ETV Bharat / bharat

CISF ने समुद्र में डूबते नाव से 14 लोगों को बचाया - boat drowning in sea near Mormugao Port goa

सीआईएसएफ के जवानों ने गोवा के मोरमुगाओ पोर्ट पर डूब रही एक नाव से 14 लोगों की जान (CISF rescued 14 people from sinking boat) बचाई. सुरक्षित लोगों ने समय पर मदद करने के लिए CISF के जवानों का धन्यवाद किया और वे मछली पकड़ने के घाट के लिए आगे बढ़ गए.

डूबते नाव से 14 लोगों को बचाया
डूबते नाव से 14 लोगों को बचाया
author img

By

Published : Feb 13, 2022, 6:19 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवानों ने गोवा के मोरमुगाओ पोर्ट के पास समुद्र में डूबती एक नाव (boat sinking in sea near Mormugao Port Goa) से 14 लोगों की जान बचायी. दिल्ली मुख्यालय से सीआईएसएफ प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी. जानकारी के अनुसार, 10 फरवरी की रात को CISF के जवान गोआ के मोरमुगाओ पोर्ट के नजदीकी क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे थे. इस दौरान CISF की नजर लाईट हाउस क्षेत्र के बाहर गहरे समुद्र में डगमगाते नाव पर पड़ी, जिसमें कुछ लोग सवाग थे.

उन्होंने देखा कि कुछ व्यक्तियों को ले जा रही एक नाव अचानक काम न करने के कारण नियंत्रण से बाहर हो गई है. इंजन और लाइटहाउस क्षेत्र के बाहर समुद्र में नाव पलटने वाला था, जहां पानी बहुत गहरा था. इसकी सूचना शिफ्ट इंचार्ज और तट रक्षक अधिकारी को दी गई. बल के त्वरित प्रतिक्रिया दल (Quick Responce Team-QRT) मौके पर पहुंची तो देखा कि शिव सागर नाव में 14 लोग सवार थे और नाव का इंजन बंद हो चुका था.

पढ़ें : पाकिस्तान ने फिर की 'नापाक हरकत', गुजरात से किया नाव का अपहरण

खबर पाकर CISF और अन्य कर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू (CISF rescued 14 people from sinking boat) किया. उन्होंने रस्सियों के सहारे नाव को स्थिर किया और इसके बाद पेट्रोल भी उपलब्ध कराया जिससे इंजन दोबारा चालू हो गया. नाव पर सवार 14 लोगों की जान बच (cisf rescues people from sinking boat) गई. सुरक्षित लोगों ने समय पर मदद करने के लिए CISF के जवानों का धन्यवाद किया और वे मछली पकड़ने के घाट के लिए आगे बढ़ गए.

नई दिल्ली : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवानों ने गोवा के मोरमुगाओ पोर्ट के पास समुद्र में डूबती एक नाव (boat sinking in sea near Mormugao Port Goa) से 14 लोगों की जान बचायी. दिल्ली मुख्यालय से सीआईएसएफ प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी. जानकारी के अनुसार, 10 फरवरी की रात को CISF के जवान गोआ के मोरमुगाओ पोर्ट के नजदीकी क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे थे. इस दौरान CISF की नजर लाईट हाउस क्षेत्र के बाहर गहरे समुद्र में डगमगाते नाव पर पड़ी, जिसमें कुछ लोग सवाग थे.

उन्होंने देखा कि कुछ व्यक्तियों को ले जा रही एक नाव अचानक काम न करने के कारण नियंत्रण से बाहर हो गई है. इंजन और लाइटहाउस क्षेत्र के बाहर समुद्र में नाव पलटने वाला था, जहां पानी बहुत गहरा था. इसकी सूचना शिफ्ट इंचार्ज और तट रक्षक अधिकारी को दी गई. बल के त्वरित प्रतिक्रिया दल (Quick Responce Team-QRT) मौके पर पहुंची तो देखा कि शिव सागर नाव में 14 लोग सवार थे और नाव का इंजन बंद हो चुका था.

पढ़ें : पाकिस्तान ने फिर की 'नापाक हरकत', गुजरात से किया नाव का अपहरण

खबर पाकर CISF और अन्य कर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू (CISF rescued 14 people from sinking boat) किया. उन्होंने रस्सियों के सहारे नाव को स्थिर किया और इसके बाद पेट्रोल भी उपलब्ध कराया जिससे इंजन दोबारा चालू हो गया. नाव पर सवार 14 लोगों की जान बच (cisf rescues people from sinking boat) गई. सुरक्षित लोगों ने समय पर मदद करने के लिए CISF के जवानों का धन्यवाद किया और वे मछली पकड़ने के घाट के लिए आगे बढ़ गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.