भुवनेश्वर: ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में चीनी टैग लगा कबूतर पकड़ा (Chinese tagged pigeon caught in Sundergarh) गया है. ऐसे अद्भूत कबूतर के मिलने के बाद जिले के कांसबहाल क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. संदेह किया जा रहा है कि यह कबूतर कोई चीनी संदेश वाहक था.
जानकारी के मुताबिक, कासंबाइल निवासी सर्वेश्वर छोटराय के घर पर यह कबूतर उड़कर आ गया था. उसके पैर में एक टैग लगा देख सर्वेश्वर ने कबूतर को पकड़ लिया. उसने टैग पर चीनी भाषा में कुछ लिखा हुआ देखा. उसने इस बारे में कांसबहाल पुलिस को सूचना दी.
खबर पाकर पुलिस सर्वेश्वर के घर पहुंची और कबूतर को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने उसके पैर में लगे टैग की छानबीन शुरू कर दी है.
दूसरी तरफ, केंद्रापड़ा जिले में भी इसी तरह का एक कबूतर पकड़ा गया है. इस कबूतर के एक पैर में भी टैग लगा है, जिसपर वीएचए विजाग 1974 लिखा हुआ है.
बताया जा रहा है कि यह कबूतर मार्शाघई थाना क्षेत्र के दशीपुर गांव के जीवन मांझी के घर पर उड़कर आया था.
कबूतर कहां से आया और उसके पैर पर लगे टैग का क्या मतलब है, इसकी पुलिस जांच कर रही है. बहरहाल, इस घटना से स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई है.