नई दिल्ली : पंजाब में हुई गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में काम करते हुए स्पेशल सेल और पुणे पुलिस की टीम ने एक शूटर के करीबी सिधेश हीरामन कामले उर्फ सौरव महाकाल को गिरफ्तार किया है. फिलहाल उसे पुणे पुलिस ने 14 दिन की रिमांड पर लिया है. उधर सलमान खान को भेजे गए धमकी भरे पत्र के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम लॉरेंस बिश्नोई से स्पेशल सेल के दफ्तर में पूछताछ कर रही है.
स्पेशल सेल के विशेष आयुक्त हरगोविंद सिंह धालीवाल के अनुसार लॉरेंस बिश्नोई गैंग को लेकर काफी समय से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा काम किया जा रहा है. उन्होंने इस गैंग के कई शूटर बीते वर्षों में गिरफ्तार किए हैं. इसलिए सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल भी अपने स्तर पर पंजाब पुलिस को सहयोग कर रही है. पुलिस टीम इस मामले में छानबीन कर रही थी. उन्हें पता चला कि इस हत्याकांड में कुल 5 शूटर शामिल हैं. इनमें से एक शूटर के करीबी सिधेश हीरामन कामले उर्फ सौरव महाकाल के बारे में स्पेशल सेल को इनपुट मिला था जो पुणे पुलिस के साथ साझा किया गया. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
विशेष आयुक्त हरगोविंद सिंह धालीवाल के अनुसार महाकाल सीधे तौर पर हत्याकांड में शामिल नहीं था. लेकिन इस मामले में शामिल एक शूटर का वह करीबी है. वह उसके साथ कई अन्य अपराधों में शामिल रहा है. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान लॉरेंस बिश्नोई ने यह खुलासा किया है कि वह मूसेवाला की हत्या के पीछे रची गई साजिश में वह पहले शामिल रहा है. लेकिन विशेष आयुक्त ने इस हत्याकांड को किस तरीके से अंजाम दिया गया, इस बात का खुलासा करने से इंकार कर दिया.
ये भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड : फरार शूटर सौरभ उर्फ महाकाल पुणे से गिरफ्तार
विशेष आयुक्त हरगोविंद सिंह धालीवाल ने बताया कि सलमान खान के घर के बाहर से मिली चिट्ठी के बारे में पूछताछ करने के लिए मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम दिल्ली पहुंची है. वह स्पेशल सेल के दफ्तर में लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ कर रही है. सूत्रों का कहना है कि प्राथमिक पूछताछ में लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को भेजे गए इस धमकी भरे पत्र में अपना हाथ होने की बात से इनकार किया है.