नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बीते दिन ही 27 हजार से ज्यादा नए कोरोना मामले सामने आए हैं. इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने अब लॉकडाउन को एक हफ्ते तक बढ़ा दिया है. . दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. बा दें, दिल्ली में 19 अप्रैल से ही लॉकडाउन लागू है.
-
"Lockdown in Delhi is being extended by one week," says Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/5y1ocP3xBQ
— ANI (@ANI) May 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">"Lockdown in Delhi is being extended by one week," says Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/5y1ocP3xBQ
— ANI (@ANI) May 1, 2021"Lockdown in Delhi is being extended by one week," says Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/5y1ocP3xBQ
— ANI (@ANI) May 1, 2021
19 अप्रैल से लागू है लॉकडाउन
19 अप्रैल की रात 10 बजे से 26 अप्रैल सुबह 5 बजे तक के लिए दिल्ली में इस साल का पहला लॉकडाउन लगाया गया था. तब कोरोना के मामले हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रहे थे. बढ़ते कोरोना की चेन तोड़ी जा सके, इसलिए दिल्ली सरकार ने नाइट कर्फ्यू के बाद लॉकडाउन का फैसला लिया था, लेकिन 6 दिन के इस लॉकडाउन के बाद भी स्थिति पटरी पर आती नहीं दिखी और फिर दिल्ली में लॉकडाउन को 10 मई सुबह 5 बजे तक के लिए बढ़ाया गया है.
सोमवार को समाप्त हो रही समय सीमा
सोमवार सुबह 5 बजे लॉकडाउन की समय सीमा खत्म हो रही है, लेकिन अब भी दिल्ली कोरोना की गम्भीर स्थिति से गुजर रही है. बीते दिन ही 24 घण्टे में 27,047 नए कोरोना मामले सामने आए थे और 375 मरीजों की मौत हुई थी. संक्रमण दर अब भी करीब 33 फीसदी है. यानी हर 100 में से 33 लोग कोरोना से संक्रमित पाए जा रहे हैं. इसे देखते हुए दिल्ली सरकार अब फिर लॉकडाउन में एक हफ्ते का विस्तार देने जा रही है.
पढ़ें- दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र को लगाई फटकार, कहा पानी सिर से ऊपर जा चुका है