ETV Bharat / bharat

LIVE FIRING: दो पक्षों में खूनी भिड़ंत, रणक्षेत्र में तब्दील हुआ रांची का चूना भट्ठा

रांची के सदर थाना क्षेत्र के चुना भट्ठा में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष (Clashes between two groups in Ranchi) में आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं. दो पक्षों में हुए भिड़ंत में एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष पर फायरिंग भी की गई. दोनों पक्षों में हुई भिड़ंत का वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसकी पुष्टि पुलिस अधिकारियों ने की है.

Clashes between two groups in Ranchi
Clashes between two groups in Ranchi
author img

By

Published : Oct 29, 2022, 4:08 PM IST

रांची: झारखंड की राजधानी रांची में मारपीट की वारदात का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें साफ नजर आ रहा है कि दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो रही है (Clashes between two groups in Ranchi). जो भी इसमें बीच बचाव करने जा रहा है, उसके साथ भी मारपीट की गई है. वीडियो में यह भी दिख रहा है कि लाल रंग की सूट पहने एक महिला के साथ भी काफी मारपीट की गई. सबसे हैरानी की बात तो यह है कि मारपीट कर रहा एक युवक अचानक अपने कमर से कट्टा निकाल लेता है और उससे दनादन गोलियां चलाने लगता है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक गोली चलाने वाला युवक और उसके साथी मौके से फरार हो गए थे.

ये भी पढ़ें- Firing in Ranchi: दुकान में गोलीबारी मामले में अपराधियों की तस्वीर आई सामने, नाकेबन्दी कर तलाशी शुरू

थाने में महिला ने दिया आवेदन: वीडियो फुटेज में यह साफ दिख रहा है कि एक महिला के साथ काफी मारपीट की गई है. उस महिला का नाम लवली कुमारी है. लवली कुमारी ने रांची सदर थाना में जानलेवा हमले को लेकर लिखित शिकायत दी है. अपने आवेदन में लवली कुमारी ने यह लिखा है कि वह चुना भट्टा में अपने परिवार के साथ रहती है, रात को वह अपने निर्माणाधीन घर में थी तभी ओम प्रकाश राम और उनका बेटा कृति प्रकाश आया और गाली गलौज करने लगा.

देखें वीडियो

ओमप्रकाश राम के साथ उनके पति की कुछ दिन पहले ही तू-तू मैं-मैं हुई थी. उसी मामले को लेकर एक बार फिर वे सभी अपने कुछ लोगों के साथ उनके घर पहुंचे और उनके साथ गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर उन लोगों ने उनके परिवार के सभी सदस्यों के साथ मारपीट शुरू कर दी. यहां तक कि ओमप्रकाश राम के बेटे कृति प्रकाश ने उनके पति को निशाना बनाकर गोली भी चलाई (Firing in Ranchi) लेकिन वह बाल-बाल बच गए. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जब जुटने लगे तब सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.

जांच जारी, कर्रवाई होगी: मारपीट और गोलीबारी का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस उसी वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. सदर थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो फुटेज के आधार पर सभी आरोपियों की पहचान हो चुकी है. फिलहाल में सभी अपने घरों से फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.

रांची: झारखंड की राजधानी रांची में मारपीट की वारदात का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें साफ नजर आ रहा है कि दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो रही है (Clashes between two groups in Ranchi). जो भी इसमें बीच बचाव करने जा रहा है, उसके साथ भी मारपीट की गई है. वीडियो में यह भी दिख रहा है कि लाल रंग की सूट पहने एक महिला के साथ भी काफी मारपीट की गई. सबसे हैरानी की बात तो यह है कि मारपीट कर रहा एक युवक अचानक अपने कमर से कट्टा निकाल लेता है और उससे दनादन गोलियां चलाने लगता है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक गोली चलाने वाला युवक और उसके साथी मौके से फरार हो गए थे.

ये भी पढ़ें- Firing in Ranchi: दुकान में गोलीबारी मामले में अपराधियों की तस्वीर आई सामने, नाकेबन्दी कर तलाशी शुरू

थाने में महिला ने दिया आवेदन: वीडियो फुटेज में यह साफ दिख रहा है कि एक महिला के साथ काफी मारपीट की गई है. उस महिला का नाम लवली कुमारी है. लवली कुमारी ने रांची सदर थाना में जानलेवा हमले को लेकर लिखित शिकायत दी है. अपने आवेदन में लवली कुमारी ने यह लिखा है कि वह चुना भट्टा में अपने परिवार के साथ रहती है, रात को वह अपने निर्माणाधीन घर में थी तभी ओम प्रकाश राम और उनका बेटा कृति प्रकाश आया और गाली गलौज करने लगा.

देखें वीडियो

ओमप्रकाश राम के साथ उनके पति की कुछ दिन पहले ही तू-तू मैं-मैं हुई थी. उसी मामले को लेकर एक बार फिर वे सभी अपने कुछ लोगों के साथ उनके घर पहुंचे और उनके साथ गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर उन लोगों ने उनके परिवार के सभी सदस्यों के साथ मारपीट शुरू कर दी. यहां तक कि ओमप्रकाश राम के बेटे कृति प्रकाश ने उनके पति को निशाना बनाकर गोली भी चलाई (Firing in Ranchi) लेकिन वह बाल-बाल बच गए. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जब जुटने लगे तब सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.

जांच जारी, कर्रवाई होगी: मारपीट और गोलीबारी का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस उसी वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. सदर थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो फुटेज के आधार पर सभी आरोपियों की पहचान हो चुकी है. फिलहाल में सभी अपने घरों से फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.