श्रीनगर : बालटाल गांदरबल की तरफ से अमरनाथ गुफा के पास बेस कैंप में बुधवार को बादल फट गया. इससे बेस कैंप को नुकसान पहुंचा है. लेकिन हताहत होने के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है. बताया जाता है कि अमरनाथ गुफा में एसडीआरएफ की दो टीमें मौजूद हैं.
बता दें कि इस साल अमरनाथ यात्रा कोरोना के कारण स्थगित कर दी गई थी. हालांकि सुरक्षा बलों के जवान इलाके के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य विभागों के कर्मचारी भी ड्यूटी पर हैं. हालांकि बचाव कार्य या क्षति को देखने के लिए टीमों को भेजा गया है.
इससे पहले केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के करगिल क्षेत्र में दो स्थानों पर बादल फटने (cloud burst) से एक लघु पनबिजली परियोजना (Hydro Power Project) , लगभग एक दर्जन मकान और खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा है. अधिकारियों ने बताया कि सांगरा और खंगराल में मंगलवार शाम बादल फटने से किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है.
ये भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर : किश्तवाड़ में बादल फटने से छह शव बरामद, 31 लापता, बचाव में जुटी सेना
इस बारे में लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद (एलएएचडीसी), करगिल के अध्यक्ष फिरोज अहमद खान ने बताया कि करगिल-जांस्कर मार्ग पर सांगरा सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ, जहां अचानक आई बाढ़ ने लघु पनबिजली परियोजना सहित संपत्ति को बहुत नुकसान पहुंचाया. संकू उपमंडल के सांगरा में बादल फटने से संपत्ति को बहुत नुकसान हुआ है. हमने बिजली और पानी की आपूर्ति बहाल कर दी है, जबकि करगिल-जांस्कर सड़क को यातायात के लिए उपयुक्त बनाने के प्रयास जारी हैं.
ये भी पढ़ें - कारगिल में बादल फटने से पनबिजली परियोजना को नुकसान, दर्जनों मकान जमींदोज