नई दिल्ली : भारतीय विमानन कंपनियों के विमानों में तकनीकी गड़बड़ी की कई घटनाओं के मद्देनजर नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) ने रविवार को अपने मंत्रालय और नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सुरक्षा मुद्दों पर बैठक की. सूत्रों ने यह जानकारी दी.
बैठक के दौरान मंत्री ने अधिकारियों से पिछले एक महीने में हुई इन घटनाओं की विस्तृत जानकारी ली और उनसे कहा कि यात्रियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाना चाहिए. रविवार को, इंडिगो की शारजाह-हैदराबाद उड़ान को एहतियात के तौर पर कराची भेज दिया गया क्योंकि पायलटों ने एक इंजन में गड़बड़ी देखी थी. शनिवार की रात, एअर इंडिया एक्सप्रेस की कालीकट-दुबई उड़ान को जलने की गंध के बाद मस्कट के लिए भेज दिया गया. एक दिन पहले एअर इंडिया एक्सप्रेस की बहरीन-कोच्चि उड़ान के कॉकपिट में एक जिंदा पक्षी मिला था.
स्पाइसजेट अभी नियामकीय जांच के घेरे में है. डीजीसीए ने 19 जून से विमानों में तकनीकी गड़बड़ी की कम से कम आठ घटनाओं के बाद छह जुलाई को स्पाइसजेट को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. इन सभी घटनाओं की फिलहाल डीजीसीए जांच कर रहा है.
ये भी पढ़ें - तकनीकी खराबी की वजह से एयर इंडिया की कालीकट-दुबई फ्लाइट मस्कट डायवर्ट
(पीटीआई-भाषा)