अमरावती : आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के गुट्टी रेलवे के पास तुरकपल्लि में बदमाशों के द्वारा रेलवे के सिग्नल को काटकर ट्रेन यात्रियों से लूटपाट किए जाने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि चोरों ने ट्रेन में लूटपाट करने के लिए बेहद सुनियोजित तरीके से तुरकपल्लि के रेलवे सिग्नल सिस्टम को काट दिया.
फलस्वरूप तिरुपति से सिकंदराबाद जा रही सेवन हिल्स एक्सप्रेस (12769) अनंतपुर होते हुए करीब रात 9 बजे तुरकपल्ली पहुंची. लेकिन सिग्नल सिस्टम के काम नहीं करने से ट्रेन तुरकपल्लि स्टेशन के बाहर ही आउटर पर खड़ी हो गई. इस दौरान बदमाश ट्रेन की एस5 और एस7 बोगियों में घुस गए. बदमाशों ने इस बीच दो यात्रियों से 6 तोला सोने के जेवर छीन लिए और फरार हो गए.
घटना के बाद यात्रियों ने इसकी सूचना गुठी पुलिस को दी. घटना की जानकारी होने के बाद रेलवे पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और सिग्नल के तार को ठीक करवाकर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया. इस संबंध में पीड़ितों ने ढोन रेलवे पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं रेलवे पुलिस ने कहा है कि सिग्नल सिस्टम को काटने वाले और लूट करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें - रेलवे ट्रैक पर गिरे युवक के ऊपर से गुजरी मालगाड़ी, देखें वीडियो