ETV Bharat / bharat

सिंधिया ने सुरक्षा मुद्दों पर नागर विमानन मंत्रालय, DGCA के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की - DGCA के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की

नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) ने विमानों में तकनीकी गड़बड़ियों की घटनाओं के मद्देनजर डीजीसीए के अफसरों के साथ मीटिंग की. बता दें कि विमानों में एक महीने में कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं.

Jyotiraditya Scindia
ज्योतिरादित्य सिंधिया
author img

By

Published : Jul 17, 2022, 9:59 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय विमानन कंपनियों के विमानों में तकनीकी गड़बड़ी की कई घटनाओं के मद्देनजर नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) ने रविवार को अपने मंत्रालय और नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सुरक्षा मुद्दों पर बैठक की. सूत्रों ने यह जानकारी दी.

बैठक के दौरान मंत्री ने अधिकारियों से पिछले एक महीने में हुई इन घटनाओं की विस्तृत जानकारी ली और उनसे कहा कि यात्रियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाना चाहिए. रविवार को, इंडिगो की शारजाह-हैदराबाद उड़ान को एहतियात के तौर पर कराची भेज दिया गया क्योंकि पायलटों ने एक इंजन में गड़बड़ी देखी थी. शनिवार की रात, एअर इंडिया एक्सप्रेस की कालीकट-दुबई उड़ान को जलने की गंध के बाद मस्कट के लिए भेज दिया गया. एक दिन पहले एअर इंडिया एक्सप्रेस की बहरीन-कोच्चि उड़ान के कॉकपिट में एक जिंदा पक्षी मिला था.

स्पाइसजेट अभी नियामकीय जांच के घेरे में है. डीजीसीए ने 19 जून से विमानों में तकनीकी गड़बड़ी की कम से कम आठ घटनाओं के बाद छह जुलाई को स्पाइसजेट को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. इन सभी घटनाओं की फिलहाल डीजीसीए जांच कर रहा है.

नई दिल्ली : भारतीय विमानन कंपनियों के विमानों में तकनीकी गड़बड़ी की कई घटनाओं के मद्देनजर नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) ने रविवार को अपने मंत्रालय और नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सुरक्षा मुद्दों पर बैठक की. सूत्रों ने यह जानकारी दी.

बैठक के दौरान मंत्री ने अधिकारियों से पिछले एक महीने में हुई इन घटनाओं की विस्तृत जानकारी ली और उनसे कहा कि यात्रियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाना चाहिए. रविवार को, इंडिगो की शारजाह-हैदराबाद उड़ान को एहतियात के तौर पर कराची भेज दिया गया क्योंकि पायलटों ने एक इंजन में गड़बड़ी देखी थी. शनिवार की रात, एअर इंडिया एक्सप्रेस की कालीकट-दुबई उड़ान को जलने की गंध के बाद मस्कट के लिए भेज दिया गया. एक दिन पहले एअर इंडिया एक्सप्रेस की बहरीन-कोच्चि उड़ान के कॉकपिट में एक जिंदा पक्षी मिला था.

स्पाइसजेट अभी नियामकीय जांच के घेरे में है. डीजीसीए ने 19 जून से विमानों में तकनीकी गड़बड़ी की कम से कम आठ घटनाओं के बाद छह जुलाई को स्पाइसजेट को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. इन सभी घटनाओं की फिलहाल डीजीसीए जांच कर रहा है.

ये भी पढ़ें - तकनीकी खराबी की वजह से एयर इंडिया की कालीकट-दुबई फ्लाइट मस्कट डायवर्ट

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.