ETV Bharat / bharat

गरीब कल्याण मेला में नेताओं का 'दंगल', भाजपा सांसद और कांग्रेस नेता समर्थकों में हाथापाई

प्रतापगढ़ के सांगीपुर विकास खंड में एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी के सांसद संगमलाल गुप्ता के पार्टी कार्यकर्ताओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई है. मारपीट की इस घटना में कई कार्यकर्ताओं के घायल होने की सूचना है.

up
up
author img

By

Published : Sep 25, 2021, 6:18 PM IST

प्रतापगढ़ : जिले के सांगीपुर ब्लॉक सभागार में शनिवार को आयोजित गरीब कल्याण मेला में वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी और भाजपा सांसद संगमलाल गुप्ता के समर्थक आपस में भिड़ गए. इस दौरान प्रमोद तिवारी और सांसद के बीच भी धक्कामुक्की हुई. दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई.

जानकारी के मुताबिक सांगीपुर ब्‍लाक में गरीब कल्‍याण मेले का आयोजन चल रहा था. शनिवार की दोपहर में क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचीं. कुछ देर बाद सांसद संगमलाल गुप्ता भी सभागार में पहुंचे और वह भी कांग्रेस नेता के पास मंच पर बैठ गए. इसी बीच भाजपा समर्थक ओमप्रकाश गुड्डू, नागेश प्रताप सिंह और तमाम अन्य समर्थक सभागार में मंच पर पहुंच गए और कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.

गरीब कल्याण मेला में नेताओं का 'दंगल'

उनके पहुंचते ही वहां तनाव बढ़ गया. दोनों पक्ष के समर्थक एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. तनाव बढ़ते ही समर्थक आपस में भिड़ गए. उनके बीच मारपीट शुरू हो गई. प्रकरण के वीडियो में प्रमोद तिवारी और सांसद के बीच भी धक्का-मुक्की होती दिख रही है. इससे वहां अफरातफरी मच गई. पुलिस ने किसी तरह लोगों को अलग किया. ब्लॉक के बाहर भी दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. सांसद की गाड़ी में तोड़फोड़ भी की गई. इसके बाद सांसद फौरन वहां से लौट गए.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है की सांसद के साथ आए दो कार्यकर्ताओं ने माइक छीनकर तोड़ दिया, जिससे कांग्रेसी कार्यकर्ता भड़क गए. दोनों पक्ष के नेतागण अपने अपने कार्यकर्ता को समझाते रहे, लेकिन दोनों ओर के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और हालत बेकाबू हो गए. तीन गाडियों के क्षतिग्रस्त होने की बात सामने आ रही है.

पढ़ेंः रोहिणी कोर्ट में शूटआउट के बाद जेलों में गैंगवार की संभावना, बड़े बदमाशों को किया जा रहा शिफ्ट

प्रतापगढ़ : जिले के सांगीपुर ब्लॉक सभागार में शनिवार को आयोजित गरीब कल्याण मेला में वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी और भाजपा सांसद संगमलाल गुप्ता के समर्थक आपस में भिड़ गए. इस दौरान प्रमोद तिवारी और सांसद के बीच भी धक्कामुक्की हुई. दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई.

जानकारी के मुताबिक सांगीपुर ब्‍लाक में गरीब कल्‍याण मेले का आयोजन चल रहा था. शनिवार की दोपहर में क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचीं. कुछ देर बाद सांसद संगमलाल गुप्ता भी सभागार में पहुंचे और वह भी कांग्रेस नेता के पास मंच पर बैठ गए. इसी बीच भाजपा समर्थक ओमप्रकाश गुड्डू, नागेश प्रताप सिंह और तमाम अन्य समर्थक सभागार में मंच पर पहुंच गए और कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.

गरीब कल्याण मेला में नेताओं का 'दंगल'

उनके पहुंचते ही वहां तनाव बढ़ गया. दोनों पक्ष के समर्थक एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. तनाव बढ़ते ही समर्थक आपस में भिड़ गए. उनके बीच मारपीट शुरू हो गई. प्रकरण के वीडियो में प्रमोद तिवारी और सांसद के बीच भी धक्का-मुक्की होती दिख रही है. इससे वहां अफरातफरी मच गई. पुलिस ने किसी तरह लोगों को अलग किया. ब्लॉक के बाहर भी दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. सांसद की गाड़ी में तोड़फोड़ भी की गई. इसके बाद सांसद फौरन वहां से लौट गए.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है की सांसद के साथ आए दो कार्यकर्ताओं ने माइक छीनकर तोड़ दिया, जिससे कांग्रेसी कार्यकर्ता भड़क गए. दोनों पक्ष के नेतागण अपने अपने कार्यकर्ता को समझाते रहे, लेकिन दोनों ओर के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और हालत बेकाबू हो गए. तीन गाडियों के क्षतिग्रस्त होने की बात सामने आ रही है.

पढ़ेंः रोहिणी कोर्ट में शूटआउट के बाद जेलों में गैंगवार की संभावना, बड़े बदमाशों को किया जा रहा शिफ्ट

For All Latest Updates

TAGGED:

pratapgarh
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.