ETV Bharat / bharat

राजस्थान के मुख्यमंत्री अस्पताल में भर्ती, सीने में दर्द की शिकायत के बाद की गई एंजियोप्लास्टी - Ashok Gehlot

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की एंजियोप्लास्टी की गई है. अभी उनकी हालत स्थिर है. उनकी एक आर्टरी 90 फीसदी तक बंद थी. सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें जांच के लिए जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल लाया गया था. अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर पूरी जानकारी दी है.

CM गहलोत की तबीयत बिगड़ी
CM गहलोत की तबीयत बिगड़ी
author img

By

Published : Aug 27, 2021, 2:18 PM IST

Updated : Aug 27, 2021, 3:18 PM IST

जयपुर : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद जांच के लिए वे जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचे थे. उन्हें सीने में दर्द की शिकायत थी. उनकी एंजियोप्लास्टी की गई है. उनकी एक आर्टरी 90 फीसदी तक बंद थी.

एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सुधीर भंडारी ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि फिलहाल सीएम अशोक गहलोत स्वस्थ है और उनकी सफल एंजियोप्लास्टी कर दी गई है.

डॉ. भंडारी ने कहा कि उन्हें बीते 2 दिन से चेस्ट पेन की शिकायत थी और अस्पताल में लाने के बाद उनका ईसीजी और पूरा मेडिकल चेकअप किया गया. यहां मुख्यमंत्री के एक आर्टरी में 90 फ़ीसदी ब्लॉकेज था. सभी मेडिकल रिपोर्ट नॉर्मल आने के बाद उनकी एंजियोग्राफी की गई और उनके हार्ट में ब्लॉकेज पाया गया. जिसके बाद चिकित्सकों ने एंजियोप्लास्टी करने का निर्णय लिया. फिलहाल सीएम अशोक गहलोत को आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है और उनकी हालत ठीक है.

मुख्यमंत्री को अगले 24 घंटे तक चिकित्सकों की निगरानी में रखा जाएगा और उसके बाद उनका एक बार फिर से मेडिकल चेकअप होगा. चिकित्सकों ने उन्हें फिलहाल 15 से 20 दिन आराम करने की सलाह दी है और उन्हें अगले 2 से 3 दिन अस्पताल में ही रहने की सलाह भी दी गई है. बताया जा रहा है कि कल देर रात उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई थी जिसके पास आज सुबह उन्हें एसएमएस अस्पताल में भर्ती किया गया. डॉ. भंडारी ने यह भी बताया कि सीएम अशोक गहलोत ने अपना इलाज आम नागरिक की तरह राजस्थान गवर्मेंट हेल्थ सर्विसेज़ के दायरे में करवाया है.

पोस्ट कोविड साइड इफेक्ट

कुछ समय पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोविड-19 संक्रमण की जद में भी आ गए थे. ऐसे में डॉ सुधीर भंडारी का कहना है कि हार्ट में ब्लॉकेज आना पोस्ट कोविड लक्षण भी हो सकते हैं. ऐसे में समय रहते हो उनका इलाज किया गया है और अब भी पूरी तरह से स्वस्थ हैं. अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनकी पत्नी सुनीता और पुत्र वैभव भी पहुंचे. इसके अलावा पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचे.

बता दें, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का दिल्ली जाने का कार्यक्रम तय था, लेकिन तबीयत खराब होने के चलते कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया. चिकित्सकों ने उन्हें फिलहाल आराम करने की सलाह दी है. ऐसे में आलाकमान के साथ होने वाली महत्वपूर्ण मीटिंग में वे अभी हिस्सा नहीं ले सकेंगे.

एंजियोप्लास्टी से पहले मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्वीट किया था कि 'कोविड के बाद मुझे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो रही थीं और कल से मेरे सीने में तेज दर्द हो रहा था. अभी एसएमएस अस्पताल में अपना सीटी एनजीओ करवाया है. एंजियोप्लास्टी की जाएगी. मैं ठीक हूं और जल्द ही वापस आऊंगा. आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं मेरे साथ हैं.'

उधर, गहलोत के अचानक बिगड़े स्वास्थ्य के बाद की गई एंजियोप्लास्टी के चलते कांग्रेस नेता ही नहीं बल्कि विपक्ष में मौजूद भाजपा नेता भी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सहित विभिन्न राजनेताओं ने सीएम गहलोत के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है. सचिन पायलट ने अशोक गहलोत के बेटे से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. उन्होंने जल्द ही उनके स्वस्थ होने की कामना भी की.

पढ़ें- CM अशोक गहलोत की तबीयत खराब, पहुंचे SMS अस्पताल...एक आर्टरी में 90 फीसदी ब्लॉकेज

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने गहलोत के मंगल स्वास्थ्य की कामना करते हुए कहा कि लंबे अरसे के बाद 9 सितंबर से विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है. ऐसे में हम यही कामना करेंगे कि मुख्यमंत्री स्वस्थ हो जाएं तो विधानसभा के माध्यम से जो बीते 5 महीने में घटनाक्रम हुए हैं उसके बारे में सार्थक चर्चा हो पाएगी. कटारिया ने कहा कि मुख्यमंत्री की उपस्थिति सदन में रहेगी तो यह चर्चा सार्थक होगी और जनता जिन परेशानियों से जूझ रही है उसको राहत मिलने का काम भी हो पाएगा.

