चंडीगढ़ : पंजाब के लुधियाना में लोक इंसाफ पार्टी और अकाली दल के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. इस दौरान कई लोगों ने अपनी पगड़ी खोल दी और उन्हें मामूली चोटें आईं. घटना के लिए लोक इंसाफ पार्टी और अकाली दल एक दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.
दरअसल, कोट मंगल सिंह इलाके में आज लोक इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष व विधायक सिमरजीत सिंह बैंस द्वारा उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया.
इस दौरान वहां अकाली दल के जिलाध्यक्ष गुरदीप सिंह गोशा के नेतृत्व में युवा अकाली दल के कार्यकर्ता भी पहुंचा और दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई.
गुरदीप सिंह गोशा ने विधायक बैंस पर निशाना साधते हुए कहा कि बैंस ने लोकतंत्र की हत्या कर पगड़ी उछाली है. उन्होंने आरोप लगाया कि एक युवक को उसकी पगड़ी उतारकर कथित तौर पर प्रताड़ित किया गया.
उन्होंने कहा कि पगड़ी का अनादर बेहद निंदनीय है. इस दौरान उन्होंने कई अन्य आरोप भी लगाए.
पढ़ें - आंध्र प्रदेश : नोडल अधिकारी की इलाज न मिलने पर कोरोना से मौत
वहीं विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने कहा कि अकाली दल राजनीति कर रहा है. उनके कार्यक्रम के दौरान जानबूझकर हंगामा किया गया. घटना की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता उन्हें अपना प्यार देती रही है और देती रहेगी.