बीजिंग: चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन (Foreign Ministry spokesman Wang Wenbin) ने कहा कि मंगलवार को एक चीन का व्यक्ति यूक्रेन से निकलने का प्रयास कर रहा था, उसी दौरान वह घायल हो गया. कीव में चीनी दूतावास ने सहायता प्रदान करने के लिए तुरंत उस व्यक्ति से संपर्क किया.
वांग ने संवाददाताओं से कहा कि घायल व्यक्ति खतरे से बाहर है. उन्होंने कहा कि दूतावास व्यक्ति की हालत की निगरानी कर रहा है और सहायता प्रदान करना जारी रखेगा. रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज सातवां दिन है. वहीं, रूस के हमले से खारकीव थर्रा उठा है (russia-ukraine war). इसके साथ ही रूसी सेना के करीब 40 मील का काफिला कीव के नजदीक पहुंच चुका है.
वहीं, रूसी सेना ने कहा कि वह यूक्रेन की राजधानी कीव (capital city of ukraine Kyiv) में प्रशासनिक इमारतों पर हमले करेगी. इसलिए सेना ने आस-पास के इलाकों में रहने वाले नागरिकों को इलाका खाली करने की चेतावनी दी है. वहीं, युद्ध को रोकने के लिए चल रही वार्ता केवल आगे के दौर की वार्ता पर सहमति बनने के साथ ही समाप्त हो गई है. जानकारी के मुताबिक आज रूस और यूक्रेन के बीच आज दूसरे दौर की वार्ता हो सकती है.