ETV Bharat / bharat

Bahraich में चचेरे भाई ने तांत्रिक के कहने पर दी बच्चे की बलि, तीन गिरफ्तार - बहराइच की ताजा खबर

बहराइच में बच्चे की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. एसपी के मुताबिक तांत्रिक के कहने पर चचेरे भाई और चाचा ने मासूम की बलि दी. पुलिस ने तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 26, 2023, 7:19 PM IST

Updated : Mar 26, 2023, 9:21 PM IST

बहराइच : जनपद के थाना नानपारा अन्तर्गत परसा गांव निवासी कक्षा चार के छात्र का 23 मार्च को शव खेत में पड़ा मिला था. रविवार को पुलिस ने इस मामले का सनसनीखेज खुलासा कर दिया. इसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे. पुलिस के मुताबिक बच्चे की बलि तांत्रिक के कहने पर उसके ही चचेरे भाई ने दी थी. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

कोतवाली नानपारा क्षेत्र के ग्राम परसा अगैया निवासी कक्षा चार के छात्र विवेक वर्मा (10) की गुरुवार को गेहूं के खेत में गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद पुलिस ने कृष्णा वर्मा की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. साथ ही तीन टीमों का गठन किया गया. इसी कड़ी में रविवार को पुलिस टीम ने हैरान कर देने वाला खुलासा किया. एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि गांव निवासी मृतक छात्र के चचेरे भाई अनूप वर्मा के बेटे की तबियत खराब रहती है. इसके चलते चचेरे भाई ने तांत्रिक जंगली पुत्र कल्लू से बात की.

कहा कि इलाज करने के बजाए अनूप झाड़ फूंक के चक्कर में पड़ा रहा. तांत्रिक ने किसी बालक की बलि देने की बात कही. इस पर अनूप ने अपने पुत्र की सलामती के लिए अपने चचेरे भाई विवेक को गुरुवार को घर से बुलाया. इसके बाद खेत में ले जाकर फावड़े से काटकर उसकी हत्या कर दी. शव को ठिकाने लगाने के लिए खेत में उस पर मिट्टी डाली और हत्या करने वाले फावड़े को छुपाकर वापस घर आ गया. पुलिस ने जांच के दौरान पूरे मामले का खुलासा कर दिया. एसपी ने बताया कि घटना का खुलासा करने वाली टीम को दस हजार रुपए का पुरस्कार दिया है.

यह भी पढ़ें- भाजपा का संगठन नया मगर बात वही पुरानी, नए अध्यक्ष ने भी बात सुनील बंसल की ही मानी

बहराइच : जनपद के थाना नानपारा अन्तर्गत परसा गांव निवासी कक्षा चार के छात्र का 23 मार्च को शव खेत में पड़ा मिला था. रविवार को पुलिस ने इस मामले का सनसनीखेज खुलासा कर दिया. इसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे. पुलिस के मुताबिक बच्चे की बलि तांत्रिक के कहने पर उसके ही चचेरे भाई ने दी थी. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

कोतवाली नानपारा क्षेत्र के ग्राम परसा अगैया निवासी कक्षा चार के छात्र विवेक वर्मा (10) की गुरुवार को गेहूं के खेत में गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद पुलिस ने कृष्णा वर्मा की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. साथ ही तीन टीमों का गठन किया गया. इसी कड़ी में रविवार को पुलिस टीम ने हैरान कर देने वाला खुलासा किया. एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि गांव निवासी मृतक छात्र के चचेरे भाई अनूप वर्मा के बेटे की तबियत खराब रहती है. इसके चलते चचेरे भाई ने तांत्रिक जंगली पुत्र कल्लू से बात की.

कहा कि इलाज करने के बजाए अनूप झाड़ फूंक के चक्कर में पड़ा रहा. तांत्रिक ने किसी बालक की बलि देने की बात कही. इस पर अनूप ने अपने पुत्र की सलामती के लिए अपने चचेरे भाई विवेक को गुरुवार को घर से बुलाया. इसके बाद खेत में ले जाकर फावड़े से काटकर उसकी हत्या कर दी. शव को ठिकाने लगाने के लिए खेत में उस पर मिट्टी डाली और हत्या करने वाले फावड़े को छुपाकर वापस घर आ गया. पुलिस ने जांच के दौरान पूरे मामले का खुलासा कर दिया. एसपी ने बताया कि घटना का खुलासा करने वाली टीम को दस हजार रुपए का पुरस्कार दिया है.

यह भी पढ़ें- भाजपा का संगठन नया मगर बात वही पुरानी, नए अध्यक्ष ने भी बात सुनील बंसल की ही मानी

Last Updated : Mar 26, 2023, 9:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.