समशेरगंज (पश्चिम बंगाल): एक चौंकाने वाली घटना में, एक सीआईएसएफ जवान ने तीन बच्चों को फीडर नहर में फेंक दिया (CISF jawan threw three children). मुर्शिदाबाद के समशेरगंज में मलंचा सीआईएसएफ घाट पर रविवार को जब स्थानीय लोगों ने घटना देखी तो इलाके में तनाव फैल गया.
ग्रामीणों का आरोप है कि सीआईएसएफ जवान नशे में था और उसने तीनों बच्चों को पानी में फेंक दिया. हालांकि, घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें बचा लिया. उधर, ग्रामीणों ने आरोपी सीआईएसएफ जवान की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. सूचना मिलने पर पुलिस और सीआईएसएफ के जवान मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया.
आरोपी सीआईएसएफ जवान ने कहा कि उसने एक बच्चे को पानी में फेंका, उस बच्चे ने बाकी का हाथ पकड़कर पानी में खींच लिया. जवान ने कहा कि उसका उन्हें डुबाने का कोई इरादा नहीं था, लेकिन वह दोपहर का खाना खाने के बाद टिफिन बॉक्स धोने के लिए नहर पर गया था.
उन्होंने बताया कि तीन बच्चे उनके साथ दुर्व्यवहार कर रहे थे. बच्चे उन्हें गाली दे रहे थे, इस पर गुस्से में आकर ऐसा किया. तैरना जानने वाला एक बच्चा बाहर आ गया जबकि दो अन्य को स्थानीय लोगों ने बचा लिया. ग्रामीणों का आरोप है कि बच्चे आपस में खेल रहे थे. जवान को बांग्ला समझ नहीं आई, उसे गलतफहमी हुई कि उसके साथ दुर्व्यहार हुआ.
ग्रामीणों ने जवान की गिरफ्तारी की मांग की, उनका कहना है कि अगर वे मौके पर नहीं होते तो बच्चे डूब सकते थे. हालांकि समाचार लिखे जाने तक इस बात की कोई जानकारी नहीं थी कि जवान को गिरफ्तार किया गया है या नहीं.