ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री अब एक नया रथ लेकर चले हैं, इसमें तीन घोड़े हैं ईडी, सीबीआई और कैश, केंद्र पर केजरीवाल का हमला - Discussion in Delhi Assembly on Delhi Service Bill

Discussion in Delhi Assembly on Delhi Service Bill शुक्रवार को दिल्ली सर्विस बिल पर दिल्ली विधानसभा में चर्चा हुई. इसमें सत्ता पक्ष के विधायकों ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. वहीं, भाजपा विधायकों ने बिल पर चर्चा का कड़ा विरोध जताया. चर्चा के दौरान CM अरविंद केजरीवाल ने सदन में दिल्ली वालों को अधिकार वापस दिलाने का आश्वासन दिलाया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 18, 2023, 4:21 PM IST

Updated : Aug 18, 2023, 8:40 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में शुक्रवार को दिल्ली सर्विस बिल पर चर्चा हुई. इसमें आम आदमी पार्टी के विधायकों से लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. वहीं, बिल पर चर्चा का विपक्ष के विधायकों ने कड़ा एतराज जताया. बीजेपी विधायक ओपी शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ऊलजलूल बातें बोलते हैं. वह दिल्ली की जनता से संबंधित मुद्दे पर कभी नहीं बोलते.

शाम 4 बजे अपने संबोधन में CM केजरीवाल ने कहा, 'गैर बीजेपी शासित राज्यों को जीतने के लिए प्रधानमंत्री अब एक नया रथ लेकर चले हैं और इस रथ में तीन घोड़े हैं ईडी, सीबीआई और कैश. पहले बीजेपी के पास दो हथियार था या तो वह पैसे देते थे या सीबीआई, ईडी को सरकार गिराने के लिए इस्तेमाल करते थे. इन्होंने दिल्ली में दोनों हथियार इस्तेमाल किया, लेकिन कुछ नहीं हासिल हुआ. अब प्रधानमंत्री एक नया अब रथ लेकर चले हैं और इस रथ में तीन घोड़े हैं ईडी, सीबीआई और कैश.'

  • Modi जी 3 घोड़े वाला रथ लेकर निकले हैं

    "CBI-ED-CASH"

    इन 3 घोड़ों से इन्होंने Maharashtra, Madhya Pradesh, Goa, Manipur, Karnataka समेत कई राज्यों की सरकार गिरा दी

    ये घोड़ा दिल्ली भी पहुँचा।

    हमारे विधयकों को 25 करोड़ की पेशकश की, लेकिन दिल्ली वालों ने हीरे चुनकर भेजे हैं, एक… pic.twitter.com/DiKrZh3org

    — AAP (@AamAadmiParty) August 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हमारे विधायकों को दिया गया प्रलोभनः उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारे विधायकों से संपर्क किया गया था. 25-25 करोड़ रुपए में भी हमारे विधायक नहीं बिके. फिर उन्होंने ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल किया. सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया. आज अगर मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन इनकी पार्टी में शामिल हो जाए तो कल उनकी बेल हो जाएगी.

  • 2015 में हमारी सरकार बनने के 3 महीने बाद ही एक बिल लाकर ACB और Services छीन ली।

    जो संविधान ने दिल्ली सरकार को दी थी।

    Services छीनने के पीछे इनका मक़सद ये था कि अफ़सरों की गर्दन मरोड़ कर, धमका कर दिल्ली सरकार के काम रोक सकें।

    ▪️Mohalla Clinics की दवाइयां-Test
    ▪️अस्पताल के… pic.twitter.com/zCD4dWVK3F

    — AAP (@AamAadmiParty) August 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

घबरा गए हैं मोदी जीः उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को जनता का जिस तरह समर्थन मिल रहा है इससे मोदी जी घबरा गए हैं. दिल्ली में आकर उनका रथ रुक गया. इसलिए उनको यह ऑर्डिनेंस लाना पड़ा और फिर कानून बनाना पड़ा. दिल्ली वाले हमें बहुत प्यार करते हैं इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली वाले से डरते हैं. उनको डर है कि जिस तरह दिल्ली वाले हमें प्यार करते हैं कहीं पूरा देश न प्यार करने लगे. दिल्ली और पंजाब में 50 साल तक बीजेपी की सरकार नहीं बनने वाली है.

  • .@AmitShah जी का Interview था

    16 जनवरी के बाद @ArvindKejriwal राजनीति में कायम रहे तो Debate करेंगे

    पूरे देश में Modi लहर थी, Maharashta जीते, Jharkhand जीते, Haryana जीते

    दिल्ली में चुनाव हुए, 70 में से 67 सीटें AAP को, 3 सीट पर सिमट गए Modi जी

    Modi रथ दिल्ली वालों ने रोका।… pic.twitter.com/xtDda2ofD6

    — AAP (@AamAadmiParty) August 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक भी काम नहीं रुकने दूंगाः सुप्रीम कोर्ट के आदेश का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा कि आर्डर में लिखा है कि चुनी हुई सरकार के पास सभी पावर होगी, लेकिन 11 मई के सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर को पलटने के लिए 19 मई की रात 10 बजे केंद्र सरकार अध्यादेश ले आई. संसद में अमित शाह ने 2 घंटे का भाषण दिया, लेकिन उन्होंने एक लाइन भी नहीं बोला कि बिल को आने से जनता को क्या फायदा है. मैं दिल्ली वालों को कहना चाहता हूं आपका एक भी काम नहीं रुकने देंगे. उम्मीद है सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर आएगा. सुप्रीम कोर्ट से जीतकर आएंगे और उसके बाद जो बचा काम है वह 300 की स्पीड से करेंगे. इससे पहले बिल पर चर्चा की शुरुआत आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने की.

