सुंदरगढ़ (ओडिशा): खान खदान से भरपूर ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले से भूख की विकराल तस्वीर सामने आई है. भूख मिटाने के लिए एक मासूम बच्चा जूठा पत्तल चाट रहा है. यह शर्मसार करने वाला दृश्य कोइड़ा ब्लॉक के मालदा ग्राम पंचायत के गनुआ गांव का है.
ये बच्चा गांव के रावण मुंडा का ढाई साल का बेटा मनोरंजन है. मनोरंजन की बहन मालती (05) और बड़ा भाई राजन (07) भी है. रावण मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालता है. कुछ दिनों पहले रावण की पत्नी ने आत्महत्या कर ली जिसके बाद रावण अकेले इन तीनों बच्चों की देखरेख कर रहा है.
रावण मुंडा जब मजदूरी करने गया था, तीनों बच्चे अकेले थे. ऐसे में भोजन को तरसता ये बच्चा घर से बाहर निकल गया और वहां पहुंच गया जहां लोगों के फेंकी जूठी प्लेटें पड़ी थीं. प्लेटों में जूठा खाना देख भूख से विलखता बच्चा उन्हें चाटने लगा.
पढ़ेंः भारत-पाक बॉर्डर पर पहुंची प्यार में पागल ओडिशा की लड़की, बीएसएफ ने पकड़ा
इस दृश्य ने स्थानीय प्रशासन की पोल खोलने के लिए काफी है कि तमाम दावों के बावजूद लोगों तक योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच रहा है.