ETV Bharat / bharat

CJI बनने के बाद पहली बार अपने पैतृक गांव पहुंचे जस्टिस एनवी रमना

चीफ जस्टिस एनवी रमना सीजेआई बनने के बाद पहली बार अपने पैतृक गांव पोन्नावरम पहुंचे. जहां ग्रामीणो ने उनका स्वागत किया.

CJI Ramana
चीफ जस्टिस एनवी रमना
author img

By

Published : Dec 24, 2021, 4:52 PM IST

Updated : Dec 24, 2021, 6:52 PM IST

अमरावती: चीफ जस्टिस एनवी रमना सीजेआई बनने के बाद पहली बार अपने पैतृक गांव पोन्नावरम पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों ने चीफ जस्टिस का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. ग्रामीणों ने चीफ जस्टिस को बैलगाड़ी पर बैठाकर गांव ले गए, साथ ही फूल मालाओं से उनका स्वागत किया.

चीफ जस्टिस एनवी रमना ने पोन्नावरम गांव स्थित शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की. चीफ जस्टिस अपने पैतृक गांव पोन्नावरम में तकरीबन चार घंटे रुके. इस दौरान केशिनेनी, उमा, कोनाकल्ला और बुद्धप्रसाद ने चीफ जस्टिस का का स्वागत किया. जिलाधिकारी जे. निवास और एसपी सिद्धार्थ कौशल ने चीफ जस्टिस का गरिकापाड़ा चेकपोस्ट पर गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया.

पैतृक गांव पहुंचे जस्टिस एनवी रमना

बता दें कि एनवी रमना भारत के मुख्य न्यायाधीश हैं. न्यायमूर्ति एनवी रमना का जन्म 27 अगस्त 1957 को आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के पोन्नावरम गांव में एक किसान परिवार में हुआ था. 10 फरवरी 1983 को उन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन कराया और आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय में प्रैक्टिस शुरू की.

ये भी पढ़ें: भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना ने किए भगवान जगन्नाथ के दर्शन

उनको 27 जून 2000 को आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय का स्थायी न्यायधीश बनाया गया था. 2 सितम्बर 2013 को उन्हें दिल्ली उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायधीश बनाया गया और 17 फरवरी 2014 को वह सर्वोच्च न्यायालय के न्यायधीश बने. न्यायमूर्ति शरद अरविंद बोबडे के सेवानिवृत्त होने पर 23 अप्रैल 2021 को उन्हें मुख्य न्यायधीश बनाया गया. वे भारत के 48वें मुख्य न्यायधीश हैं.

ये भी पढ़ें: देश के अगले CJI जस्टिस एनवी रमना के गांव में खुशी, दोस्तों ने कहा गर्व की बात

अमरावती: चीफ जस्टिस एनवी रमना सीजेआई बनने के बाद पहली बार अपने पैतृक गांव पोन्नावरम पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों ने चीफ जस्टिस का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. ग्रामीणों ने चीफ जस्टिस को बैलगाड़ी पर बैठाकर गांव ले गए, साथ ही फूल मालाओं से उनका स्वागत किया.

चीफ जस्टिस एनवी रमना ने पोन्नावरम गांव स्थित शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की. चीफ जस्टिस अपने पैतृक गांव पोन्नावरम में तकरीबन चार घंटे रुके. इस दौरान केशिनेनी, उमा, कोनाकल्ला और बुद्धप्रसाद ने चीफ जस्टिस का का स्वागत किया. जिलाधिकारी जे. निवास और एसपी सिद्धार्थ कौशल ने चीफ जस्टिस का गरिकापाड़ा चेकपोस्ट पर गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया.

पैतृक गांव पहुंचे जस्टिस एनवी रमना

बता दें कि एनवी रमना भारत के मुख्य न्यायाधीश हैं. न्यायमूर्ति एनवी रमना का जन्म 27 अगस्त 1957 को आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के पोन्नावरम गांव में एक किसान परिवार में हुआ था. 10 फरवरी 1983 को उन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन कराया और आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय में प्रैक्टिस शुरू की.

ये भी पढ़ें: भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना ने किए भगवान जगन्नाथ के दर्शन

उनको 27 जून 2000 को आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय का स्थायी न्यायधीश बनाया गया था. 2 सितम्बर 2013 को उन्हें दिल्ली उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायधीश बनाया गया और 17 फरवरी 2014 को वह सर्वोच्च न्यायालय के न्यायधीश बने. न्यायमूर्ति शरद अरविंद बोबडे के सेवानिवृत्त होने पर 23 अप्रैल 2021 को उन्हें मुख्य न्यायधीश बनाया गया. वे भारत के 48वें मुख्य न्यायधीश हैं.

ये भी पढ़ें: देश के अगले CJI जस्टिस एनवी रमना के गांव में खुशी, दोस्तों ने कहा गर्व की बात

Last Updated : Dec 24, 2021, 6:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.