ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : किश्तवाड़ में बादल फटने से छह शव बरामद, 31 लापता, बचाव में जुटी सेना - मौसम विज्ञान विभाग

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना में अब तक 6 शव बरामद हुए हैं, लगभग 31 लोग अभी भी लापता हैं. किशोरी लाल शर्मा एडीसी किश्तवाड़ ने कहा कि घटना के बाद संपत्ति के नुकसान का जायजा लिया जा रहा है. हमने वहां के लिए राहत सामग्री भेजी है.

missing
missing
author img

By

Published : Jul 28, 2021, 9:05 AM IST

Updated : Jul 28, 2021, 1:31 PM IST

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से अब तक करीब छह लोगों की मौत की सूचना मिली है. इतना ही नहीं करीब 31 लोग लापता हैं. उपायुक्त के अनुसार जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के होंजार गांव में बादल फटने से मलबे से 4 शव बरामद किए गए हैं और 8-9 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

वहीं केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने ट्वीट किया कि 30 से 40 लोग लापता हैं. एसडीआरएफ और सेना की मदद से बचाव अभियान जारी है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में लगातार भारी बारिश हो रही है. बादल फटने के बाद एसडीआरएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है. भारी बारिश की वजह से नेटवर्क भी ठप हो गया है.

किश्तवाड़ में बादल फटने से मची तबाही

घटना के बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैंने किश्तवाड़ में बादल फटने के संबंध में जम्मू-कश्मीर के एलजी और डीजीपी से बात की है. एसडीआरएफ, सेना और स्थानीय प्रशासन बचाव अभियान चला रहे हैं. एनडीआरएफ भी वहां पहुंच चुका है. हमारी प्राथमिकता ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान बचाना है.

वहीं एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों और किश्तवाड़ जिला प्रशासन (जहां बादल फटने से कम से कम 4 लोगों की मौत हुई है) से बात की. लोगों को बचाने और लापता लोगों का पता लगाने के लिए सेना और एसडीआरएफ की टीम युद्धस्तर पर काम कर रही है. मैं स्थिति पर लगातार नजर रख रहा हूं.

जम्मू में बीते कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है. जुलाई माह के अंत तक और अधिक बारिश होने का अनुमान है जिसके चलते किश्तवाड़ के अधिकारियों ने जलाशयों के निकट रहने वाले और फिसलन वाले क्षेत्रों के लोगों से सतर्क रहने को कहा है. जिला प्रशासन ने मंगलवार रात को जारी एक परामर्श में कहा कि मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले दिनों में भारी बारिश हो सकती है जिससे नदियों और नालों में जल स्तर बढ़ सकता है और उनके निकट रहने वाले लोगों के लिए खतरा हो सकता है.

यह भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश : भीषण सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत, कई घायल

देश के कई राज्य बारिश से प्रभावित

देश के कई राज्यों में इन दिनों बारिश का कहर जारी है. महाराष्ट्र में बाढ़ व बारिश से 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. बिहार में भी बाढ़ से हालात बेकाबू हैं. मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बुधवार तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है.

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से अब तक करीब छह लोगों की मौत की सूचना मिली है. इतना ही नहीं करीब 31 लोग लापता हैं. उपायुक्त के अनुसार जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के होंजार गांव में बादल फटने से मलबे से 4 शव बरामद किए गए हैं और 8-9 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

वहीं केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने ट्वीट किया कि 30 से 40 लोग लापता हैं. एसडीआरएफ और सेना की मदद से बचाव अभियान जारी है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में लगातार भारी बारिश हो रही है. बादल फटने के बाद एसडीआरएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है. भारी बारिश की वजह से नेटवर्क भी ठप हो गया है.

किश्तवाड़ में बादल फटने से मची तबाही

घटना के बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैंने किश्तवाड़ में बादल फटने के संबंध में जम्मू-कश्मीर के एलजी और डीजीपी से बात की है. एसडीआरएफ, सेना और स्थानीय प्रशासन बचाव अभियान चला रहे हैं. एनडीआरएफ भी वहां पहुंच चुका है. हमारी प्राथमिकता ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान बचाना है.

वहीं एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों और किश्तवाड़ जिला प्रशासन (जहां बादल फटने से कम से कम 4 लोगों की मौत हुई है) से बात की. लोगों को बचाने और लापता लोगों का पता लगाने के लिए सेना और एसडीआरएफ की टीम युद्धस्तर पर काम कर रही है. मैं स्थिति पर लगातार नजर रख रहा हूं.

जम्मू में बीते कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है. जुलाई माह के अंत तक और अधिक बारिश होने का अनुमान है जिसके चलते किश्तवाड़ के अधिकारियों ने जलाशयों के निकट रहने वाले और फिसलन वाले क्षेत्रों के लोगों से सतर्क रहने को कहा है. जिला प्रशासन ने मंगलवार रात को जारी एक परामर्श में कहा कि मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले दिनों में भारी बारिश हो सकती है जिससे नदियों और नालों में जल स्तर बढ़ सकता है और उनके निकट रहने वाले लोगों के लिए खतरा हो सकता है.

यह भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश : भीषण सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत, कई घायल

देश के कई राज्य बारिश से प्रभावित

देश के कई राज्यों में इन दिनों बारिश का कहर जारी है. महाराष्ट्र में बाढ़ व बारिश से 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. बिहार में भी बाढ़ से हालात बेकाबू हैं. मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बुधवार तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है.

Last Updated : Jul 28, 2021, 1:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.