ETV Bharat / bharat

ओडिशा : मासूम की भूख के भावुक कर देने वाले इस दृश्य का जिम्मेदार कौन? - ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले

ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले से बहुत ही भावुक कर देने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक बच्चा जूठी प्लेट चाटते नजर आ रहा है. प्रशासन लाख दावे करे लेकिन यह दृश्य ये दिखाने के लिए काफी है कि उसे बहुत कुछ करना बाकी है. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

भूख की विकराल तस्वीर
भूख की विकराल तस्वीर
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 8:04 PM IST

सुंदरगढ़ (ओडिशा): खान खदान से भरपूर ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले से भूख की विकराल तस्वीर सामने आई है. भूख मिटाने के लिए एक मासूम बच्चा जूठा पत्तल चाट रहा है. यह शर्मसार करने वाला दृश्य कोइड़ा ब्लॉक के मालदा ग्राम पंचायत के गनुआ गांव का है.

ये बच्चा गांव के रावण मुंडा का ढाई साल का बेटा मनोरंजन है. मनोरंजन की बहन मालती (05) और बड़ा भाई राजन (07) भी है. रावण मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालता है. कुछ दिनों पहले रावण की पत्नी ने आत्महत्या कर ली जिसके बाद रावण अकेले इन तीनों बच्चों की देखरेख कर रहा है.

भावुक कर देने वाला दृश्य

रावण मुंडा जब मजदूरी करने गया था, तीनों बच्चे अकेले थे. ऐसे में भोजन को तरसता ये बच्चा घर से बाहर निकल गया और वहां पहुंच गया जहां लोगों के फेंकी जूठी प्लेटें पड़ी थीं. प्लेटों में जूठा खाना देख भूख से विलखता बच्चा उन्हें चाटने लगा.

पढ़ेंः भारत-पाक बॉर्डर पर पहुंची प्यार में पागल ओडिशा की लड़की, बीएसएफ ने पकड़ा

इस दृश्य ने स्थानीय प्रशासन की पोल खोलने के लिए काफी है कि तमाम दावों के बावजूद लोगों तक योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच रहा है.

सुंदरगढ़ (ओडिशा): खान खदान से भरपूर ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले से भूख की विकराल तस्वीर सामने आई है. भूख मिटाने के लिए एक मासूम बच्चा जूठा पत्तल चाट रहा है. यह शर्मसार करने वाला दृश्य कोइड़ा ब्लॉक के मालदा ग्राम पंचायत के गनुआ गांव का है.

ये बच्चा गांव के रावण मुंडा का ढाई साल का बेटा मनोरंजन है. मनोरंजन की बहन मालती (05) और बड़ा भाई राजन (07) भी है. रावण मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालता है. कुछ दिनों पहले रावण की पत्नी ने आत्महत्या कर ली जिसके बाद रावण अकेले इन तीनों बच्चों की देखरेख कर रहा है.

भावुक कर देने वाला दृश्य

रावण मुंडा जब मजदूरी करने गया था, तीनों बच्चे अकेले थे. ऐसे में भोजन को तरसता ये बच्चा घर से बाहर निकल गया और वहां पहुंच गया जहां लोगों के फेंकी जूठी प्लेटें पड़ी थीं. प्लेटों में जूठा खाना देख भूख से विलखता बच्चा उन्हें चाटने लगा.

पढ़ेंः भारत-पाक बॉर्डर पर पहुंची प्यार में पागल ओडिशा की लड़की, बीएसएफ ने पकड़ा

इस दृश्य ने स्थानीय प्रशासन की पोल खोलने के लिए काफी है कि तमाम दावों के बावजूद लोगों तक योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.