी को घेरा

कश्मीर में आतंकवाद पर पीएम को घेरा

सीएम बघेल ने पीएम मोदी को कश्मीर नीति पर भी घेरा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के शासनकाल में राज्यों की संख्या घटी है. जबकि वाजपेयी जी के शासनकाल में राज्यों की संख्या बढ़ी थी. सीएम ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए पूछा कि प्रधानमंत्री ने पहले कहा कि नोटबंदी से आतंकवाद और कालाधन समाप्त हो जाएगा. लेकिन न आतंकवाद समाप्त हुआ और न ब्लैक मनी समाप्त हुई. फिर उन्होंने कहा, अनुच्छेद 370 हटा देंगे तो कश्मीर से आतंकवाद समाप्त हो जाएगा. सीएम बघेल ने मोदी सरकार पर जम्मू कश्मीर राज्य के विघटन का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि केंद्र दावा कर रहा है कि जम्मू कश्मीर में सब ठीक है तो वहां हमारे जवान लगातार शहीद क्यों हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर में बेकसूर लोगों की हत्या पर राहुल ने चिंता जताई

क्रिकेट संबंधों पर मोदी सरकार को घेरा

सीएम बघेल ने कहा कि हम या कोई और कुछ बोले तो हम पाकिस्तानी समर्थक हो जाते हैं. लेकिन पीएम मोदी खुद वहां के पीएम के साथ बिरयानी खाते हैं. उसके बाद सारे खेलकूद भी आप करा रहे हैं. ऐसे में आप लोगों को क्यों गुमराह कर रहे हैं. इस मुद्दे पर मोदी सरकार का दृष्टिकोण समझ से परे हैं. आप आंदोलन करने वाले किसानों को पाकिस्तान समर्थक कहते हैं. यह दोहरा चरित्र नहीं चलेगा.

अंबिकापुर में कार्रवाई हुई-सीएम

अंबिकापुर में नवजात की मौत को लेकर लगातार प्रदेश में सियासत जारी है. ऐसे में मामले पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव सहित मंत्री शिव डहरिया और अमरजीत भगत भी शामिल रहे. इस दौरान मंत्री शिव डहरिया की ओर से तमाशे वाले बयान को लेकर भाजपा लगातार सरकार पर आरोप लगाती नजर आ रही है कि इस सरकार में फैली अव्यवस्था की पुष्टि सरकार के स्वयं के मंत्री ही कर रहे हैं.बीजेपी पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि देखिए जो गलत है, उसे गलत कहने में कोई बुराई नहीं है. कहीं घटना घटती है तो मंत्री जाते हैं. जांच के आदेश देते हैं और उस पर कार्रवाई करके उसे सुधारते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.