यह भी पढ़ेंः केजरीवाल ने कांग्रेस का किया गुणगान, कहा- संविधान के प्रति इसकी प्रतिबद्धता दशकों तक याद रखी जाएगी

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में शुक्रवार को दिल्ली सर्विस बिल पर चर्चा हुई. इसमें आम आदमी पार्टी के विधायकों से लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. वहीं, बिल पर चर्चा का विपक्ष के विधायकों ने कड़ा एतराज जताया. बीजेपी विधायक ओपी शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ऊलजलूल बातें बोलते हैं. वह दिल्ली की जनता से संबंधित मुद्दे पर कभी नहीं बोलते.

शाम 4 बजे अपने संबोधन में CM केजरीवाल ने कहा, 'गैर बीजेपी शासित राज्यों को जीतने के लिए प्रधानमंत्री अब एक नया रथ लेकर चले हैं और इस रथ में तीन घोड़े हैं ईडी, सीबीआई और कैश. पहले बीजेपी के पास दो हथियार था या तो वह पैसे देते थे या सीबीआई, ईडी को सरकार गिराने के लिए इस्तेमाल करते थे. इन्होंने दिल्ली में दोनों हथियार इस्तेमाल किया, लेकिन कुछ नहीं हासिल हुआ. अब प्रधानमंत्री एक नया अब रथ लेकर चले हैं और इस रथ में तीन घोड़े हैं ईडी, सीबीआई और कैश.'

  • Modi जी 3 घोड़े वाला रथ लेकर निकले हैं

    "CBI-ED-CASH"

    इन 3 घोड़ों से इन्होंने Maharashtra, Madhya Pradesh, Goa, Manipur, Karnataka समेत कई राज्यों की सरकार गिरा दी

    ये घोड़ा दिल्ली भी पहुँचा।

    हमारे विधयकों को 25 करोड़ की पेशकश की, लेकिन दिल्ली वालों ने हीरे चुनकर भेजे हैं, एक… pic.twitter.com/DiKrZh3org

    — AAP (@AamAadmiParty) August 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हमारे विधायकों को दिया गया प्रलोभनः उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारे विधायकों से संपर्क किया गया था. 25-25 करोड़ रुपए में भी हमारे विधायक नहीं बिके. फिर उन्होंने ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल किया. सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया. आज अगर मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन इनकी पार्टी में शामिल हो जाए तो कल उनकी बेल हो जाएगी.

  • 2015 में हमारी सरकार बनने के 3 महीने बाद ही एक बिल लाकर ACB और Services छीन ली।

    जो संविधान ने दिल्ली सरकार को दी थी।

    Services छीनने के पीछे इनका मक़सद ये था कि अफ़सरों की गर्दन मरोड़ कर, धमका कर दिल्ली सरकार के काम रोक सकें।

    ▪️Mohalla Clinics की दवाइयां-Test
    ▪️अस्पताल के… pic.twitter.com/zCD4dWVK3F

    — AAP (@AamAadmiParty) August 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

घबरा गए हैं मोदी जीः उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को जनता का जिस तरह समर्थन मिल रहा है इससे मोदी जी घबरा गए हैं. दिल्ली में आकर उनका रथ रुक गया. इसलिए उनको यह ऑर्डिनेंस लाना पड़ा और फिर कानून बनाना पड़ा. दिल्ली वाले हमें बहुत प्यार करते हैं इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली वाले से डरते हैं. उनको डर है कि जिस तरह दिल्ली वाले हमें प्यार करते हैं कहीं पूरा देश न प्यार करने लगे. दिल्ली और पंजाब में 50 साल तक बीजेपी की सरकार नहीं बनने वाली है.

  • .@AmitShah जी का Interview था

    16 जनवरी के बाद @ArvindKejriwal राजनीति में कायम रहे तो Debate करेंगे

    पूरे देश में Modi लहर थी, Maharashta जीते, Jharkhand जीते, Haryana जीते

    दिल्ली में चुनाव हुए, 70 में से 67 सीटें AAP को, 3 सीट पर सिमट गए Modi जी

    Modi रथ दिल्ली वालों ने रोका।… pic.twitter.com/xtDda2ofD6

    — AAP (@AamAadmiParty) August 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक भी काम नहीं रुकने दूंगाः सुप्रीम कोर्ट के आदेश का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा कि आर्डर में लिखा है कि चुनी हुई सरकार के पास सभी पावर होगी, लेकिन 11 मई के सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर को पलटने के लिए 19 मई की रात 10 बजे केंद्र सरकार अध्यादेश ले आई. संसद में अमित शाह ने 2 घंटे का भाषण दिया, लेकिन उन्होंने एक लाइन भी नहीं बोला कि बिल को आने से जनता को क्या फायदा है. मैं दिल्ली वालों को कहना चाहता हूं आपका एक भी काम नहीं रुकने देंगे. उम्मीद है सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर आएगा. सुप्रीम कोर्ट से जीतकर आएंगे और उसके बाद जो बचा काम है वह 300 की स्पीड से करेंगे. इससे पहले बिल पर चर्चा की शुरुआत आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने की.

यह भी पढ़ेंः केजरीवाल ने कांग्रेस का किया गुणगान, कहा- संविधान के प्रति इसकी प्रतिबद्धता दशकों तक याद रखी जाएगी

Last Updated : Aug 18, 2023, 8:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.