ETV Bharat / bharat

अमरोहा में दाल के भगोने में गिरने से मासूम की मौत, मुंडन संस्कार मातम में बदला

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक मुंडन संस्कार अचानक मातम में (Amroha mundan ceremony child died) बदल गया. दावत के लिए बनी दाल के गरम भगोने में गिरने से पांच साल के बच्चे की मौत हो गई. इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 8, 2022, 1:42 PM IST

Updated : Nov 8, 2022, 4:31 PM IST

अमरोहा: जिले के सैदनगली थाना क्षेत्र में एक मुंडन संस्कार में हादसा हो गया. दावत के लिए तैयार की गई दाल के गरम भगोने में पांच साल का बच्चा गिर गया, जिससे उसकी मौत (Child died in Amroha mundan ceremony) हो गई. इस घटना से परिजनों में चीख पुकार मच गई है.

यह घटना सैदनगली थाना क्षेत्र के करनपुर सुतारी गांव की है. भरत सिंह खड़गवंशी ने रविवार को अपने पांच साल के बेटे सुशील का गंगा घाट पर मुंडन संस्कार (Amroha mundan ceremony) करवाया था. इस खुशी के मौके पर उन्होंने दावत का कार्यक्रम रखा था. घर में खुशी का माहौल था. खाने के लिए दावत मनाई जा रही थी. इसी दौरान हलवाइयों ने दाल तैयार होने पर गर्म भगोने को कमरे के अंदर बेड के बराबर में रख दिया था.

दाल के भगोने में गिरा बच्चा मौत

पढ़ें- झांसी रेलवे स्टेशन के पास टूटा रेलवे ट्रैक, पटरी से उतरी मालगाड़ी

जिस बच्चे का मुंडन संस्कार हुआ था, वह खेलते हुए बेड पर चढ़ गया. इसी दौरान वह खेलते-खेलते दाल के गर्म भगोने में जा गिरा. इससे बच्चा बुरी तरह झुलस गया. आनन-फानन में परिजनों ने उसे नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. लेकिन, डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताते हुए बच्चे को मेरठ रेफर कर दिया था. जहां रास्ते में ले जाते समय 6 नंवबर की रात बच्चे की मौत (Child died after falling into vegetable pot Amroha) हो गई. मृतक पांच साल का सुशील तीन भाइयों में सबसे छोटा था. इस घटना से मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. वहीं, परिजनों ने बिना कानूनी कार्रवाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया.

पढ़ें- बागपत एसपी ने इंस्पेक्टर सहित पांच पुलिसकर्मियों को किया निलंबित, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

अमरोहा: जिले के सैदनगली थाना क्षेत्र में एक मुंडन संस्कार में हादसा हो गया. दावत के लिए तैयार की गई दाल के गरम भगोने में पांच साल का बच्चा गिर गया, जिससे उसकी मौत (Child died in Amroha mundan ceremony) हो गई. इस घटना से परिजनों में चीख पुकार मच गई है.

यह घटना सैदनगली थाना क्षेत्र के करनपुर सुतारी गांव की है. भरत सिंह खड़गवंशी ने रविवार को अपने पांच साल के बेटे सुशील का गंगा घाट पर मुंडन संस्कार (Amroha mundan ceremony) करवाया था. इस खुशी के मौके पर उन्होंने दावत का कार्यक्रम रखा था. घर में खुशी का माहौल था. खाने के लिए दावत मनाई जा रही थी. इसी दौरान हलवाइयों ने दाल तैयार होने पर गर्म भगोने को कमरे के अंदर बेड के बराबर में रख दिया था.

दाल के भगोने में गिरा बच्चा मौत

पढ़ें- झांसी रेलवे स्टेशन के पास टूटा रेलवे ट्रैक, पटरी से उतरी मालगाड़ी

जिस बच्चे का मुंडन संस्कार हुआ था, वह खेलते हुए बेड पर चढ़ गया. इसी दौरान वह खेलते-खेलते दाल के गर्म भगोने में जा गिरा. इससे बच्चा बुरी तरह झुलस गया. आनन-फानन में परिजनों ने उसे नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. लेकिन, डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताते हुए बच्चे को मेरठ रेफर कर दिया था. जहां रास्ते में ले जाते समय 6 नंवबर की रात बच्चे की मौत (Child died after falling into vegetable pot Amroha) हो गई. मृतक पांच साल का सुशील तीन भाइयों में सबसे छोटा था. इस घटना से मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. वहीं, परिजनों ने बिना कानूनी कार्रवाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया.

पढ़ें- बागपत एसपी ने इंस्पेक्टर सहित पांच पुलिसकर्मियों को किया निलंबित, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

Last Updated : Nov 8, 2022, 4:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.