ट्वीट
ट्वीट

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर लिखा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अस्वस्थता का समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करती हूं. वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी ट्वीट कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के स्वास्थ्य में जल्द सुधार होने की प्रार्थना की है.

ट्वीट
ट्वीट

जयपुर : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद जांच के लिए वे जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचे थे. उन्हें सीने में दर्द की शिकायत थी. उनकी एंजियोप्लास्टी की गई है. उनकी एक आर्टरी 90 फीसदी तक बंद थी.

एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सुधीर भंडारी ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि फिलहाल सीएम अशोक गहलोत स्वस्थ है और उनकी सफल एंजियोप्लास्टी कर दी गई है.

डॉ. भंडारी ने कहा कि उन्हें बीते 2 दिन से चेस्ट पेन की शिकायत थी और अस्पताल में लाने के बाद उनका ईसीजी और पूरा मेडिकल चेकअप किया गया. यहां मुख्यमंत्री के एक आर्टरी में 90 फ़ीसदी ब्लॉकेज था. सभी मेडिकल रिपोर्ट नॉर्मल आने के बाद उनकी एंजियोग्राफी की गई और उनके हार्ट में ब्लॉकेज पाया गया. जिसके बाद चिकित्सकों ने एंजियोप्लास्टी करने का निर्णय लिया. फिलहाल सीएम अशोक गहलोत को आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है और उनकी हालत ठीक है.

मुख्यमंत्री को अगले 24 घंटे तक चिकित्सकों की निगरानी में रखा जाएगा और उसके बाद उनका एक बार फिर से मेडिकल चेकअप होगा. चिकित्सकों ने उन्हें फिलहाल 15 से 20 दिन आराम करने की सलाह दी है और उन्हें अगले 2 से 3 दिन अस्पताल में ही रहने की सलाह भी दी गई है. बताया जा रहा है कि कल देर रात उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई थी जिसके पास आज सुबह उन्हें एसएमएस अस्पताल में भर्ती किया गया. डॉ. भंडारी ने यह भी बताया कि सीएम अशोक गहलोत ने अपना इलाज आम नागरिक की तरह राजस्थान गवर्मेंट हेल्थ सर्विसेज़ के दायरे में करवाया है.

पोस्ट कोविड साइड इफेक्ट

कुछ समय पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोविड-19 संक्रमण की जद में भी आ गए थे. ऐसे में डॉ सुधीर भंडारी का कहना है कि हार्ट में ब्लॉकेज आना पोस्ट कोविड लक्षण भी हो सकते हैं. ऐसे में समय रहते हो उनका इलाज किया गया है और अब भी पूरी तरह से स्वस्थ हैं. अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनकी पत्नी सुनीता और पुत्र वैभव भी पहुंचे. इसके अलावा पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचे.

बता दें, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का दिल्ली जाने का कार्यक्रम तय था, लेकिन तबीयत खराब होने के चलते कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया. चिकित्सकों ने उन्हें फिलहाल आराम करने की सलाह दी है. ऐसे में आलाकमान के साथ होने वाली महत्वपूर्ण मीटिंग में वे अभी हिस्सा नहीं ले सकेंगे.

एंजियोप्लास्टी से पहले मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्वीट किया था कि 'कोविड के बाद मुझे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो रही थीं और कल से मेरे सीने में तेज दर्द हो रहा था. अभी एसएमएस अस्पताल में अपना सीटी एनजीओ करवाया है. एंजियोप्लास्टी की जाएगी. मैं ठीक हूं और जल्द ही वापस आऊंगा. आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं मेरे साथ हैं.'

उधर, गहलोत के अचानक बिगड़े स्वास्थ्य के बाद की गई एंजियोप्लास्टी के चलते कांग्रेस नेता ही नहीं बल्कि विपक्ष में मौजूद भाजपा नेता भी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सहित विभिन्न राजनेताओं ने सीएम गहलोत के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है. सचिन पायलट ने अशोक गहलोत के बेटे से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. उन्होंने जल्द ही उनके स्वस्थ होने की कामना भी की.

पढ़ें- CM अशोक गहलोत की तबीयत खराब, पहुंचे SMS अस्पताल...एक आर्टरी में 90 फीसदी ब्लॉकेज

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने गहलोत के मंगल स्वास्थ्य की कामना करते हुए कहा कि लंबे अरसे के बाद 9 सितंबर से विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है. ऐसे में हम यही कामना करेंगे कि मुख्यमंत्री स्वस्थ हो जाएं तो विधानसभा के माध्यम से जो बीते 5 महीने में घटनाक्रम हुए हैं उसके बारे में सार्थक चर्चा हो पाएगी. कटारिया ने कहा कि मुख्यमंत्री की उपस्थिति सदन में रहेगी तो यह चर्चा सार्थक होगी और जनता जिन परेशानियों से जूझ रही है उसको राहत मिलने का काम भी हो पाएगा.

ट्वीट
ट्वीट

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर लिखा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अस्वस्थता का समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करती हूं. वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी ट्वीट कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के स्वास्थ्य में जल्द सुधार होने की प्रार्थना की है.

ट्वीट
ट्वीट
Last Updated : Aug 27, 2021, 3:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.